Friday, 19 April 2024

Education News: आईजीयू में “हिंदी में रोजगार की संभावनाएं” विषय पर व्याख्यान

Education News: रेवाड़ी। इदिरा गाँधी विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग में एम.ए. के विद्यार्थियों के लिए “हिंदी में रोजगार की संभावनाएं”…

Education News: आईजीयू में “हिंदी में रोजगार की संभावनाएं” विषय पर व्याख्यान

Education News: रेवाड़ी। इदिरा गाँधी विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग में एम.ए. के विद्यार्थियों के लिए “हिंदी में रोजगार की संभावनाएं” विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. सुभाष चंद्र शर्मा ने विशिष्ट अतिथियों दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रो. पूर्णचंद टंडन और इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से प्रो. जितेंद्र श्रीवास्तव का फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया।

Education News

प्रो. पूर्णचंद टंडन ने कहा कि विद्यार्थियों को योजनाबद्ध तरीके से अपनी पढ़ाई करते हुए नेट, एच.टेट, सी.टेट की परीक्षाओं की भी तैयारी करनी चाहिए। हिंदी कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं टंकण के माध्यम से किसी भी क्षेत्र में रोजगार पा सकते है। विद्यार्थियों को कार्यशालाओं, पुस्तकालयों, गोष्ठियों में अवश्य शिरकत करनी चाहिए।

प्रो.जितेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता रोजगार का आकर्षक विकल्प है दुनियाभर में जैसे-जैसे हिंदी का प्रयोग बढ़ रहा है वैसे-वैसे अनुवादक और द्वि-भाषियों की मांग बढ़ती जा रही है। फिल्म, टीवी, रेडियो, वेबसाइट पोर्टल आदि क्षेत्रों से जुड़कर हिंदी में स्वतंत्र लेखन किया जा सकता है। अध्यापन के अवसर व्यापक स्तर पर है। साथ ही आकाशवाणी और दूरदर्शन, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया में भी अच्छी हिंदी जानने वालों के लिए रोजगार के अवसर विद्यमान है।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. सुभाष चंद्र शर्मा ने विभाग की गतिविधियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया और कड़ी मेहनत के साथ विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
विद्यार्थियों ने भी संवाद करते हुए अपनी अभिरुचि का परिचय दिया और अपनी भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. जागीर नागर और अर्चना यादव ने विभाग की रिपोर्ट प्रस्तुत की। एम.ए हिंदी की छात्रा मोनिका यादव ने मंच संचालन तथा छात्र यतेन्द्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Tripura News: मोदी शनिवार को त्रिपुरा में, हाई अलर्ट

Related Post