Delhi Election : दिल्ली की जनता को रिझाने के लिए और अपने पक्ष में करने के लिए पार्टियों में होड़ मची हुई है। इस होड़ में कोई पार्टी किसी से कम नहीं है। इसी होड़ में आगे निकलने के लिए भाजपा की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र का पार्ट-3 जारी किया है। भाजपा की ओर से लगातार तीसरी बार कई बड़े ऐलान किए गए हैं। संकल्प पत्र को जारी करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह केवल कोरे वादे नहीं हैं, हम चुनाव को गंभीरता से लेते हैं। इस दौरान शाह ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 5 साल में हम दिल्ली की सभी समस्याओं का अंत करेंगे, हम दिल्ली की जनता से अपील करते हैं झूठ, फरेब की राजनीति को दंड दीजिए। एक भी गरीब कल्याण की योजना दिल्ली में बंद नहीं की जाएगी। बल्कि हम उसमें और सुविधाएं बढ़ाकर देंगे।
अगर यमुना में डुबकी नहीं लगा सकते हैं तो महाकुंभ में डुबकी लगाइए
शाह ने कहा कि दिल्ली में झूठ और फरेब की सरकार है, दिल्ली की जनता केजरीवाल से जवाब मांग रही है। आप वाले यह कहकर आए थे कि हम हम गाड़ी नहीं लेंगे, बंगला नहीं लेंगे, सुरक्षा नहीं लेंगे, लेकिन उन्होंने हर चीज वही किया जिसके लिए मना कर रहे थे, अब दिल्ली की जनता उनसे इस सबका जवाब मांग रही है। दिल्ली में बड़े-बड़े घोटाले हुए लेकिन हमने किसी शिक्षा मंत्री को घोटाला करते हुए नहीं देखा। उन्होंने कहा था कि 7 साल में यमुना को साफ कर दूंगा और दिल्ली वालों के सामने डुबकी लगाउंगा। मैं कहना चाहता हूं कि दिल्ली की जनता आपकी राह देख रही है कि आखिर आप यमुना में डुबकी कब लगाओगे। आप अगर यमुना में डुबकी नहीं लगा सकते हैं तो महाकुंभ में डुबकी लगा आइए। योगी ने केजरीवाल से गंगा यमुना में डुबकी लगाने की बात दो दिन पहले अपने संबोधन में दिल्ली में कहा था।
भाजपा के नए घोषणा पत्र में किए गए वादे
-1700 अनधिकृत कॉलोनियों को संपूर्ण मालिकाना हक देंगे।
-13000 सील दुकानों को दोबारा खोला जाएगा।
-शरणार्थी कॉलोनियों को भी मालिकाना हक देने का काम करेंगे।
-पाकिस्तान से आए हुए सभी शरणार्थियों को मालिकाना हक देंगे।
-दिल्ली के युवाओं को 50 हजार सरकारी नौकरियां देंगे।
-20 हजार करोड़ के निवेश के माध्यम से इंटीग्रेटेड पब्लिक नेटवर्क बनाएंगे।
-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यूपी और हरियाणा सरकार के साथ मिलकर कॉरिडोर बनाए।
-यमुना रिवर विकास फ्रंट बनाएंगे जो साबरमती के तरह होगा।
-13000 बसों को ई बस में कन्वर्ट करके दिल्ली को 100 प्रतिशत ई बस सेवा देंगे।
-ग्रीक वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड बनाएंगे।
-टेक्सटाइल वर्कर्स को भी हम वित्तीय लाभ देंगे, 10 लाख का बीमा और 5 लाख दुर्घटना बीमा देंगे।
दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर घोटाला हुआ
इन घोषणाओं के साथ अमित शाह ने आरोपों का जखीरा सा खोल दिया और आगे कहा कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर घोटाला किया गया। दिल्ली के अस्पतालों में बेड की संख्या डबल करने, 24 घंटे स्वच्छ जल, शुद्ध हवा देने का वादा भी आपने पूरा नहीं किया। करप्शन मुक्त करने का वादा किया था, लेकिन आपके जितने भी एमएलए, एमपी, आप और आपके मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में ही जेल गए। बेल को क्लीन चिट बताकर आप आरोपों से बच नहीं सकते हैं। आज पूरी दिल्ली की जनता कूड़े से परेशान है, दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का वादा भी किया था, लेकिन खिलाड़ी आज भी उसे खोज रहे हैं। इस तरह शाह ने आप पर आरोपों की बौछार करके उसे आइना दिखाने की कोशिश की है।
दिल्ली में कभी भी करप्शन का लेवल इतना नहीं हुआ
अमित शाह ने आप पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या लगातार कम हो रही है। दिल्ली में विश्व स्तरीय ड्रेनेज सिस्टम बनाने का ऐलान किया था, लेकिन जरा दिल्लीवालों को बता तो दो कि आखिर बना कहां है। दलित मुख्यमंत्री का भी वादा किया था, लेकिन 10 साल बाद भी ये वादा पूरा नहीं किया। दिल्ली में कभी भी करप्शन का लेवल इतना बड़ा नहीं हुआ जितना इनके शासन में हुआ। इस तरह अमित शाह ने अपने भाषण के माध्यम से आप के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। Delhi Election
ये झूठ और फरेब की पार्टी है
अमित शाह ने अपना हमलावर रुख जारी रखते हुए आप को कई मुद्दों पर घेरा। उन्होंने कहा कि शराब नीति बनाने में इन्होंने एक ही चीज को ध्यान में रखा कि उनकी आय कैसे बढ़ेगी। राशन कार्ड बांटने का घोटाला हुआ, डीटीसी बस का घोटाला हुआ, 500 करोड़ के पैनिक बटन लाए जो दिखाई नहीं पड़ते। 52 करोड़ रुपये का शीश महल बनाया, मोहल्ला क्लीनिक को घोटाले का जरिया बनाया। इनके पास दिल्ली के कूड़े को उठाने के लिए भी पैसे नहीं है। ये झूठ और फरेब की पार्टी है इसे आप सब को सबक सिखाना है। Delhi Election
केंद्र सरकार ने दिल्ली को रहने लायक बनाया
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि हमने 41 हजार करोड़ रुपये दिल्ली की अलग-अलग सड़कों के लिए खर्च किया। एक प्रकार से अगर दिल्ली में नरेंद्र मोदी जी और उनकी केंद्र सरकार काम नहीं करती तो शायद दिल्ली रहने लायक नहीं रहती। 2.5 लाख रेहड़ी पटरी वालों को लोन देने का काम किया। काम करना और वादे करना दोनों अलग-अलग बातें होती हैं। हम वादे भी करते हैं उसे पूरा भी करते हैं। आज अगर दिल्ली रहने लायक है तो उसे केंद्र की बीजेपी सरकार ने बनाया है। Delhi Election
गणतंत्र दिवस के मौके पर यात्रियों को DMRC का तोहफा, सुबह 3 बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।