Site icon चेतना मंच

राहुल गांधी ने कहा-सीसीटीवी फुटेज जारी करें, सारा सच सामने होगा

New Delhi News

New Delhi News

New Delhi News : गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि आडाणी के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी द्वारा रचा गया यह ड्रामा है। उन्होंने कहा कि सच सामने लाना है तो सीसीटीवी फुटेज को जारी करिए, सच सामने आ जाएगा। वो ऐसा करेंगे नहीं क्यों कि सीसीटीवी में उनके नेताओं द्वारा की गई धक्का मुक्की सामने आ जाएगी और सच सबके सामने आ जाएगा। संसद में धक्का-मुक्की कांड पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सीसीटीवी फुटेज जारी करने की पुरजोर मांग की है।

बाबा आंबेडकर के अस्तित्व को मिटाने की साजिश

भाजपा वाले शुरू से ही बाबा आंबेडकर के विरोधी थे। राहुल गांधी ने कहा, वे आंबेडकर जी की यादों और योगदान को मिटाना चाहते हैं। हमने जब इस मुद्दे पर कहा कि गृह मंत्री (अमित शाह) को माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए तो इस मामले से लोगों का ध्यान हटाने के लिए आज फिर उन्होंने एक नया भटकाव शुरू किया है। अब ये सांसदों के साथ खुद धक्का मुक्की करके उसे हमारे उऊपर थोप रहे हैं। अगर सच सबके सामने लाने की हिम्मत है तो सीसीटीवी फुटेज जारी करो, सब सही सही दिख जाएगा।

संसद भवन जाते समय भाजपा सांसदों ने किया धक्का मुक्की

धक्का मुक्की कांड पर हो रहे आरोप प्रत्यारोप पर राहुल गांधी ने कहा कि हम शांतिपूर्वक आंबेडकर की प्रतिमा से संसद भवन जा रहे थे। तभी भाजपा सांसदों ने हमें अंदर नहीं जाने दिया। वास्तविकता यह है कि उन्होंने हमारे साथ धक्का मुक्की करके बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया है। उस मुद्दे से लोगों का ध्यान हटाने के लिए ये उनकी एक चाल है। वैसे मुख्य मुद्दा जो वे मिटाना चाहते हैं वह यह है कि नरेंद्र मोदी के मित्र अडानी के खिलाफ संयुक्त राज्य अमेरिका में एक मामला है और नरेंद्र मोदी अडानी को बचा रहे हैं। यह मुख्य मुद्दा है और ये लोग इस पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं।

भाजपा और आरएसएस आंबेडकर विरोधी

भाजपा और आरएसएस को आंबेडकर विरोधी बताते हुए राहुल गांधी ने कहा, संसद सत्र से कुछ दिन पहले अमेरिका में अडानी का मामला आया और भाजपा ने इस पर चर्चा को रोकने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि भाजपा की मूल रणनीति थी कि अडानी मामले पर चर्चा ही न हो, इसे दबा दिया जाए। उसके बाद ही अमित शाह का बयान आया और हम शुरू से कह रहे हैं कि भाजपा और आरएसएस की सोच संविधान विरोधी, आंबेडकर विरोधी है।

राहुल गांधी किसी को धक्का नहीं देंगे : सीएम उमर

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने संसद में आज हुए हंगामे पर कहा, मैं राहुल गांधी को जानता हूं, वह कभी किसी को धक्का नहीं देंगे, किसी को भी नहीं। संसद की बात तो छोड़िए, वह कभी सड़क पर चल रहे किसी व्यक्ति को भी धक्का नहीं देंगे। इतना तो सब को पता है, आप सभी से यही कहुंगा संसद को अच्छे से चलने दीजिए। New Delhi News

राहुल गांधी को अपनी गलती पर पछतावा नहीं : शिवराज

कांग्रेस की पीसी के बाद बीजेपी ने भी अपनी पीसी में राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी ने सुरक्षाबलों की बात नहीं मानी। राहुल गांधी ने सदन में गुंडागर्दी की। उन्हें अपनी गलती पर पछतावा भी नहीं हो रहा है। बीजेपी की महिला सांसद के साथ भी अपमानजनक व्यवहार किया गया।

खरगे ने कहा- हमला तो मुझ पर किया गया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बाबा साहेब की प्रतिमा के नीचे से प्रदर्शन कर हम आ रहे थे, लेकिन उन्हें क्या सूझा हमें मालूम नहीं। उनकी ओर से हमें मकर द्वार पर रोका गया। हम शांति से आ रहे थे उसके बावजूद हमारी महिला सांसदों को भी रोका गया। मुझ पर हमला किया गया। आज का मुद्दा अलग तरह का है क्यों कि खुद ऐसा करने वाली भाजपा हमें ही दोषी कह रही है। New Delhi News

राजनाथ सिंह ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अस्पताल में भर्ती भाजपा सांसदों को देखने अस्पताल गए। उन्होंने घायल सांसदों से मुलाकात के बाद कहा, हमारे 2 सांसद इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। मैं उनके हालचाल की जानकारी लेने यहां आया था। उन्हें सिर में चोटें आईं हैं। स्वस्थ लोकतंत्र में इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं करीब 30-32 साल से संसद का सदस्य हूं लेकिन इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना कभी नहीं घटी। हालांकि राहुल गांधी के सच को सामने लाने के लिए सीसीटीवी फुटेज सबके सामने लाने की बात पर सभी भाजपा नेता उससे किनारा ही करते रहे और अपनी बात पर ही जोर देते रहे।

जब सीएम योगी ही यूपी विधानसभा में नहीं बोल पाए, जानें कारण

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version