CM Rekha Gupta : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को राजधानी के VVIP इलाके राज निवास मार्ग पर स्थित बंगला नंबर-1 आवंटित किया गया है। इस बंगले को मुख्यमंत्री के रहने योग्य बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने 28 जून को रिनोवेशन टेंडर जारी कर दिया है। प्रस्तावित कामों पर करीब 60 लाख रुपये खर्च होंगे और इसमें हाई-एंड एसी, 4K टीवी, झूमर, नई लाइटिंग से लेकर अत्याधुनिक किचन गैजेट्स तक लगेंगे।
रेनोवेशन का काम जल्द होगा शुरू
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को राजधानी के राज निवास मार्ग स्थित बंगला नंबर-1 आवास के तौर पर अलॉट किया गया है, जहां उनके शिफ्ट होने से पहले बड़े स्तर पर रिनोवेशन किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने 28 जून को टेंडर जारी कर दिया है। पहले चरण में इस बंगले को सीएम के रहने योग्य बनाने के लिए 60 लाख रुपये का खर्च प्रस्तावित किया गया है।
क्या-क्या बदलेगा बंगले में?
रिनोवेशन कार्य में दो टन के 24 एसी, पांच 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी, छह गीजर, हाई-एंड किचन अप्लायंसेज, 14 CCTV कैमरे, झूमर, एलईडी लाइट्स, इंटरकॉम सिस्टम और अन्य इलेक्ट्रिक फिटिंग्स शामिल हैं। किचन में इलेक्ट्रिक चिमनी, टोस्टर ग्रिल, माइक्रोवेव, गैस हॉप और 50 लीटर प्रति घंटे क्षमता वाला RO प्लांट भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही, 115 लाइट्स, 16 सीलिंग लाइट यूनिट, पीतल की सीलिंग लैंटर्न और वॉल लाइटें भी लगाई जाएंगी। बंगले की वायरिंग, लाइटिंग, फैन पॉइंट और इलेक्ट्रिक सिस्टम को पूरी तरह अपग्रेड किया जाएगा।
क्यों हो रहा रेनोवेशन?
अभी तक इस बंगले का इस्तेमाल एलजी सचिवालय के तौर पर किया जा रहा था, लेकिन अब इसे मुख्यमंत्री निवास के रूप में विकसित किया जा रहा है। टेंडर के मुताबिक, चयनित कंपनी को 60 दिन के भीतर काम पूरा करना होगा। फिलहाल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शालीमार बाग स्थित अपने निजी आवास में रहती हैं। PWD अधिकारियों के मुताबिक, बंगला नंबर-1 टाइप-VII श्रेणी का है और लंबे समय से सचिवालय के रूप में उपयोग हो रहा था। अब मुख्यमंत्री के स्थायी आवास के रूप में इसे तैयार करने के लिए बुनियादी सुविधाओं और हाई-टेक उपकरणों की जरूरत है। CM Rekha Gupta
दिल्ली में इस रेलवे स्टेशन के नाम बदलने की सियासत, सीएम ने रखा प्रस्ताव
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।