New Delhi : अगर आप भी देश के उन लाखों मेधावी छात्रों में से हैं जो आर्थिक मजबूरियों के कारण अपनी उच्च शिक्षा के सपनों को अधूरा छोड़ देते हैं, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के तहत अब शिक्षा ऋण लेना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। यह योजना खासतौर पर कम आय वर्ग के छात्रों के लिए तैयार की गई है, ताकि उन्हें बिना बैंक की लंबी लाइन में लगे ही लोन की मंजूरी मिल सके और वे पढ़ाई के दौरान ब्याज में छूट का लाभ भी ले सकें।
क्या है प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी पोर्टल?
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी पोर्टल (WWW.pmvidyalaxmi.co.in) एक वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसे वित्त मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और भारतीय बैंक संघ (IBA) ने संयुक्त रूप से विकसित किया है। इस पोर्टल से आप 38 बैंकों की 86 से अधिक एजुकेशन लोन योजनाओं तक पहुँच सकते हैं। यहां से आप एक साथ तीन बैंकों में आवेदन कर सकते हैं, जिससे आपकी लोन स्वीकृति की संभावना बढ़ जाती है।
कौन कर सकता है आवेदन?
भारतीय नागरिक होना जरूरी है। 12वीं पास और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में एडमिशन लेना चाहिए। पोर्टल पर देश के 860 से अधिक प्रमुख कॉलेजों की सूची मौजूद है। इन संस्थानों में एडमिशन लेने वाले छात्र बिना किसी गारंटर के लोन के पात्र हैं। परिवार की आय 4.5 लाख से कम होने पर पूरा ब्याज सरकार द्वारा वहन किया जाता है। आय 4.5 लाख से 8 लाख के बीच होने पर 3% ब्याज में सब्सिडी मिलती है। 7.5 लाख रुपये तक के लोन पर 75% तक गारंटी मिलती है, जिससे गारंटर या जमानत की आवश्यकता नहीं होती।
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना न केवल छात्रों को वित्तीय संबल देती है, बल्कि डिजिटल इंडिया की सोच को भी मजबूत करती है। पढ़ाई के लिए अब बैंकों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, बस एक क्लिक से घर बैठे लोन की प्रक्रिया पूरी हो सकती है।
कैसे करें आवेदन? (स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया)
-विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर जाएं।
-रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर भरें।
-ईमेल पर आए लिंक से अकाउंट एक्टिवेट करें।
-लॉगिन कर कॉमन एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म (CELAF) भरें।
-एक साथ तीन बैंकों में आवेदन करें।
-आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन सबमिट करें। New Delhi
जरूरी दस्तावेज
-पासपोर्ट साइज फोटो
-पहचान पत्र (आधार, पैन, वोटर कार्ड आदि)
-आय प्रमाण पत्र (सरकारी अधिकारी द्वारा प्रमाणित)
-जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
-निवास प्रमाण पत्र
-पिछली परीक्षा की मार्कशीट
-कॉलेज का एडमिशन लेटर या बोनाफाइड सर्टिफिकेट
-कॉलेज की फीस रसीद या फीस स्ट्रक्चर
-बैंक पासबुक की कॉपी / कैंसल चेक
-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र (यदि हो) New Delhi