Noida News : सांसद ने जैन मुनि कमल कुमार के किए दर्शन

WhatsA
Noida News: MP visited Jain monk Kamal Kumar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 May 2023 05:10 PM
bookmark
Noida News : जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्म संघ के महा तपस्वी आचार्य महाश्रमण के सुशिष्य मुनि कमल कुमार अपने दो अन्य सहवर्ती संतो मुनि अमन कुमार और मुनि नमी कुमार के साथ नोएडा पधारे।

Hyderabad : सेना के हेलीकॉप्टर की दुघर्टना में तकनीशियन की मौत दुखद : केटीआर

Noida News :

मुनि श्री नोएडा के सेक्टर 71,सेक्टर 23 से विचरण करते हुए सेक्टर-19 स्थित नाहटा सदन में मोती लाल,सुरेन्द्र सिंह,सिद्धार्थ नाहटा के यहां पधारे।  सेक्टर-19 में गौतमबुद्घनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. महेश शर्मा ने मुनि श्री के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। आचार्य महाश्रमण के महातपस्वी मुनि कमल कुमार 44 वर्षों से एक दिन खाना और एक दिन उपवास की तपस्या में लीन है। वहीं एक और संत मुनि नमी कुमार के मास खमण की तपस्या का इग्यारहवें दिन की तपस्या गतिमान है ! मुनि श्री का सेक्टर 19 में प्रवचन हुआ जिसमे मुनि कमल कुमार ने फरमाया कि अनुशासन सबसे बड़ी बात है अनुशासन बनाए रखने के लिए मनुष्य को जितना सरल,मुलायम होना चाहिए उतना कठोर भी होना जरूरी है ! उन्होंने फरमाया कि कठोर होने का यह मतलब नहीं की थपड़ मारे, कान पकड़े,डांटे,बुरा भला करे बल्कि नजर हटलेना,बात ना कर अहसास दिलाना भी कठोरता का परिचायक है। इन सब से अनुशासन बनाया रखा जा सकता है। [caption id="attachment_86875" align="aligncenter" width="1280"]Noida News: MP visited Jain monk Kamal Kumar Noida News: MP visited Jain monk Kamal Kumar[/caption]
अगली खबर पढ़ें

Delhi MCD: महापौर ने किया दुबारा सदस्य चुने जाने वाली याचिका का विरोध

34 2
Delhi MCD News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 May 2023 03:15 AM
bookmark

Delhi MCD News: नई दिल्ली। दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थाई समिति में छह सदस्यों के दोबारा चुने जाने को चुनौती देने वाली भाजपा पार्षदों की अर्जी का बृहस्पतिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में विरोध किया और कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर यह फैसला लिया गया था।

Delhi MCD News

महापौर एवं निर्वाचन अधिकारी ओबेरॉय की ओर पेश वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा ने कहा कि उनके मुवक्किल ने सदन में हंगामे के मद्देनजर दोबारा चुनाव का आदेश दिया था और अदालत को मौजूदा अर्जी पर विचार नहीं करना चाहिए क्योंकि चुनाव प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है।

मेहरा ने न्यायमूर्ति पुरुषेंद्र कुमार कौरव के समक्ष दलील दी, “निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि सबकुछ उलट-पुलट हो गया था। पूरी तरह से हंगामा मच गया था। चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होने चाहिए थे, इसलिए मैंने पुन: चुनाव का निर्देश दिया था।”

महापौर ने 24 फरवरी को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव के लिए 27 फरवरी को सुबह 11 बजे नए सिरे से मतदान की घोषणा की थी।

कमलजीत सहरावत और शिखा रॉय की याचिकाओं पर उच्च न्यायालय ने 25 फरवरी को पुन: चुनाव पर रोक लगा दी थी। एक याचिकाकर्ता का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता जयंत मेहता ने कहा कि चुनाव पूरा हो जाने के बाद, निर्वाचन अधिकारी के पास "परिणाम घोषित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता" और वह उसकी घोषणा करने से इनकार नहीं कर सकता। उनके पास दोबारा चुनाव कराने का कोई अधिकारी नहीं है।

Manipur Violence: गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा प्रभावित मणिपुर के पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News :आरटीई योजना के तहत गरीब बच्चों की शिक्षा का सपना होगा साकार

WhatsApp Image 2023 05 04 at 12.50.13 PM
Greater Noida News :The dream of education of poor children will come true under RTE scheme
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 May 2023 07:01 PM
bookmark
  Greater Noida News : शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गरीब बच्चों के निजी स्कूलों में दाखिले कराने को लेकर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते डीएम द्वारा आरटीई योजना के तहत गरीब बच्चों के दाखिले को लेकर स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य के साथ बैठक की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक का संचालन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने किया। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत स्कूल प्रबंधक द्वारा चिन्हित बच्चों के दाखिले देने पर आनाकानी करने वाले स्कूलों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Greater Noida News :

  योगी आदित्यनाथ के हृदय से जुड़ी हुई है योजना अपर जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा की सभी स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्य के द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत चयनित बच्चों का अपने स्कूलों में दाखिला लेने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बढ़ती जाए। उन्होंने कहा कि यह माननीय मुख्यमंत्री के हृदय से जुड़ी हुई योजना है और उनकी स्पष्ट मंशा है कि कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित ना रहे। इसलिए योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत अपने स्कूलों में पात्र बच्चों के दाखिला करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। आवेदन की समस्याओं के लिए जमा करनी होगी रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी ने कहा की शिक्षा विभाग के द्वारा लाॅटरी के माध्यम से जिन गरीब बच्चों की सूची स्कूलों को दी गई है, उनका प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करते हुए दाखिले करना सुनिश्चित किया जाएं। यदि उनके आवेदन में किसी भी प्रकार की कोई कमी नजर आती है, तो उसका निस्तारण कराने के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को जमा करें। ताकि उस प्रकरण की जांच करते हुए उस पर जल्द से जल्द निर्णय लिया जा सके। दाखिला ना देने पर स्कूल के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई उन्होंने कहा कि किसी भी निजी स्कूलों के प्रबंधकों के द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों को दाखिला देने में कोई भी लापरवाही ना बरती।  कोई भी ऐसा प्रकरण जिला प्रशासन के संज्ञान में आता है तो संबंधित स्कूल के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही मान्यता रद्द करने की कार्रवाई भी की जा सकती है।

Noida News: चेतना मंच के खुलासे का हुआ बड़ा असर, ठगों के गिरोह पर लगा गैंगस्टर एक्ट