Site icon चेतना मंच

Haryana CET results 2022 : Cast certificate, EWS certificate एवं Adhar Card में हुई गड़बड़ी तो हाथ से जाएगी नौकरी

Haryana CET results 2022

Haryana CET results 2022 : हरियाणा में ग्रुप सी के 42 हजार पदों के लिए 5 एवं 6 नवंबर को हुई cet परीक्षा का परिणाम (Haryana CET results 2022) घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए लगभग 7.5 लाख विद्यार्थी इस परिणाम का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। आयोग ने यह परिणाम अपनी ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर दिया है जहाँ से आप एक एक्टिव लिंक के जरिये अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही हर उम्मीदवार अपना cet score card भी डाउनलोड कर सकता है। इस score card के प्रिंट के साथ-साथ अभ्यर्थियों को इसकी एक सॉफ्ट कॉपी भी सुरक्षित कर लेनी चाहिये। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थीयों को यह भी ध्यान रखना होगा कि उनके Cast certificate, EWS certificate एवं Adhar Card में किसी प्रकार की त्रुटि न हो अन्यथा चयन प्रक्रिया से उन्हें बाहर किया जा सकता है।

Haryana CET results 2022

कब हुए थे आवेदन एवं परीक्षा ?

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2022 के लिए आयोजित की गयी CET परीक्षा के आवेदन 31 मई तक स्वीकृत किये थे और उसके बाद नवंबर माह में 5 और 6 तारीख को यह परीक्षा हुई थी। हालांकि आवेदन करने वाले 11.36 लाख अभ्यर्थियों में से केवल 7.5 लाख ने ही परीक्षा में भाग लिया था। इस परिणाम (Haryana CET results 2022) से जुड़ी हुई उत्तर कुंजी (answer key) 7 दिसंबर को जारी की गयी थी और उम्मीदवारों के द्वारा उन पर की गयी आपत्ति को 11 दिसंबर तक स्वीकार किया गया था। हालांकि अब सारी समीक्षा के पश्चात हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने Haryana CET results 2022, 10 जनवरी 2023 को जारी कर दिया है।

Advertising
Ads by Digiday

उम्मीदवारों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति का भी होगा विश्लेषण

फिलहाल तो इस परिणाम Haryana CET results 2022 को बिना किसी जांच के जारी कर दिया गया है किन्तु बताया यह जा रहा है कि जिन छात्रों ने आर्थिक और सामाजिक स्थिति के आधार पर इस परीक्षा को पास किया है, उनका वेरिफिकेशन होगा और अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी Cast certificate, EWS certificate एवं Adhar Card में पायी जाती है तो उनका आवेदन आदि रद्द कर दिया जायेगा। साथ ही साथ अभ्यर्थी के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही भी होगी। 95 अंकों की इस परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अंक हासिल करना जरुरी है एवं आरक्षित वर्ग के लिए 40% अंक जरुरी हैं।

Education News: यूनिवर्सिटी बनाए सुगम व्यवस्था एक साथ पाठ्यक्रमों की पढ़ाई के लिए:यूजीसी

Exit mobile version