Site icon चेतना मंच

कोहरे के चादर से लिपटे दिल्ली के कुछ इलाके, सर्दी के साथ प्रदूषण भी ढा रहा सितम

Delhi Weather

Delhi Weather

Delhi Weather : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड ने दस्तक देते ही लोगों की ठिठुरन बढ़ा दी है। जैसे-जैसे दिसंबर अपने आखिरी पड़ाव पर आ रहा है ठीक वैसे ही लोगों की ठंड के मारे कंपकंपी छूट पड़ी है। अगर बात करें आज (26 दिसंबर) के मौसम की तो आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम को हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम था।

दिल्ली में हो सकती है बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम में बदलाव के साथ 26 से 28 दिसंबर तक देर रात और सुबह के समय घने कोहरे के साथ बादल और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा सुबह के समय हवा उत्तर-पूर्व दिशा से आने की संभावना है जिसकी गति 4 किमी/घंटा से कम रहेगी। वहीं दोपहर में हवा की गति में बदलाव देखने को मिल सकता है।

ठंड के साथ प्रदूषण की दोहरी मार

बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति भी चिंता का विषय बना हुआ है। क्रिसमस के दिन वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही और आज भी सुबह 6 बजे औसत AQI 343 के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। इसके अलावा, दिल्ली-एनसीआर के आसपास के क्षेत्रों में भी वायु गुणवत्ता खराब होती जा रही है जैसे- ग्रेटर नोएडा (243), गाजियाबाद (261), नोएडा (250), गुरुग्राम (296) और फरीदाबाद (198) में प्रदूषण स्तर बढ़े हुए हैं। Delhi Weather

नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले लाखों लोगों के लिए खुशखबरी, IGI Airport तक…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version