Saturday, 20 April 2024

Delhi : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक पद के लिए 334 उम्मीदवारों की सिफारिश

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भर्ती परीक्षा और साक्षात्कार आयोजित किए जाने के बाद दिल्ली के सरकारी…

Delhi : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक पद के लिए 334 उम्मीदवारों की सिफारिश

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भर्ती परीक्षा और साक्षात्कार आयोजित किए जाने के बाद दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की है। उपराज्यपाल कार्यालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

Special Story : बीजेपी का मास्टर प्लान : राहुल केस लड़ें, चुनाव नहीं

Delhi

यूपीएससी ने पिछले साल जुलाई महीने में प्रधानाध्यापकों के 363 रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की थी। र इस साल जनवरी और मार्च के बीच साक्षात्कार आयोजित किए गए। बयान के मुताबिक, विभिन्न श्रेणियों में उपयुक्त उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण 29 पदों को नहीं भरा जा सका।

Swallowtail Butterfly : स्क्रैब से तैयार कर दी स्वालोटेल तितली, जो है गुडनेस का प्रतीक, छात्र की इस कला को देखकर राज्यपाल ने भी की तारीफ

Delhi

बयान के मुताबिक दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापकों की कुल स्वीकृत संख्या 475 है, जबकि 424 स्कूल बिना प्रधानाध्यापक के चल रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार रिक्त पदों की संख्या 475 स्वीकृत पदों के मुकाबले 56 थी, जो 2014-15 में बढ़कर 241 हो गई। पिछले साल रिक्त पदों की संख्या बढ़कर 424 हो गई।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post