Land Scam : एक लाख करोड़ से भी अधिक के घोटाले हुए हैं ग्रेटर नोएडा में, तुस्याना तो बस नमूना है

Land Scam
Greater noida Land Scam
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:33 PM
bookmark
Land Scam : ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित तुस्याना गांव में उजागर हुआ भूमि घोटाला तो मात्र एक नमूना है। यदि वास्तव में गंभीर जांच हो जाए तो अकेले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में 1 लाख करोड़ रूपये से अधिक के भूमि घोटाले उजागर होंगे। यह दावा हम नहीं कर रहे हैं। बल्कि देश के जाने-माने अधिवक्ता संदीप पहल ने यह दावा किया। श्री पहल सुप्रीम कोर्ट में वकालत करने के साथ ही साथ एक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता हैं। भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए उन्होंने सूचना के अधिकार यानि आरटीआई (RTI) को अपना हथियार बना रखा है।

Land Scam :

नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरणों के साथ ही साथ वे अनेक सरकारी विभागों के घपले, घोटाले उजागर करते रहे हैं। सब जानते हैं कि हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल एसआईटी(SIT)  की पहल पर तुस्याना (ग्रेटर नोएडा) का भूमि घोटाला उजागर हुआ है। इस विषय पर पूछे जाने पर डा0 संदीप पहल बताते हैं कि यह तो मात्र एक नमूना भर है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में तो वर्ष 2003 से घपले-घोटालों का बड़ा सिलसिला चल रहा है।  यह सिलसिला आज भी जारी है। डा0 पहल का साफ मत है कि यदि सभी मामलों की ठीक से जांच हो जाए तो ग्रेटर नोएडा में एक लाख करोड़ से भी अधिक के घोटाले सामने आएंगे। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि शीघ्र ही सारे मामले उजागर होंगे। इन मामलों के उजागर होने से दर्जनों बड़े अफसर, सरकारी कर्मचारी व नेतागिरी की आड़ में भूमाफिया गिरी चलाने वाले सैकड़ों भूमाफिया जेल जाएंगे। डा. संदीप पहल बातचीत में 9 मार्च 2019 को दिया गया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक बयान (भाषण) याद दिलाते हैं। उस भाषण में श्री मोदी ने कहा था कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद के सारे भूमि घोटालों की जांच होगी। यह भी कहा था कि एक भी भूमाफिया बचेगा नहीं, सारे भूमाफिया शीघ्र ही जेल जांएगे। डा. पहल को भरोसा है कि देर भले हो जाए किन्तु सारे घपले-घोटाले एक-एक कर उजागर अवश्य होंगे। उन्होंने खुद भी कई घोटालों की शिकायत जिलाधिकारी से लेकर प्रधानमंत्री तक से कर रखी है।

New Delhi News : आईआईएसएसएम का दो दिवसीय 32वां अन्तरराष्ट्रीय कॉन्क्लेव शुरू

अगली खबर पढ़ें

Delhi News तिहाड़ जेल से आए वीडियो में सत्येंद्र जैन पैरों की मालिश कराते दिखे

08 2
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Nov 2022 06:01 PM
bookmark

Delhi News: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन के कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिनमें वह तिहाड़ जेल में बिस्तर पर लेटे और पैरों की मालिश कराते दिखते हैं। 58 वर्षीय सत्येंद्र जैन धनशोधन के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। वीडियो में जैन कुछ दस्तावेज पढ़ते देखे जा सकते हैं जबकि सफेद टी-शर्ट पहने व्यक्ति उनके पैरों की मालिश करते दिखाई देता है।

Delhi News

इस मामले पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण फिजियोथेरैपी की सलाह दी गई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनकी बीमारी का मजाक बना रही है। दिल्ली कारागार विभाग आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के अधीन आता है।

इस सप्ताह की शुरुआत में, तिहाड़ जेल के अधीक्षक को जेल में जैन को विशेष सुविधा प्रदान करने में कथित संलिप्तता को लेकर निलंबित कर दिया गया था।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यहां की एक अदालत में दावा किया था कि जैन को तिहाड़ जेल के अंदर विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है। संघीय जांच एजेंसी ने धनशोधन मामले में जैन की याचिका का विरोध करते हुए विशेष न्यायाधीश विकास ढल के समक्ष अपनी दलीलें पूरी कीं।

https://twitter.com/Shehzad_Ind/status/1593814945472614400?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1593814945472614400%7Ctwgr%5Edd0aa421bfc73e61628b8b1d81a243bdba08734b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Fdelhi%2Fsatyendra-jain-massage-ka-video-cctv-footage-of-satyendra-jain-getting-massage-service-inside-tihar-jail-5751937%2F

ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने कहा था, ‘‘अज्ञात लोगों ने जैन के पैरों की मालिश की। उन्हें विशेष भोजन भी दिया गया।’’ उन्होंने अदालत को सीसीटीवी फुटेज भी दी थी और आरोप लगाया था कि जैन ज्यादातर समय या तो अस्पताल में या जेल में विभिन्न सुविधाएं प्राप्त करते हैं।

जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा संदीप गोयल और जैन पर जेल में सुरक्षा के लिए 10 करोड़ रुपये की जबरन वसूली का आरोप लगाए जाने के कुछ दिन बाद, इस महीने की शुरुआत में, महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल को तिहाड़ जेल से स्थानांतरित कर दिया गया था। आप ने आरोपों को "बेतुका और निराधार" बताते हुए खारिज किया था।

ईडी ने 30 मई को जैन और दो अन्य को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2017 में सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। जैन पर कथित तौर पर उनसे जुड़ी चार कंपनियों के जरिए धनशोधन करने का आरोप लगाया गया है।

Maharashtra: 72 लोगों का परिवार, कैसे रहते है 72 लोग एक छत के नीचे

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

New Delhi News : आईआईएसएसएम का दो दिवसीय 32वां अन्तरराष्ट्रीय कॉन्क्लेव शुरू

WhatsApp Image 2022 11 19 at 12.15.00 PM
Two-day 32nd International Conclave of IISSM begins
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:05 PM
bookmark
New Delhi News :  नई दिल्ली । इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी एंड सेफ्टी मैनेजमेंट (आईआईएसएसएम) का दो दिवसीय 32वां अन्तरराष्ट्रीय कॉन्क्लेव दिल्ली में प्रारंभ हुआ। यह कॉन्क्लेव होटल क्राउन प्लाजा, ओखला फेज 1, नई दिल्ली के हॉल के साथ ही वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर भी आयोजित किया गया है। जिसमें पूरे विश्व के हजारों सुरक्षा विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस बार कॉन्क्लेव का थीम 'राष्ट्र निर्माण में सुरक्षा, सुरक्षा और हानि निवारण की भूमिका' है।

New Delhi News :

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए आईआईएसएसएम के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद आर.के सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षण का विशेष महत्व है। सुरक्षा एजेंसियों को समय-समय पर नई तकनीक से खुद को अपग्रेड करते रहना चाहिए। उन्होंने आईआईएसएसएम की स्थापना के उद्देश्य के विषय में बताते हुए कहा कि जब 1989 में मैं पटना में एक छोटी सी ही सिक्यूरिटी कम्पनी चलाता था तब दिवंगत पदमश्री के. एन. प्रसाद जो भारतीय पुलिस सेवा की पहले बैच के टॉपर अधिकारी थे, ने मुझे कहा कि सिक्योरिटी के प्रोफेशन के उत्थान लिए भी कुछ करना चाहिए। जो लोग प्राइवेट सिक्यूरिटी के क्षेत्र में आ रहे हैं उनके पास अपने क्षेत्र की अच्छी जानकारी तो है, लेकिन उनके पास इस क्षेत्र की बारीकी की ज्यादा जानकारी नहीं होती। उन्हें इस प्रशिक्षण की ज़रूरत है कि ग्राहक प्राइवेट सिक्योरिटी से क्या अपेक्षा करते हैं ? उन्होंने आगे बताया कि प्राइवेट सिक्यूरिटी हानि-बचाव के लिए काम करती है। कोई घटना होने से पहले उससे कैसे बचा जा सकता है। आगजनी, प्राकृतिक आपदा, चोरी इत्यादि जैसी घटनाओं से तकनीक और प्रशिक्षण के सही उपयोगके माध्यम से कैसे बचा जा सकता है। आईआईएसएसएम के अध्यक्ष एस के शर्मा, पूर्व महानिदेशक (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद सिक्योरिटी की जि़म्मेदारी बढ़ गई है। हमें बदलती परिस्तिथि के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। आर के सिन्हा पिछले 32 सालों से इस संस्था को निस्वार्थ चला रहे हैं यह बहुत बड़ी बात है।उल्लेखनीय है कि इस दौरान सुरक्षा और उससे जुड़े हानि निवारण उद्योगों के आधुनिकीकरण विषय को लेकर देश-विदेश के एक हजार से अधिक विभिन्न व्यवसाय से जुड़े पेशेवर, विशेषज्ञ और विद्वान इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं और चर्चा कर रहे हैं। [caption id="attachment_41918" align="alignnone" width="300"]Two-day 32nd International Conclave of IISSM begins Two-day 32nd International Conclave of IISSM begins[/caption] कल उद्घाटन समारोह के बाद कॉन्क्लेव में 2 मुख्य प्रस्तुति और 2 पैनल चर्चाएं हुई। पैनल 1 में सुरक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों ने राष्ट्र निर्माण में सुरक्षा, बचाव और हानि निवारण की भूमिका पर चर्चा की। द्वितीय सत्र में मुख्य भाषण में तकनीकी प्रगति और सुरक्षा, सुरक्षा और हानि निवारण उद्योग में उनका अनुप्रयोग पर जानकारी दी गई। पैनल 2 में तकनीकी प्रगति और सुरक्षा, बचाव और हानि निवारण उद्योग में उनका अनुप्रयोग विषय पर विशेषज्ञों ने चर्चा की। उल्लेखनीय है कि आई.आई.एस.एस.एम पिछले 32 वर्षों से हितधारकों को नियमित वार्षिक कॉन्क्लेव / सेमिनार और विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से सुरक्षा और हानि निवारण से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए जागरूक करने का प्रयास कर रहा है।