Tuesday, 3 December 2024

बम धमकियों के बाद अब दिल्ली के इस इलाके में मिला संदिग्ध बैग, मचा हड़कंप

Delhi News : दिल्ली से एक डरा देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल दिल्ली की जान कही जाने वाले…

बम धमकियों के बाद अब दिल्ली के इस इलाके में मिला संदिग्ध बैग, मचा हड़कंप

Delhi News : दिल्ली से एक डरा देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल दिल्ली की जान कही जाने वाले कनॉट प्लेस से एक बूरी खबर सामने आई है। खबर है के दिल्ली के कनॉट प्लेस में लावारिस बैग मिला है। ये सूचना मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है।

Delhi News

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दिल्ली के कनॉट प्लेस के N ब्लॉक की है। शनिवार दोपहर बम की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गाए। दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं है कि आखिर ये बैग किसका है, और उसमें है क्या?

N ब्लॉक में मिला लावारिस बैग

खबरों के मुताबिक, शनिवार दोपहर बाद राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में लावारिस बैग मिला है। इस बैग के मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और सूचना पाते ही पुलिस ने इलाके को घेर लिया। इस मामले की जांच जारी है। ये लावारिस बैग सीपी के N ब्लॉक में मिला है। दमकल विभाग और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर मौजूद है। अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।

Delhi News

दिल्ली के 80 स्कूलों को मिली थी धमकी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी हफ्ते की शुरुआत में दिल्ली और नोएडा के 80 स्कूलों को एक धमकी भरा ईमेल आया था, जिसके बाद सनसनी मिल गई थी। दिल्ली में द्वारका के DPS, मयूर विहार के मदर मैरी और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल थे। धमकी भरा ईमेल मजहबी संगठन की ओर से भेजा गया था, जिसमें खतरनाक बातें लिखी थीं। Delhi News

अब पासपोर्ट बनवाना हुआ और भी आसान, बिना डॉक्यूमेंट ले जाए होगा काम

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post