Site icon चेतना मंच

Education News : एफटी की बिजनेस स्कूलों की रैकिंग, आईएसबी देश में पहले नंबर पर

Education News

FT's ranking of business schools, ISB at number one in the country

फाइनेंशियल टाइम्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस साल रैंकिंग में आईआईएम-अहमदाबाद की स्थिति सुधरी है। वह 2022 के 62वें से 51वें स्थान पर आ गया है।

हैदराबाद। फाइनेंशियल टाइम्स (एफटी) ग्लोबल एमबीए-2023 रैंकिंग में भारतीय बिजनेस स्कूलों में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) शीर्ष पर रहा है। हालांकि, इस वैश्विक सूची में आईएसबी इस साल 32वें स्थान से फिसलकर 39वें स्थान पर आ गया है। वैश्विक रैंकिंग में अहमदाबाद, बेंगलुरु, कलकत्ता, इंदौर और लखनऊ के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) को भी जगह मिली है।

Education News

G-20 : इंदौर में शुरू हुई जी20 कृषि उपप्रमुखों की पहली बैठक

फाइनेंशियल टाइम्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस साल रैंकिंग में आईआईएम-अहमदाबाद की स्थिति सुधरी है। वह 2022 के 62वें से 51वें स्थान पर आ गया है।

Education News

Maharashtra News : पुणे में गूगल के कार्यालय में बम होने की झूठी कॉल, व्यक्ति हैदराबाद से पकड़ा गया

हालांकि, जब देश के बिजनेस स्कूलों (बी-स्कूल) की बात आती है, तो आईएसबी पहले स्थान पर कायम है। वैश्विक स्तर पर बिजनेस स्कूलों में आईएसबी शीर्ष 50 में शामिल एकमात्र भारतीय बिजनेस स्कूल है। एशिया में यह छठे स्थान पर है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version