Delhi: दिल्ली में भाजपा अपनी सरकार बनाते ही ऐक्शन में आ गई है।सरकार दिल्ली में कई फैसले ले चुकी है और अब बारी है मोहल्ला क्लीनिक की, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने ऐलान कर दिया है कि राजधानी मे तत्काल रूप से 250 मोहल्ला क्लीनिक को बंद करा जाए। उन्होनें क्लीनिक बंद करने का तर्क बताया कि ये क्लीनिक केवल कागजो पर है और उन्हें किराए की जमीन पर खोलने कि तैयारी है।
क्या है मोहल्ला क्लीनिक बंद करने का कारण?
पंकज सिंह ने बताया कि अभी तक इसके किराये के पैसों का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा रहा है इसलिए इन्हें तुरंत बंद कर देना चाहिए। पंकज सिंह ने केजरीवाल के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को फ्रॉड का सबसे ब़डा अड्डा बताया है। दरअसल पंकज सिंग ने जानकारी दी कि करीब 250 क्लीनिक किराए पर चल रहे है और इनमें से कई कागजों में ही चल रहे है। जिसे हर महीने 20-25 हजार भुगतान किया जाता है औऱ बिजली के बिल का अलग से भुगतान होता है इसलिए इन क्लीनिक को भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा बताया गया। उन्होनें कहा कि पिछली सरकार के कई काम केवल कागजो तक सीमित थे इसलिए वर्तमान सरकार इसे जारी नहीं रखेगी और और अपनी योजनोएं बना कर दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारा जायेग।
जल्द दिल्ली (Delhi) में देखने को मिलेगा बदलाव
100 दिनों में दिल्ली में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंकज सिंह ने आयुष्मान योजना को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। उन्होनें बताया कि जल्द ही केंद्र सरकार के साथ एक MoU साईन किया जायेगा।इसके साथ ही राजधानी में जल्द ही डेंटल वैन्स शुरु करने के बारे में जिसमें 10 डेंटल वैन्स ग्रामीण इलाके में सर्विस देगी इसके बारे में भी पंकज सिंह ने बताया। इसके अलावा प्रधानमंत्री जन औषधि योजना लागु करके अस्पतालों में जन औषधि केंद्र खोलने के तैयारी है। बता दें कि आयुष मिशन योजना भी लागु की जायेगी। Delhi:
संभल इलाके में बन रहीं कई पुलिस चौकियां, पत्थरबाजी रोकने की तैयारी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।