Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली के विधानसभा चुनाव में हर रोज कुछ ना कुछ नया हो रहा है। आप यह भी बोल सकते हैं कि दिल्ली चुनाव में गजब हो रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में कालकाजी सीट से चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश विधूड़ी (Ramesh Vidhuri) के एक बार फिर बिगड़े बोल सामने आए हैं। रमेश विधूड़ी ने महिला नेता को अपमानित करते हुए हिरणी बताया है।
रमेश विधूड़ी के बिगड़े बोल पर दिल्ली की राजनीति गर्मा गई है।
रमेश विधूड़ी (Ramesh Vidhuri) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (chief minister atishi) को हिरणी की संज्ञा दी है। दिल्ली विधानसभा के चुनाव में कालकाजी सीट से BJP के प्रत्याशी रमेश विधूड़ी ने कहा है कि आतिशी हिरणी की तरह पूरी दिल्ली की गलियों में हिरणी की तरह इधर-उधर भागती हुई फिर रही हैं। BJP प्रत्याशी रमेश विधूड़ी ने राष्ट्रीय राजधानी में एक रैली में कहा कि दिल्ली की जनता नरक भोग रही है। गलियों की हालत देखिये कभी आतिशी नहीं गई मिलने लोगों से। लेकिन अब चुनाव के समय जैसे जंगल में हिरणी भागती है वैसे आतिशी दिल्ली की सडक़ों पर हिरणी जैसी घूम रही हैं। अगर कोई महिला दिखती है, तो ऐसे मिलती है, जैसे कुंभ में बिछड़ी कोई बहन मिल गई हो। आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा, ‘गालीबाज पार्टी के नेता रमेश बिधूड़ी ने फिर दिखाई अपनी महिला विरोधी सोच। दिल्ली की महिला आतिशी पर BJP के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दोबारा की अपमानजनक टिप्पणी। दिल्ली वाले ऐसे गालीबाज नेता और पार्टी को माफ नहीं करेंगे।’ आम आदमी पार्टी ने रमेश विधूड़ी के नाम पर पूरी BJP को महिला विरोधी पार्टी साबित करने का अभियान छेड़ दिया है।
रमेश बिधूड़ी ने भरा दिल्ली विधानसभा चुनाव का पर्चा
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election ) में कालकाजी विधानसभा सीट (Kalkaji Assembly Seat) से भाजपा ने रमेश विधूड़ी को प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी के नेता रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी से नॉमिनेशन फाइल कर दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यहां कोई लड़ाई नहीं है। यहां बहुत बड़ी सत्ता विरोधी लहर है। लोगों ने मुख्यमंत्री आतिशी को विदाई दे दी है। उनके नॉमिनेशन के समय कालकाजी से 50 लोग भी नहीं थे। हम राजनीति में लोगों की सेवा करने आए हैं, अरविंद केजरीवाल की तरह झूठ बोलकर सीएम बनने नहीं।’ रमेश बिधूड़ी ने आगे कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए मुद्दे सडक़ संपर्क, पानी के मुद्दे, सीवरेज के मुद्दे हैं। ‘आप-दा’ जिससे गोविंदपुरी और कालकाजी के लोग पिछले 4 सालों से पीडि़ित हैं, हम उन मुद्दों को उठाएंगे। हम चुनाव लड़ रहे हैं ताकि लोग अपने अधिकारों का लाभ उठा सकें और दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्त कर सकें।
Delhi Assembly Election 2025 :
यह पहली बार नहीं है जब BJP के फायर ब्राण्ड नेता रमेश बिधूड़ी (Ramesh Vidhuri ने महिलाओं के खिलाफ विवादित बयान दिया है। उन्होंने पहले कहा था कि अगर वे दिल्ली के विधायक चुने गए तो वे कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के गालों जैसी सडक़ें बनवाएंगे। बाद में उन्होंने माफी मांगी थी। साथ ही इससे पहले उन्होंने आतिशी के पिता पर निशाना साधते हुए एक और निजी हमला किया था। आतिशी ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि चुनाव के लिए, रमेश बिधूड़ी इतना नीचे गिर गए। उन्होंने एक बूढ़े व्यक्ति को गाली दी है। रमेश विधूड़ी के हिरणी वाले बयान पर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता आक्रामक हो गए हैं। Delhi Assembly Election 2025 :
आप ने दो सीटों पर बदले प्रत्याशी, जानें किसपर लगाया दांव
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।