Education News : तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में ‘नीट’ की वैधता को चुनौती दी

Court 3
Tamil Nadu government challenges the validity of 'NEET' in the Supreme Court
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 FEB 2023 04:22 PM
bookmark
नई दिल्ली। तमिलनाडु सरकार ने देशभर के मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की वैधता को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है। आरोप लगाया है कि एकल साझा प्रवेश परीक्षा संघवाद के सिद्धांत का उल्लंघन है।

MP News : मंदिरों में प्रवेश को लेकर विवाद, 100 से अधिक के खिलाफ मामले दर्ज

Education News

नीट एमबीबीएस और बीडीएस जैसे स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए और सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा है। राज्य सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 131 के तहत दायर याचिका में आरोप लगाया है कि नीट जैसी परीक्षाओं के जरिए संविधान के मूल ढांचा का हिस्सा संघवाद के सिद्धांत का उल्लंघन किया जा रहा है क्योंकि इससे शिक्षा के संबंध में निर्णय लेने की राज्यों की स्वायत्तता छिन जाती है।

Education News

Badaun News गंगा नदी में डूबे MBBS के 3 छात्रों के शव मिले

अधिवक्ता अमित आनंद तिवारी के जरिये दायर याचिका में कहा गया है कि नीट की वैधता को 2020 में शीर्ष अदालत ने इस आधार पर बरकरार रखा था कि अभ्यर्थियों की फीस देने की क्षमता के आधार पर प्रवेश देना, प्रतिव्यक्ति शुल्क लेना, बड़े पैमाने पर कदाचार, छात्रों का आर्थिक शोषण, मुनाफाखोरी और व्यवसायीकरण जैसी अनुचित गतिविधियों पर रोक लगाना जरूरी है। याचिका में कहा गया है कि हालांकि, इस तरह के आधार सरकारी सीट पर प्रवेश के मामले में लागू नहीं होते और फैसला केवल निजी कॉलेज की सीट पर लागू होता है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Delhi University News : सेवानिवृत्ति के तीन साल बाद भी पुडुचेरी विवि के कुलपति ने खाली नहीं किया डीयू का आवास

Gurmeet
Even after three years of retirement, the Vice Chancellor of Puducherry University did not vacate the DU residence
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 FEB 2023 03:03 PM
bookmark
नई दिल्ली। पुडुचेरी विश्वविद्यालय के कुलपति गुरमीत सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से सेवानिवृत्ति के तीन साल बाद भी विश्वविद्यालय में अपना सरकारी आवास खाली नहीं किया है। उन पर 23 लाख रुपये बकाया है। संबंधित सरकारी कागजों से यह जानकारी सामने आयी है।

Delhi University News

गुरमीत सिंह ने कहा कि शुरुआत में देरी कोविड के कारण लगे लॉकडाउन के चलते हुई। बाद में दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा बकाया राशि की गलत गणना और समय की कमी की वजह से हुई। उन्होंने विश्वविद्यालय पर उनके साथ गलत व्यवहार करने और उनकी सेवानिवृत्ति निधि के 50 लाख रुपये रोकने का भी आरोप लगाया। डीयू ने पिछले सप्ताह सिंह को नया नोटिस भेजा था, जिसमें उन्हें या तो नॉर्थ कैंपस में कैवलरी लाइंस स्थित 'टाइप 5' बंगला खाली करने के लिए कहा गया था या बिजली एवं पानी के कनेक्शन काटे जाने और इस तरह की अन्य कार्रवाइयों का सामना करने की चेतावनी दी थी। उन्हें अब तक कुल नौ नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

Noida News : रितु माहेश्वरी को मिला जनपद के डीएम का प्रभार

डीयू ने नोटिस में कहा कि न तो आपने विश्वविद्यालय का आवास खाली किया है और न ही सामान्य लाइसेंस शुल्क के 50 गुना की दर से लागू क्षति शुल्क एवं पानी शुल्क की बकाया राशि का भुगतान किया है। भारत सरकार के नियम सेवानिवृत्ति के बाद छह महीने से अधिक रहने की अनुमति नहीं देते हैं। इसके विपरीत, आप किराया दंड का भुगतान किए बिना दो साल और नौ महीने से अधिक की अवधि तक कब्जा किए हुए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय का दावा है कि कुलपति पर उसका 23.70 लाख रुपये किराया दंड और पानी का शुल्क बकाया है।

Delhi University News

सिंह ने 2017 में पुडुचेरी विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्यभार संभाला था। उन्हें पिछले साल सितंबर में एक वर्ष का विस्तार दिया गया था। सिंह तमिलनाडु में गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं। वह अक्टूबर 2019 में दिल्ली विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्हें अप्रैल 2020 तक डीयू का सरकारी आवास खाली करना था। सिंह ने इस बात की पुष्टि की कि उन्हें पुडुचेरी विश्वविद्यालय में भी आवास मिला हुआ है।

Noida News : गैस सिलेंडर से लगी आग, बच्ची समेत तीन झुलसे

सिंह ने कहा कि मैंने 43 वर्ष से अधिक समय तक विभिन्न पदों पर रहते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय की सेवा की है। 50 लाख रुपये की मेरा बकाया सेवानिवृत्ति निधि अभी भी विश्वविद्यालय के पास है। आवास खाली करने की मेरी अनुग्रह अवधि अप्रैल 2020 में समाप्त हो गई थी। हालांकि, कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन और आने-जाने पर लगीं पाबंदियों के चलते मैं आवास खाली नहीं कर पाया। मेरे साथ गलत व्यवहार किए जाने के बावजूद मैं विश्वविद्यालय को इस बारे में बताता रहा हूं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

CBSC BOARD EXAM: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, 38 लाख छात्र देंगे परीक्षा

Capture11 1
CBSC BOARD EXAM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 FEB 2023 08:04 PM
bookmark
CBSC BOARD EXAM: नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गईं। इस साल 7,250 परीक्षा केंद्रों पर 38 लाख से अधिक छात्र इम्तिहान देगे।

CBSC BOARD EXAM

बुधवार को 10वीं कक्षा की छह विषयों-चित्रकारी, गुरुंग, राय, तमांग, शेरपा और थाई की परीक्षा थी, जबकि 12वीं कक्षा की उद्यमिता विषय की परीक्षा हुई। दसवीं कक्षा की परीक्षा 76 विषयों में आयोजित की जाएगी और 21 मार्च को समाप्त होगी जबकि कक्षा 12 की परीक्षा में 115 विषय शामिल होंगे और यह पांच अप्रैल को समाप्त होगी। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, पूरे भारत और 26 अन्य देशों में 7,250 केंद्रों पर आयोजित की जा रही परीक्षा में 38.83 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सीबीएसई ने व्यापक प्रबंध किए हैं। परीक्षाओं के संचालन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी परीक्षा केंद्रों पर जिम्मेदार अधिकारियों को दी जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए सीबीएसई ने सभी हितधारकों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

MAHARASTHRA NEWS: गोंदिया जिले में भूमि विवाद को लेकर कमांडो की हत्या

BAGPAT RAPE & MURDER CASE: बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के दोषी को उम्रकैद

UP BOARD EXAM: गुरूवार से शुरू हो रही हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं

ITBP NEWS: आईटीबीपी की 7 नई बटालियन गठित करने को मंजूरी