Site icon चेतना मंच

DU Btech Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीटेक कोर्स के लिए दाखिला शुरू, पढ़े विस्तार में

DU Btech Admission 2023
सुप्रिया श्रीवास्तव, 14 जुलाई, दिल्ली

DU Btech Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय में शुरू हुए बीटेक के 3 नए कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेईई एडवांस और जेईईमेन में सफल वो अभ्यर्थी जिनकी रैंक अधिक होने की वजह से आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT) और आईआईआईटी (IIIT) में दाखिला नहीं मिल पाया है, उनके लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीटेक कोर्स में एडमिशन पाने का मौका है। ऑफिशियल वेबसाइट engineering.uod.ac.in पर आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीते के इन नए कोसों के लिए आवेदन शुरू –

इस वर्ष दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीटेक के 3 नए कोर्स शुरू किए गए हैं, जिसमें कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक और संचार व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शामिल है। इन तीन नए कोर्सों के लिए उपलब्ध 120 सीटों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

जेईई एडवांस व जेईई मेन उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थी 25 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ, जेईई मेन आवेदन संख्या भी भरनी होगी।

DU Btech Admission 2023: ऐसे मिलेगा दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीटेक कोर्स में एडमिशन:

दिल्ली यूनिवर्सिटी में शुरू हुए बीटेक के तीनों नए कोर्स के लिए 120 सीटें उपलब्ध है। इन सीटों पर अभ्यर्थियों को एडमिशन, जेईई मेन में प्राप्त अंकों के आधार पर विश्वविद्यालय की तरफ से जारी की गई रैंकिंग के आधार पर मिलेगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने की एक शर्त यह भी है कि जेईई मेन के स्कोर के अलावा अभ्यर्थी का भौतिक, रसायन व गणित में कुल मिलाकर 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को दी जाएगी स्कॉलरशिप –

दिल्ली विश्वविद्यालय में बीटेक कोर्स के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आर्थिक रूप से कमजोर होने पर विश्वविद्यालय की तरफ से स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को आय प्रमाण पत्र की एक कॉपी सबमिट करनी होंगी। आवेदन संबंधित पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।

Job Update: यूपी में ऑडिटर पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, पढ़े पूरी जानकारी

#DelhiUniversity #DUAdmission #DUBtechAdmission #DUNews #DelhiUniversityNews

Exit mobile version