Site icon चेतना मंच

दिल्ली मेट्रो में फिर दिखे कलेशी अंकल, सीट के लिए की महाभारत

Delhi News

Delhi News

Delhi News : दिल्ली मेट्रो में आए दिन कोई न कोई कालेश करता हुए नजर आता है। इसी को लेकर डीएमआरसी चेतवानी दी थी। लेकिन इसका असर जनता पर कहा पड़ेगा। क्योंकि दिल्ली मेट्रो में नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। कोई मेट्रो में अश्लीलता वाली वीडियो बना रहा है, तो कोई फालतू हरकतें करता दिखा रहा है। कई बार तो सीट को लेकर तगड़ा घमासान हो जाता है। दिल्ली मेट्रो का ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है।

दिल्ली मेट्रो में हुआ झगड़ा

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स और बुजुर्ग सीट को लेकर आपस में भीड़ते नजर आ रहे है। जिसके बाद बुजुर्ग गुस्से में आग बबूला होते हुए दिखे। वीडियो में आप सुन सकते है कैसे युवक कहता है कि तुम काहे पकर- पकर कर रहे हो, तुम हो क्या? इसपर युवक कहता है- मैं तो एक तिनका हूं लेकिन ये तिनका तुम्हें परेशान कर देगा, जिसके बाद गुस्से में बुजुर्ग शख्स पांव से जूता निकालकर मारने के इशारा करता है तो युवक कहता है- ऐसा है अंकल रातभर थाने में बैठाकर रखूंगा।

Delhi News

इसके बाद बुजुर्ग लड़ने के लिए खड़ा हो जाता है और फिर कहता है – तू मुझे थाने में बैठा कर रखेगा? तुझे में थाने में डाल दूंगा। इस दौरान दोनों के बीच बहुत ही बहस और गाली गलौच होने लगती है। दोनों को कुछ लोग झगड़ा करते हुए रोकते भी नजर आता है। लेकिन वह रुकने का नाम नहीं लेते।

वीडियो हुआ वायरल

दऱअसल दिल्ली मेट्रो में हुए इस झगड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर @gharkakalesh नाम की आईडी से शयर किया गया है। जिसके बाद लोगों ने इसपर बहुत कमेंट किए है।

इससे पहले भी आ चुके है मामले

खबरों के मुताबिक कि दिल्ली मेट्रो में झगड़ा का ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई केस सामने आए है। लास्ट वीक वायरल हुए एक वीडियो में दो महिलाओं के बीच सीट को लेकर बहस हो गई थी। ये बहस इतनी बढ़ी की मार कुटाई तक नौबत आ गई थी। एक ने दूसरी को बहस के बीच धक्का दिया तो उसने जवाब में पहली लड़की के सिर पर थप्पड़ जड़ा और टांग अड़ाकर गिराने की कोशिश की। वीडियो में अजीब ये है कि दोनों में से किसी को भी पास खड़ी भीड़ रोकने की कोशिश नहीं कर रही बल्कि सभी लोग उनका वीडियो बना रहे हैं। और झगड़े का मजा ले रहे है। Delhi News

शानदार फीचर्स फीचर के साथ लॉन्च हुआ Motorola का ये नया फोन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version