Site icon चेतना मंच

पूर्वी दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग, 7 नवजातों की मौत

Delhi News

Delhi News

Delhi News : दिल्ली के पूर्वी इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में शानिवार देर रात एक शिशु देखभाल केंद्र में भीषण आग लगने से 7 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई है। देर रात 12 बच्चों को केंद्र से रेस्कयू किया गया। जिनमें से 7 बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं अन्य 5 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कर रखा है, जिनमें से एक बच्चा फिलहाल वेंटीलेपर पर रखा गया है।

क्या था पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात 11:30 बजे करीब पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार क्षेत्र के ब्लॉक बी, आईटीआई के नजदीक स्थित बेबी केयर सेंटर में अचानकर आग लग गई। जिसके बाद इस घटना की जानकारी दिल्ली दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की 9 गाड़ियों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया।

12 नवजात शिशुओं को किया रेस्कयू

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी दिल्ली स्थित इस इमारत से 12 नवजात शिशुओं को रेस्क्यू किया गया। यह घटना उस दिन हुई है । वहीं पूर्वी दिल्ली, विवेक विहार बेबी केयर सेंटर में आग लगने पर डीसीपी शाहदरा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अस्पताल के मालिक नवीन किची, जो भरोन एन्क्लेव, पश्चिम विहार में रहते हैं उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Delhi News

आग लगने के कारणों का नहीं चला पता

मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली फायर विभाग ने बताया कि पूर्वी दिल्ली स्थित बेबी केयर सेंटर 120 गज की बिल्डिंग में बना था। फर्स्ट फ्लोर से 12 बच्चों को रेस्क्यू कराया गया था, जिसमें से 7 बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, वहीं 5 बच्चें अभी भर्ती हैं। एक बच्चा जो ICU में था उसने आज सुबह दम तोड़ दिया। आग लगने के पीछे की वजहों का फिलाहला पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि दमकल विभाग के 16 वाहन रात को मौके पर पहुंचे और करीब 50 मिनट के बाद पूर्वी दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में लगी आग पर काबू पा लिया गया।

9 बजे तक दिल्ली में 8.94 प्रतिशत हुआ मतदान,राहुल और सोनिया ने डाला वोट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version