Delhi News: दिल्ली में भाजपा ने 'जहां झुग्गी वहां मकान' का किया वायदा

Delhi News: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में होने वाले नगर निगम के चुनाव के लिए इस बार उन लोगों को टारगेट किया है, जो झुग्गी झोपड़ी में रहकर अपना जीवनयापन करते हैं। नगर निगम चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने 'जहां झुग्गी वहां मकान' का वायदा किया है। भाजपा नेता आदेश गुप्ता और मनोज तिवारी ने कहा कि हर झुग्गी झोपड़ी वाले को घर दिया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली के लोगों को साफ सुथरा और हर घर पानी दिया जाना उनकी प्राथमिकता है।
Delhi News
गुरुवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केजरीवाल नहीं चाहते कि दिल्ली के हर घर को नल से साफ पानी मिले। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है। केजरीवाल सरकार की टैंकर माफियाओं से सांठगांठ है, इसलिए वर्तमान दिल्ली सरकार हर घर को नल से पानी देने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है, लेकिन निगम चुनाव के बाद जहां पर भाजपा के बोर्ड का गठन होगा, वहां पर हर घर को नल से पानी दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली भाजपा हर झुग्गीवासी को घर देने का वचन करती है। इसके लिए दिल्ली के हर झुग्गीवासी से एक वचन पत्र भरवाएंगे और सभी को जहां झुग्गी, वहीं मकान के तहत मकान देंगे। इस दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को कई गारंटी दी थी, लेकिन आजतक वो गारंटी पूरी नहीं हुईं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को गैस चेंबर बनकर रख दिया है।
आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी है। प्रत्याशी 7 से 14 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 19 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। मतदान चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी।
यह भी पढ़े -Greater Noida News : दंपत्ति ने फांसी पर लटककर दी जान , आर्थिक तंगी व कर्ज से थे परेशान
देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।Delhi News: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में होने वाले नगर निगम के चुनाव के लिए इस बार उन लोगों को टारगेट किया है, जो झुग्गी झोपड़ी में रहकर अपना जीवनयापन करते हैं। नगर निगम चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने 'जहां झुग्गी वहां मकान' का वायदा किया है। भाजपा नेता आदेश गुप्ता और मनोज तिवारी ने कहा कि हर झुग्गी झोपड़ी वाले को घर दिया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली के लोगों को साफ सुथरा और हर घर पानी दिया जाना उनकी प्राथमिकता है।
Delhi News
गुरुवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केजरीवाल नहीं चाहते कि दिल्ली के हर घर को नल से साफ पानी मिले। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है। केजरीवाल सरकार की टैंकर माफियाओं से सांठगांठ है, इसलिए वर्तमान दिल्ली सरकार हर घर को नल से पानी देने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है, लेकिन निगम चुनाव के बाद जहां पर भाजपा के बोर्ड का गठन होगा, वहां पर हर घर को नल से पानी दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली भाजपा हर झुग्गीवासी को घर देने का वचन करती है। इसके लिए दिल्ली के हर झुग्गीवासी से एक वचन पत्र भरवाएंगे और सभी को जहां झुग्गी, वहीं मकान के तहत मकान देंगे। इस दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को कई गारंटी दी थी, लेकिन आजतक वो गारंटी पूरी नहीं हुईं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को गैस चेंबर बनकर रख दिया है।
आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी है। प्रत्याशी 7 से 14 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 19 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। मतदान चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी।
यह भी पढ़े -




