Monday, 7 October 2024

कांग्रेस ने गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर गठित की कमेटी

विपक्षी पार्टियों के गठबंधन इंडिया में सीट बंटवारे को लेकर लगातार मंथन चल रहा है।

कांग्रेस ने गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर गठित की कमेटी

New Delhi News दिल्‍ली। विपक्षी पार्टियों के गठबंधन इंडिया में सीट बंटवारे को लेकर लगातार मंथन चल रहा है। इस बीच गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने कमेटी का गठन कर दिया है। कांग्रेस कमेटी के पांच सदस्‍यों की कमेटी के सदस्य अन्य दलों से लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सीटों के बंटवारे के बारे में विधिवत बातचीत करेंगे।

कमेटी में अशोक गहलोत, भूपेश बघेल शामिल किए गए

लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन आपस में सीटों पर सामंजस्‍य बैठाते हुए एकजुट होकर बीजेपी का मुकाबला करने के लिए संकल्‍पबद्ध है। विपक्षी गठबंधन में इस सीट बंटवारे को लेकर कोई परेशानी न हो इसके लिए सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए कांग्रेस ने नेशनल एलाइंस कमेटी का गठन कर दिया है। सीट बंटवारे को लेकर बनी कमेटी में अशोक गहलोत, भूपेश बघेल शामिल किए गए हैं।

New Delhi News in hindi

कांग्रेस ने दिखाई सक्रियता

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने पूरी तरह से कमर कस ली है। और विपक्षी पार्टियों के गठबंधन में पूरी तरह से सहयोगी की प्रमुख भूमिका दिखाते हुए आगे बढ़कर कांग्रेस ने आम चुनावों के लिए इंडिया गठबंधन के सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए समिति का गठन कर दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नेशनल एलाइंस कमेटी गठित की जा चुकी है। इस कमेटी के 5 सदस्य गठबंधन में सीटों के बंटवारे के लिए पार्टियों से बातचीत करेंगे।

कांग्रेस ने नेशनल एलाइंस कमेटी का गठन किया

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए कांग्रेस पार्टी ने पांच सदस्‍यीय नेशनल एलाइंस कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी में अशोक गहलोत, भूपेश बघेल शामिल किए गए हैं। मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, मोहन प्रकाश भी इस कमेटी में शामिल किए गए हैं। ये कमेटी सीटों के बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन से विचार विमर्श करेगी।

ना ना करते आडवाणी व जोशी को मिला अयोध्‍या का न्‍यौता, विश्‍व हिन्‍दू परिषद के नेताओं ने दिया

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1