Noida News : जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन


नवरात्रि के समय भारत के हर हिस्से में त्योहार की रौनक देखने को मिलती है। मां दुर्गा की नौ स्वरूपों की भक्ति के बीच रामलीला, दुर्गा पूजा और डांडिया नाइट जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पूरे जोश और भव्यता के साथ आयोजित किए जाते हैं। ये आयोजन सिर्फ धार्मिक भाव नहीं, बल्कि मस्ती, मनोरंजन और मेले की हलचल का भी हिस्सा होते हैं। दशहरे के दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों के दहन के साथ यह पर्व अपने चरम पर पहुँचता है। देश की राजधानी दिल्ली में भी रामलीला की झलक देखने लायक होती है। Delhi Famous Ramleela
शहर के अलग-अलग हिस्सों में सजे मंचों पर दर्शकों की भीड़ उमड़ती है, बड़े कलाकार अपने शानदार अभिनय से माहौल को जीवंत बना देते हैं, और आसपास के बाजारों में त्योहारी रौनक चारों ओर फैल जाती है। अगर आप इस नवरात्रि अपने परिवार या दोस्तों के साथ रामलीला का अनुभव करना चाहते हैं, तो दिल्ली में इन प्रमुख स्थानों की यात्रा आपके उत्सव को और यादगार बना सकती है। Delhi Famous Ramleela
दिल्ली में रामलीला मैदान अपनी भव्यता और परंपरा के लिए बेहद मशहूर है। यहां फिल्मी सितारे अपनी अदाकारी से रामलीला को जीवंत बना देते हैं, जबकि रंग-बिरंगी झांकियां दर्शकों का मन मोह लेती हैं। इस साल 22 सितंबर से रामलीला की शुरुआत हो चुकी है और दशहरे का भव्य उत्सव भी इसी मैदान में मनाया जाएगा। मेट्रो से आने वाले लोग नई दिल्ली स्टेशन पर उतरकर ऑटो या रिक्शा से आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, यहां झूलों की मस्ती और खरीदारी का आनंद भी लिया जा सकता है, जो पूरे परिवार के लिए इसे एक यादगार अनुभव बना देता है।
दिल्ली में लाल किला मैदान पर आयोजित लव-कुश रामलीला अपने भव्य मंच और शानदार प्रस्तुति के लिए बेहद प्रसिद्ध है। यहां बड़े फिल्मी और टीवी सितारे अलग-अलग किरदारों में जीवंत अभिनय करते हैं, जो दर्शकों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर देता है। इस बार पूनम पांडे मंदोदरी की भूमिका निभाते हुए मंच पर धमाल मचाएंगी। रामलीला का यह उत्सव 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, और इसके साथ ही रंग-बिरंगे मेले का आयोजन भी देखने को मिलेगा। आप चांदनी चौक या लाल किला मेट्रो स्टेशन पर उतरकर आसानी से यहां पहुंच सकते हैं और पूरे परिवार के साथ त्योहारी माहौल का आनंद ले सकते हैं।
दिल्ली के द्वारका सेक्टर 12 में आयोजित रामलीला भी खास आकर्षण का केंद्र है। यहां का मंच अपने जीवंत प्रदर्शन और पारंपरिक अंदाज के लिए जाना जाता है। आप परिवार या दोस्तों के साथ यहां आकर रंग-बिरंगे फूड स्टॉल्स और शॉपिंग का भी आनंद ले सकते हैं। मेट्रो से आने वाले लोग द्वारका सेक्टर 12 स्टेशन पर उतरकर ऑटो या रिक्शा से आसानी से मैदान तक पहुंच सकते हैं। द्वारका की रामलीला न सिर्फ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है, बल्कि यह त्योहारी माहौल को और जीवंत बना देती है। Delhi Famous Ramleela
दिल्ली के अशोक विहार में आयोजित रामलीला भी दर्शकों के लिए एक दिलचस्प अनुभव पेश करती है। हालांकि यह मैदान रामलीला मैदान या लव-कुश रामलीला जितना प्रसिद्ध नहीं है, फिर भी हर साल हजारों लोग यहां आने का मज़ा लेते हैं। आप कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन पर उतरकर ऑटो या रिक्शा से आसानी से इस स्थल तक पहुंच सकते हैं। शांत वातावरण और पारिवारिक माहौल के कारण यह रामलीला खासकर बच्चों और परिवार के लिए काफी आकर्षक साबित होती है। Delhi Famous Ramleela


Ghaziabad News : Procession taken out on the sacrifice day of Swami Shraddhanand[/caption]
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद कहते थे यदि आपकी परमपिता परमात्मा में पूर्ण श्रद्धा है तो भगवान आपके सारे कार्य पूर्ण करेंगे। समाज सेवी श्री सुभाष गर्ग ने कहा कि आज जो देश में इस्लामीकरण और ईसाईकरण द्वारा हिंदू जाति का धर्मांतरण हो रहा है,आर्य समाज को पुन: शुद्धि आन्दोलन चलाकर इसे रोकना होगा और केन्द्र सरकार को अवगत कराना होगा।
इस अवसर पर सर्वश्री श्रद्धानंद शर्मा,नरेश गोयल,केके यादव, डा.अजय अग्रवल (पूर्व सीएमओ) ने भी अपने विचार रखे। सभा का कुशल संचालन जिला गाजियाबाद आर्य केन्द्रीय सभा के प्रधान सत्यवीर चौधरी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से तेज पाल सिंह आर्य, चौ.मंगल सिंह, सुरेश गर्ग, सुरेश आर्य, यज्ञवीर चौहान, वी के धामा, त्रिलोक शास्त्री, शिल्पा गर्ग, आशा आर्या आदि उपस्थित रहे।
Ghaziabad News : Procession taken out on the sacrifice day of Swami Shraddhanand[/caption]
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद कहते थे यदि आपकी परमपिता परमात्मा में पूर्ण श्रद्धा है तो भगवान आपके सारे कार्य पूर्ण करेंगे। समाज सेवी श्री सुभाष गर्ग ने कहा कि आज जो देश में इस्लामीकरण और ईसाईकरण द्वारा हिंदू जाति का धर्मांतरण हो रहा है,आर्य समाज को पुन: शुद्धि आन्दोलन चलाकर इसे रोकना होगा और केन्द्र सरकार को अवगत कराना होगा।
इस अवसर पर सर्वश्री श्रद्धानंद शर्मा,नरेश गोयल,केके यादव, डा.अजय अग्रवल (पूर्व सीएमओ) ने भी अपने विचार रखे। सभा का कुशल संचालन जिला गाजियाबाद आर्य केन्द्रीय सभा के प्रधान सत्यवीर चौधरी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से तेज पाल सिंह आर्य, चौ.मंगल सिंह, सुरेश गर्ग, सुरेश आर्य, यज्ञवीर चौहान, वी के धामा, त्रिलोक शास्त्री, शिल्पा गर्ग, आशा आर्या आदि उपस्थित रहे।
