Site icon चेतना मंच

बेसहारा बुजुर्गों के लिए दिल्ली सरकार ने बनाया आलीशान ओल्ड एज होम

Delhi Government New Policy

Delhi Government New Policy

Delhi Government New Policy : दिल्ली के बेसहरा बुजुर्गों के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है। जिसके मुताबिक जल्द बेसहरा बुजुर्गों को दिल्ली में विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस पांचवां ओल्ड एज होम मिलने वाला है। सावित्री बाई फूले सीनियर सिटीजन होम नामक इस ओल्ड एज होम को जल्द ही बेसहारा बुजुर्गों को सौंप दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस ओल्ड एज होम में 96 बुजुर्गों के रहने की क्षमता है। जिसे औपचारिक रूप से संचालन के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंजूरी दे दी है। वहीं अब इसकी फाइल एलजी के पास भेजी गई है।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा ओल्ड एज होम

आपको बता दें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के दिशा-निर्देशन में समाज कल्याण विभाग की तरफ से पश्चिम विहार में यह पांचवां ओल्ड एज होम बनाया जा रहा है। सरकार ने इस ओल्ड एज होम में रहने वाले बेसहारा बुजुर्गों के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं का इंतजाम किया है। वहीं इस ओल्ड एज होम का नाम समाज कल्याण मंत्री ने सावित्री बाई फूले सीनियर सिटीजन होम दिया है।

सुविधाओं का रखा जाएगा खास ख्याल

बताया जा रहा है कि इस ओल्ड एज होम के निर्माण में बुजुर्गों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाएगा। इस होम में रहने वाले बुजुर्गों को निःशुल्क आवास, भोजन, कपड़े, बिस्तर की सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही, यहां बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए टीवी, रेडियो और किताबें भी रखी जाएंगी। बुजुर्गों के लिए इस नए ओल्ड एज होम में एक मनोरंज केंद्र भी रखा जाएगा। इसके अलावा, बुजुर्गों के स्वास्थ्य का भी यहां पर पूरा ध्यान रखा जाएगा। उनकी देखभाल के लिए डॉक्टर और फिजियोथेरेपी के साथ हर तरह की सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।

कैसे मिलेगा ओल्ड एज होम में प्रवेश ?

दिल्ली सरकार द्वारा बनाएं गए इस ओल्ड एज होम में प्रवेश स्वैच्छिक आधार पर दिया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति को कुछ दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों के साथ समाज कल्याण विभाग मुख्यालय में सामाजिक सुरक्षा शाखा के उप निदेशक को आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ आयु प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र, दिल्ली में निवास का प्रमाण-पत्र या अधिवास प्रमाण पत्र की कॉपी संलग्न करनी होगी। आवेदन देने के बाद अधीक्षक और कल्याण अधिकारी जल्द पात्रता के मूल्यांकन के लिए प्रक्रिया पूरी करेंगे, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आवेदक पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करता है या नहीं।

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version