बुलंदशहर। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। बुलंदशहर से आकृति सिंह ने 12वीं कक्षा में पूरे जिले को टॉप किया है। आकृति के 99.2 फ़ीसदी अंक आए हैं। आकृति को दो सब्जेक्ट में 100 में से 100 अंक मिले हैं।
CBSE
सीबीएसई के कक्षा 10वीं 12वीं के रिजल्ट जारी
सीबीएसई के 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं। स्टूडेंट ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई ने आज दसवीं परीक्षा में बैठने वाले 20 लाख से ज्यादा छात्रों के रिजल्ट को जारी किया है। 21 लाख 86 हजार 940 छात्र दसवीं परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 38 लाख छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी।
Noida News: हरोला की टीना मार्केट में लगी आग, लाखों का नुकसान
12वीं परीक्षा में आकृति ने किया जिला टॉप
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में बुलंदशहर की रहने वाली आकृति सिंह ने पूरे जिले को टॉप किया है। आकृति सिंह को 99.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए आकृति सिंह ने कहा कि वह बड़े होकर एक आईएएस अफसर बनना चाहती है। देश के लिए कुछ करना चाहती है। आकृति को ज्योग्राफी और हिस्ट्री में 100 में से 100 अंक मिले हैं। आकृति का कहना है कि वह दिन में सामान्य तौर पर 5 से 6 घंटे पढ़ा करती थीं। परीक्षा के वक्त पर वह 10 से 12 घंटे पढ़ती थीं। उन्होंने कहा कि मेरे रिजल्ट का पूरा श्रेय मेरे माता-पिता और मेरे टीचर्स को जाता है। आकृति बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल की पढ़ने छात्रा रही हैं।
CBSE
UP Nikay Chunav : 13 मई सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
सोशल मीडिया इस्तेमाल पर दिया यह जवाब
सोशल मीडिया के इस्तेमाल के सवाल पर आकृति ने बताया कि वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत ही कम करती हैं। यदि पढ़ाई संबंधित कोई काम उन्हें करना होता है तो तभी वह इंटरनेट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हैं। अधिकतर वह सोशल मीडिया से दूर रहती हैं। दिन में रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ने वाली आकृति टाइम मैनेजमेंट पर खासा ध्यान देती हैं, ताकि दिन का पूरी तरीके से सदुपयोग हो सकें।
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।