Greater Noida News : लाखों लोगों को चूना लगाकर मौज ले रहा बिल्डर

WhatsApp Image 2023 05 04 at 10.33.50 AM
Greater Noida News : Residents sitting on indefinite strike during heavy rains
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 May 2023 04:08 PM
bookmark
Greater Noida News : अमन भाटी Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा स्थित सुपरटेक इको विलेज वन के निवासी लगातार 12 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। निवासियों के द्वारा सोसायटी के गेट पर लगाया गया है। बारिश भी निवासियों को नहीं हटा पाई। कल पूरे दिन हुई बारिश के दौरान भी निवासी प्रदर्शन स्थल से हिले नहीं और वही जमकर नारेबाजी करते रहे। निवासियों द्वारा जब तक समस्याओं का हल नहीं हो जाता तब तक आंधी आया तूफान रुकेंगे नहीं धरने पर बैठने का निर्णय लिया गया है। निवासियों द्वारा लगातार सुपरटेक चोर है, बिल्डर और मेंटेनेंस विभाग के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं।

Greater Noida News :

  12 दिन जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक इकोविलेज वन में निवासी लगातार 11 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। आज 12 दिन भी निवासियों का प्रदर्शन जारी रहा। कल पूरे दिन भारी बारिश के दौरान भी निवासियों का हौसला झुका नहीं। निवासियों ने बारिश में भीगते हुए सुपरटेक बिल्डर मेंटेनेंस विभाग और नेताओं के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। निवासियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक वह अनिश्चितकालीन धरने से हटेंगे नहीं फिर चाहे आंधी आए तूफान। "आंधी आया तूफान अब हम पीछे हटेंगे नहीं" सोसायटी के रहने वाले सुमित सक्सेना ने बताया कि चाहे आंधी आया तूफान अब हम धरने से हटेंगे नहीं। हमारे साथियों द्वारा लगातार 11 दिन से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन अभी तक ना तो हमारी मांगों पर कार्रवाई हुई और ना ही कोई नेता हमारी समस्याएं सुनने के लिए आया है। निवासियों का कहना है कि वह अपना घर होते हुए भी आज भारी बारिश के दौरान सड़क पर बैठे हुए हैं। लोगों का हक मारकर मौज ले रहा बिल्डर मिहिर गौतम ने बताया कि जिस उम्र में आराम करना चाहिए, उस उम्र में बुज़ुर्ग घर ख़रीदार धरना के लिए लगाए टेंट में पानी ना घुस जाए, उसे बचाने की कोशिश करते हुए। क्या ग्रेटर नोएडा वेस्ट के घर ख़रीदारों को कभी इंसाफ़ मिलेगा या चुनाव के वक्त फिर वादे मिलेंगे? सैकड़ों बिल्डरों ने लाखों लोगों को चुना लगाया वो मौज कर रहे हैं। और निवासी अपने हक के लिए धरने पर बैठे हुए हैं। यह है निवासियों की समस्याएं 1. सोसाइटी के सभी दीर्घलंबित और अधूरे कामों को तुरंत पूरा किया जाए। 2. सोसाइटी में पूरी सुरक्षा और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए। 3. एनपीसीएल के रेट में सस्ती बिजली किलोवाट वृद्धि का विकल्प दो। 4. रस्ते में खुली पार्किंग से रिजर्व पार्किंग का विकल्प दिया जाए 5. सभी फ्लैटों के ओसी और रजिस्ट्री दी जाए 6. साथ ही जब तक सोसाइटी में अधूरे काम पूर्ण नहीं हो जाते तब तक अल्बेरिया टावर और गार्डन होम्स टावर के बनाने पर रोक लगाई जाए। 7. सोसायटी के नक्शे में दिए सभी क्लब का जल्द से जल्द बनाए जाए। 8. सोसाइटी की सिक्योरिटी व्यवस्था दुरुस्त हो।
अगली खबर पढ़ें

sex scandal: दिल्ली मेट्रो में बनी ब्लू फिल्म, आरोपियों की तलाश में जुटी 16 थानों की पुलिस

37 2
sex scandal
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 May 2023 01:41 AM
bookmark

sex scandal: दिल्ली: सोशल मीडिया पर दो अश्लील वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें पुरुष एक सार्वजनिक स्थान पर यौन गतिविधियों में शामिल देखा जा सकता हैं। वीडियो दिल्ली मेट्रो का होने का दावा किया जा रहा है। शेयर की गई 0.04 सेकंड की पहली क्लिप में, मेट्रो ट्रेन के अंदर एक आदमी को अपने घुटनों के बल बैठा कर (Oral sex) ओरल सेक्स करते हुए देखा जा सकता है। दोनों को एक ट्रेन के दरवाजे के पास देखा जा सकता है। हालांकि, यह पक्का नहीं किया जा सकता है कि यह दिल्ली मेट्रो थी या कहीं और की। दरवाजे के शीशे के पीछे बदलती रोशनी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रेन चल रही थी।

sex scandal

वहीं 0.15 सेकंड की दूसरी क्लिप में, मेट्रो ट्रेन के अंदर एक सीट पर बैठे एक व्यक्ति को अपने फोन पर कुछ देखते हुए हस्तमैथुन करते देखा जा सकता है। इस शख्स के बगल में बैठा एक जोड़ा उठकर चला जाता है लेकिन वह बेफिक्र होकर इस काम में लगा रहता है। आदमी के सामने बैठे एक अन्य आदमी ने अपने फोन पर वीडियो शूट किया होगा।

दूसरा वीडियो निश्चित रूप से दिल्ली मेट्रो का है क्योंकि सीट के ऊपर हरे साइनेज पर हिंदी लिखा हुआ देखा जा सकता है, जो शायद कहता है कि सीट बूढ़े या शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए आरक्षित है। इसके अलावा, जब कैमरा एक पल के लिए दाईं ओर घूमता है, तो मेट्रो कोच के अंदर डिजिटल स्क्रीन पर 'दिल्ली कैंट' शब्द देखा जा सकता है, जिसका अर्थ है कि ट्रेन का अगला स्टेशन दिल्ली कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन है। इसलिए, यह दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर मेट्रो ट्रेन है।

विशेष रूप से, सार्वजनिक स्थानों पर ऐसी शर्मनाक हरकतें असामान्य नहीं हैं। इस साल जनवरी में, एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बिहार निवासी जाकिर नाम के एक व्यक्ति को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के मार्शल द्वारा दिल्ली में एक बस में एक महिला यात्री पर कथित तौर पर अपना गुप्तांग दिखाने के बाद पकड़ा गया था।

16 थानों के 200 पुलिसकर्मी लगाए गए

मेट्रो में अश्लील हरकत के वीडियो के सामने आने के बाद मामले को सुलझाने के लिए दिल्ली मेट्रो के तमाम 16 थानों की पुलिस जुटी है। इस मैराथन जांच में मेट्रो पुलिस के करीब 200 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। जो दिन-रात तफ्तीश करते हुए आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में लगे हैं। अभी तक पुलिस को यह तो पता लगा है कि यह वीडियो मेट्रो की पिंक लाइन पर दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस से दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के बीच बनाया गया लग रहा है। लेकिन, पुलिस को यह पता नहीं लग पा रहा है कि यह वीडियो किस दिन का है? इस गुत्थी को सुलझाने के लिए मेट्रो पुलिस ने लोगों से भी मदद मांगी है।

Uttrakhand News: पत्नी पर रौब जमाने के लिए युवक ने रेस्टोरेंट में की हवाई फायरिंग, मची अफरा-तफरी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करना युवक को पड़ा भारी

WhatsApp Image 2023 05 03 at 3.06.03 PM e1683106754950
Greater Noida News : Indecent behavior in the intoxication of alcohol cost the young man heavily
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:49 AM
bookmark
   अमन भाटी Greater Noida News :  शहर में आए दिन दबंगों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर रोक लगाने के लिए विभिन्न अभियान और सख्त कार्रवाई की जा रही है। ऐसे ही एक मामला दादरी क्षेत्र के कोट गांव में सामने आया है। जहां एक युवक द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न और ग्राम पंचायत सचिव के साथ अभद्र व्यवहार करना युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Greater Noida News :

  ग्राम सचिव को दी बाद में देख लेने की धमकी दादरी क्षेत्र के कोट गांव में युवक इन्दर द्वारा नशे की हालत मे ग्राम कोट कार्यालय मे आकर गांव के कार्यो के सम्बन्ध मे बात करने लगा। जब ग्राम सचिव ने कहा कि आप नशे मे हो बाद मे आकर बात करना तो आरोपी इन्दर के द्वारा ग्राम सचिव के साथ अभद्र किया गया। आरोपी द्वारा ग्राम सचिव को देख लेने की धमकी दी गयी तथा सरकारी कार्याे मे बाधा डाली गयी । ग्राम सचिव के समझाने पर भी नहीं माना आरोपी ग्राम सचिव के बार-बार समझाने पर भी आरोपी नहीं माना और बदतमीजी करने लगा। जिसके बाद ग्राम सचिव ने मामले की शिकायत पुलिस से की। इन्दर पुत्र दयाराम मूल रूप से कोट गांव का रहने वाला है। आरोपी द्वारा अभद्र व्यवहार शराब के नशे में किया गया था। पुलिस ने आरोपी को कोट गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस का बयान थाना दादरी पुलिस ने बताया कि ग्राम सचिव की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी इन्दर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले में जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Heybike Ranger S Launch : दमदार फीचर्स से लैस जल्द ही मार्केट में भी उपलब्ध होगी।