Site icon चेतना मंच

अब बीजेपी CM आतिशी की गिरफ्तारी के चक्कर में

Delhi News

Delhi News

Delhi News : दिल्ली में बीजेपी ने केवल आप सरकार को डिस्टर्ब करने का काम ही किया। यह बात अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हंै कि पिछले 10 साल में बीजेपी ने दिल्ली के लोगों के खिलाफ कितने षड्यंत्र किए। आप की सरकार को जिस भी तरीके से परेशान कर सकते थे किया। केजरीवाल ने कहा, हमने जनता का कोई काम रुकने नहीं दिया, सारे काम किए। जब भाजपा वाले अपने षड्यंत्र में फेल हो गए तो आप नेताओं को बिना सबूत के आरोप लगा लगाकर जेल भेजा। बीजेपी को दिख रहा है कि वो हार रही है, अभी आगे इतिहास में सबसे बड़ी हार होगी भाजपा की। भाजपा दिल्ली की सीएम आतिशी को फर्जी केस बनाकर गिरफ्तार करवाने की साजिश में लगी हुई है। भाजपा कुछ भी करले लेकिन आप सरकार दिल्ली की जनता की भलाई का काम करती ही रहेगी।

बीजेपी ने दस साल में दिल्ली के लिए कोई काम नहीं किया

बीजेपी अगर चाहती तो केंद्र की सत्ता पर दसियों साल राज करने के दौरान दिल्ली की जनता के लिए तमाम काम कर सकती थी। उसने सत्ता में आने के बाद से अभी तक कोई काम दिल्ली के लोगों के लिए नहीं किया। उनके पास कोई नेरेटिव नहीं है, उनके पास कोई चेहरा नहीं है। उन्होंने दस सालों में केवल आप सरकार के कामों में बाधा डाला है। इसके लिए उसने प्रशासनिक अधिकारियों को भी गलत करने के लिए बाध्य किया। देश भर की जनता देख रही थी कि आप सरकार के कामों में किस तरह से बीजेपी ने बाधा पहुंचाई। फिर भी आम आदमी पार्टी पॉजिटिव कैंपेन कर रही है, हमने हॉस्पिटल अच्छे किए, बिजली फ्री की, बस यात्रा फ्री की, ये सब करने के बाद हम कह रहे हैं हमें वोट दे दिल्ली की जनता। बीजेपी कुछ भी कर के दिल्ली की सीएम आतिशी को फर्जी केस बनाकर गिरफ्तार करवाने की फिराक में लगी हुई है। उसने ऊपर से एजेंसियों को बोला हुआ है, लेकिन अंत में सत्य की ही जीत होती है।

आप सरकार दिल्ली की जनता को ये लाभ देगी

आप सरकार आने वाले समय में बुजुर्ग का फ्री इलाज कराएगी, चुनाव जीतने के बाद इसको लागू करेंगे, अभी महिलाओं को 1 हजार देना कैबिनेट ने पास किया है, मैने ऐलान किया कि चुनाव जीतने के बाद 2100 रुपये देंगे। संजीवनी योजना की भी घोषणा की है। बीजेपी इससे बौखला गई है, ईडी सीबीआइ, इनकम टैक्स की मीटिंग हुई है, कुछ भी कर के मुझे और दिल्ली की सीएम आतिशी को फर्जी केस बनकर गिरफ्तार किया जाए। उसने ऊपर से एजेंसियों को बोल दिया है। Delhi News

अब सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने की साजिश

आगे आप देखेंगे कि चुनाव के पहले पहले आप नेताओं पर रेड भी होगी, चुनाव से डिस्ट्रैक्ट करने के लिए। ट्रांसपोर्ट विभाग में आतिशी के खिलाफ मामला तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। सीएम आतिशी ने कहा कि हमें पुख्ता खबर मिली है, ट्रांसपोर्ट विभाग से संबंधित मेरे ऊपर फर्जी केस करने की तैयारी की जा रही है, बस यात्रा फ्री को लेकर। मुझे न्याय व्यवस्था पर भरोसा है, कोई भी फर्जी केस होगा तो सच्चाई की जीत होगी। सीएम आतिशी को जो नोटिस जारी हुए हैं वो गलत हैं झूठे हैं, बीजेपी ने दबाव बनाकर यह छपवाए हंै,। जो अफसर इस साजिश में शामिल हैं उनके खिलाफ पुलिस कारवाई होगी। यह अरविंद केजरीवाल की गारंटी है, सरकार बनने के बाद, उन अफसर पर सख्त करवाई होगी। बीजेपी ने अफसरों पर दबाव बनाकर उन्हें आप सरकार के खिलाफ काम करने के लिए तैयार किया है। Delhi News

योजना को हाथों हाथ लिया जनता ने

भले ही बीजेपी आप सरकार की महिला सम्मान और संजीवनी योजना पर विवाद पैदा कर रही है। क्योंकि उसे दिल्ली की जनता के लिए कोई अच्छा काम तो करना ही नहीं है। जबकि जबसे आप सरकार यह योजना लेकर आई है, अब तक करीब 13 लाख महिलाओं ने महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्टर करवाया है। इसके अलावा अब तक करीब डेढ़ लाख बुजुर्गों ने संजीवनी योजना के लिए भी रजिस्टर करवाया है। जबकि भाजपा के दवाब के कारण आम आदमी पार्टी (आप) की महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर दिल्ली सरकार के दो विभाग ने सवाल उठाए हैं। और इसके लिए शुरू किए गए पंजीकरण को अवैध बताया है। इसके बाद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर इस योजना में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए हमला बोला है।

AC बसों में सफर करने वालों की आई मौज, योगी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version