Wednesday, 18 September 2024

Delhi News: बच्चा नहीं 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था युवक, हुई मौत

Delhi News : दिल्ली के केशोपुर में जल बोर्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरे युवक…

Delhi News: बच्चा नहीं 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था युवक, हुई मौत

Delhi News : दिल्ली के केशोपुर में जल बोर्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरे युवक को दोपहर 3 बजे बाहर निकाल लिया गया है। इस घटना के बारे दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि बोरवेल में गिरा युवक बाहर निकालने के बाद मृत पाया गया है। फिलहाल उसके पहचान करने की कोशिश की जा रही है।  जबतक युवक बाहर नहीं आया था, तब तक यह संशय बना हुआ था कि आखिर बोरवेल में अंदर है कौन है युवक या कोई मासूम बच्चा…

आतिशी मार्लेना ने दी घटना की जानकारी

आपको बता दें कि इस मामले में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने TWEET कर जानकारी दी है। उन्होंने X पर अपने हैंडल से लिखा है कि ‘बोरवेल फंसे व्यक्ति की मौत चुकी है।बहुत दुख के साथ यह ख़बर साझा कर रही हूं कि जो पुरुष बोरवेल में गिरे थे, उन्हें रेस्क्यू टीम ने मृत पाया गया है। ईश्वर अपने श्री चरणों में उन्हें स्थान दे। प्रथम सूचना के मुताबिक मृत व्यक्ति 30 साल के आस पास की उम्र के पुरुष थे। वे बोरेवेल के कमरे में कैसे घुसे, बोरेवेल के अंदर कैसे गिरे – इसकी जांच पुलिस द्वारा की जाएगी। मैं NDRF की टीम का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने कई घण्टों से रेस्क्यू ऑपरेशन में हर तरीका के सभंव प्रयास को किया गया।

रेस्क्यू के बाद मृत पाया गया शख्स

बता दें कि केशोपुर बोरवेल में एक व्यक्ति के गिरने के बाद से ताबड़तोड़ रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। मौके पर एनडीआरएफ के साथ-साथ स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम, एम्बुलेंस और ऐसी आपदा के वक्त सेवाएं देने वाली अन्य संस्थाएं भी मौजूद रही। जब तक शख्स को बोरवेल से नहीं निकाला गया, तक तक उसकी पहचान को लेकर संशय बना रहा। बाहर निकालने के बाद शख्स मृत पाया गया।

अंदर फंसे शख्स को लेकर बना रहा कन्फ्यूजन

इस घटना पर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे। कोई अंदर फंसे पीड़ित को युवक बता रहा था, तो कोई किशोर या फिर बच्चा। वहीं दूसरी तरफ दूर-दराज इलाके के वैसे परिवार जिनके घर से कोई सदस्य लापता हो गए थे, वे इस उम्मीद में यहां पहुंचे हुए थे कि शायद उनका खोया परिजन अंदर गिरा हो। बोरवेल से शख्स को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी रहा।

Delhi News

गुमशुदा परिजन की खोज में पहुंच गए कुछ परिवार

वहीं आसपास के इलाके के वैसे परिवार जिनके घर का बच्चा या बड़ा मिसिंग है, वेलोग एक उम्मीद में यहां पर आ पहुंचे थे। मौके पर मौजूद दो ऐसे परिवार इंतजार कर रहे थे, जिनके घर का सदस्य गायब है और जब उन्होंने टीवी पर यह खबर देखी, तो एक उम्मीद में यहां चले आए। एक परिवार ख्याला इलाके से आया है। इनके परिवार का 9 साल का बच्चा पिछले आठ दिनों से गायब है। Delhi News

जानें, कैसे वॉट्सऐप से ऑनलाइन खरीद सकते है FasTag…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1