Jharkhand News : ग्रामीणों के विरोध के बाद सरकारी स्कूल से हटायी गई मलाला की तस्वीर

1 13
Malala's photo removed from government school after villagers protest
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 MAY 2023 09:59 AM
bookmark
रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में मांडू के एक सरकारी विद्यालय ने स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के चलते पाकिस्तान की समाजसेवी मलाला यूसुफजई की तस्वीर हटा दी। पुलिस ने बताया कि झारखंड के एक सरकारी विद्यालय में पाकिस्तान की समाजसेवी मलाला यूसुफजई की तस्वीर लगाई गई थी, लेकिन उसे स्थानीय लोगों के विरोध के बाद हटा दिया गया है।

Jharkhand News

Rashifal 29 May 2023- कन्या, मकर मीन समेत इन राशियों के लिए आज का दिन रहेगा शुभ फलदायक

बच्चों को प्रेरित करने के लिए लगायी गई थी मलाला की तस्वीर विद्यालय प्रशासन का कहना है कि छात्राओं को प्रेरित करने के लिए पाकिस्तानी नोबेल पुरस्कार विजेता की तस्वीर लगाई गयी थी। पुलिस के अनुसार जिले के मांडू ब्लॉक के कोल बेल्ट कुजू स्थित सरकारी विद्यालय में मलाला की तस्वीर लगाई गई थी। इसके बाद गांव के मुखिया जय कुमार ओझा ने पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के साथ इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य रवींद्र प्रसाद ने बताया कि विद्यालय की एक शिक्षिका ने छात्राओं को प्रेरित करने के लिए उनसे मलाला की तस्वीर लगाने की अनुमति मांगी थी, जिसके बाद उन्होंने यह तस्वीर लगाने के लिए अनुमति दी थी। उन्होंने कहा कि लेकिन जब पंचायत और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो मलाला की तस्वीर हटा दी गयी।

Jharkhand News

नोएडा शहर में हुई हैरतअंगेज घटना, पिता और पुत्र ने एक साथ दे दी जान, सब रह गए हैरान

भारत में आतंक फैलाने का काम करता है पाकिस्तान ओझा ने बताया कि पूरा विश्व जानता है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंक फैलाने का काम करता है। भारत ने पाकिस्तान के कारण ही सीमाओं पर भारी कीमत चुकाई है, इसलिए पाकिस्तानियों से शांति सीखने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि इसलिए स्थानीय लोगों के साथ मिलकर हमने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Jaunpur News : छात्रा से अश्लील बातें कर रहा था प्रोफेसर, देखें वीडियो

18 28
Professor suspended for indecent conversation with student, watch video
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 MAY 2023 04:29 PM
bookmark
जौनपुर (उप्र)। जौनपुर के टीडी कॉलेज के एक प्रोफेसर का छात्रा से अश्‍लील बातें करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद रविवार को कॉलेज की प्रबन्ध समिति ने आरोपी प्रोफेसर को निलंबित कर दिया। वीडियो के मुताबिक परीक्षा में पास करने के बदले प्रोफेसर छात्रा शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। इस बाबत प्रोफेसर के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी।

Jaunpur News

प्रबंध समिति की आपात बैठक में लिया गया फैसला आरोपी प्रोफेसर के निलंबन का निर्णय रविवार को प्रबंध समिति की आपात बैठक में लिया गया। पूरे मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित कर दी गई। यह टीम 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रबंधक को सौंपेगी। महाविद्यालय के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रोफेसर के कृत्‍यों पर आज प्रबंध समिति की एक बैठक बुलाई गई। प्राचार्य की तरफ से स्पष्टीकरण के नोटिस पर प्रोफेसर का जो जवाब मिला, वह संतोषजनक नहीं पाया गया। सिंह ने बताया कि ऐसे में प्रबंध समिति ने माना कि प्रोफेसर के कार्य से महाविद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंची है। इस मसले पर एक सघन जांच की जानी चाहिए। इसके लिए एक समिति भी बना दी गई है। जांच के बाद समिति की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Big News : केंद्र सरकार की तानाशाही और राष्ट्रीय ध्वज का ऐसा अपमान…

27 मई को दर्ज हुई थी एफआईआर इस बीच, आरोपी प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से प्रबंध समिति के सभी सदस्यों की सहमति से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और विश्वविद्यालय के आचार संहिता के नियमों का हवाला देते हुए निलंबित भी कर दिया गया है। बीते 25 मई की शाम से सोशल मीडिया में टीडी कॉलेज के प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया में सार्वजनिक हो गया। वीडियो में आरोपी प्रोफेसर अपनी एक छात्रा से अश्लील बात करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो के प्रसारित होने के बाद कॉलेज के छात्र नेताओं ने हंगामा भी किया था। संबंधित लाइन बाजार थाने द्वारा वीडियो की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी।

Jaunpur News

प्रथमद्ष्टया हुई आरोप की पुष्टि लाइन बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि वीडियो की जांच में पाया गया कि प्रोफेसर प्रदीप सिंह एक अज्ञात युवती से अश्लील बात कर रहे हैं, जो स्त्री की गरिमा के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि इस वीडियो में स्त्री का अनादर जान—बूझकर किया जाना साफ साफ प्रदर्शित हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस वीडियो को विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक सिंह एवं चीफ प्रॉक्टर डॉ. राजीव रतन सिंह को दिखाया गया और वीडियो में बात कर रहे व्यक्ति की पुष्टि टीडी कॉलेज के प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस की तरफ से जांच कर रहे टीडी कॉलेज के चौकी प्रभारी आशुतोष कुमार गुप्ता ने उक्त प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बहुत बड़ी खबर : नाबालिग लड़की को बर्बाद करने वाले कलियुगी को पुलिस ने दबोचा

मुझे साजिश के तहत फंसाया गया उधर, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आलोक सिंह ने बताया कि प्रोफेसर प्रदीप सिंह को दिए गए नोटिस का स्पष्टीकरण आज प्राप्त हो गया। प्रदीप सिंह ने अपने जवाब में कहा है कि मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है। वीडियो को एडिट कर मुझे बदनाम करने की साजिश रची गई है। प्राचार्य ने बताया कि जवाब आने के बाद रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे प्रबंध समिति ने एक आपात बैठक बुलाई है, जिसमें समिति ने जवाब और वीडियो प्रकरण पर निर्णय लिया। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UPSC Exam : कितनी रैंक पर बनते हैं IAS या IPS जानिए पूरा फार्मूला

25 19
UPSC Exam
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 MAY 2023 07:18 PM
bookmark

UPSC Exam: जब बात सरकारी नौकरी में सबसे अच्छी यानी सबसे ऊंचे पद की और सबसे प्रतिष्ठित नौकरी की आती है तो इसमें एक आईएएस अधिकारी का नाम सबसे पहले नाम आता है। लाखों विद्यार्थियों का सपना भविष्य में एक आईएएस ऑफिसर बनने का होता है और इसके लिए वे सालों से इसकी परीक्षा की तैयारी भी करते हैं। आज हम यहां आपको बताएंगे कि IAS या IPS बनने के लिए कितनी रैंक आना जरुरी है और IAS या IPS बनने के लिए क्या फार्मूला अपनाया जाता है।

UPSC Exam

कैडर

यूपीएससी में कुल मिलाकर 24 सर्विसेज होती हैं, जिनके लिए उम्मीदवारों का चयन होता है। ये दो कैटेगरी में बांटी जाती है पहली है ऑल इंडिया सर्विसेज। इस सर्विस में IAS (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज) और IPS (इंडियन पुलिस सर्विसेज) भी आती हैं। इनमें जो लोग चयनित होते हैं, उनको राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का कैडर दिया जाता है। फ‍िर दूसरे नंबर पर होती हैं सेंट्रल सर्विसेज जिसमें ग्रुप ए और ग्रुप बी सर्विसेज होती हैं।

ग्रुप ए और ग्रुप बी सर्विसेज

ग्रुप ए सर्विसेज में इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS), इंडियन सिविल एकाउंट्स सर्विस, इंडियन रेवेन्यू सर्विस (इनकम टैक्स वाली पोस्ट्स), इंडियन रेलवे सर्विस (IRTS और IRPS) और इंडियन इनफार्मेशन सर्विस (IIS) जैसी सर्विसेज आती हैं। वहीं ग्रुप बी में आर्म्ड फोर्सेज हेडक्वार्टर्स सिविल सर्विस, पुडुचेरी सिविल सर्विस, दिल्ली एंड अंडमान निकोबार आइलैंड सिविल और पुलिस सर्विस जैसी सर्विस आती हैं। यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठ‍िन परीक्षाओं में गिनी जाती है।

परीक्षा की तैयारी

यदि आप यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि ग्रेजुएशन के बाद आप इसकी प्रीलिम्स परीक्षा दे सकते हैं। इसमें दो दो घंटे के दो पेपर होते हैं। पहले पेपर के नंबर के आधार पर कटऑफ बनती है, दूसरा पेपर सीसैट क्वालीफाइंग पेपर होता है। इसमें पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक चाहिए होते हैं। फिर कटऑफ के अनुसार चयनित उम्मीदवार मेन एग्जाम होता है, इसलिए मेंस के लिए आपको दोनों पेपर क्वालीफाई करना जरूरी होता है।

इसके बाद आती है मेंस की बारी जिसे निकालना अभ्यर्थी के लिए बड़ा टास्क होता है। इसमें पहले दो पेपर लैंग्वेज के होते हैं जो क्वालीफाइंग यानी इसमें 33 प्रतिशत नंबर लाना अन‍िवार्य है। ये नंबर मेरिट लिस्ट बनाने में काउंट नहीं होते। ये तीन-तीन घंटे के पेपर होते हैं। इसमें दो भाषाएं उनमें से एक इंडियन/रीजनल लैंग्वेज और दूसरा इंग्लिश होता है।

अब इसके बाद एक निबंध का पेपर होता है। तीन घंटे में दो निबंध लिखने होते हैं। इन दोनों निबंधों को लिखने के लिए अलग-अलग टॉपिक मिलते हैं जिनमें से आप अपनी पसंद का टॉपिक चुन सकते हैं। उसके बाद जनरल स्टडीज के चार पेपर होते हैं। ये सभी तीन-तीन घंटे के होते हैं। इसमें एक दिन में दो से ज्यादा पेपर हो नहीं सकते। आखिर में ऑप्शनल पेपर होता है। जिसमें दो एग्जाम होते हैं- पेपर 1 और पेपर 2। ऑप्शनल आपके द्वारा चुना गया विषय है। इन सब पेपर्स में क्वालीफाइंग को छोड़कर बाकी के मार्क्स से आपकी मेरिट लिस्ट बनती है।

मेंस पेपर का रिजल्ट आने के बाद आपको एक फॉर्म भरना होता है जिसके आधार पर आपका पर्सनैलिटी टेस्ट होता है। ये होता है DAF यानी डिटेल एप्लीकेशन फार्म से, इसमें दी गई जानकारियों के आधार पर ही आपके सामने इंटरव्यू पैनल सवाल रखता है। एप्लीकेशन के इस फॉर्म में आपसे हॉबी, बैकग्राउंड और एजुकेशन के बारे में पूछा जाता है। इंटरव्यू क्लियर होने के बाद वही नंबर जोड़कर रिजल्ट तैयार होता है। अब इसी रिजल्ट के आधार पर रैंकिंग आती है।

प्रेफरेंस को भी दी जाती है जगह

रैंकिंग की बात करें तो ये वैकेंसी पर निर्भर करती है। जिस साल जितनी वैकेंसीज़ निकलती हैं किसी पोस्ट के लिए और अलग-अलग कैटेगरी यानी जनरल, SC,ST,OBC, EWS में जितने लोगों ने ऑप्शन चुना है। उसी आधार पर ये तैयार होती है। बाकी आपने मेन एग्जाम के फॉर्म भरते समय अपनी पहली प्रेफरेंस IAS, IFS या IPS जो भरी है, उसका भी ध्यान रखा जाता है। उसके बाद मेरिट लिस्ट निकलती है जिसमें सबसे ज्यादा नंबर आते हैं, वो अगर IAS, IFS प्रेफरेंस में होते हैं तो उन्हें यही रैंक एलॉट होती है। उसके बाद धीरे-धीरे घटते हुए मार्क्स के साथ आगे की पोस्ट भी मिलती जाती है।

UPSC Exam - अपनाया जाता है ये फार्मूला

ध्यान रहे कि इसका मतलब ये नहीं है कि अगर 100 पोस्ट्स की वैकेंसी है, और उसमें IAS के लिए 30 रिक्तियां हैं, तो टॉप के 30 लोगों को ही IAS मिलेगा। ये भी हो सकता है कि उन टॉप 30 लोगों में से किसी की प्रेफरेंस कुछ और हो। जैसे IPS या IRS। तो ऐसे मेरिट में थोड़ा पीछे रहे लोग अगर अपना प्रेफरेंस IAS रखते हैं तो उन्हें पोस्ट मिल सकती है। इस तरह थोड़ी पीछे के रैंक वाले लोग भी ये ऊपर की सर्विसेज पा सकते हैं।

हर साल वैकेंसी की संख्या अलग-अलग होती है। 2005 में 457 वैकेंसी थीं तो 2014 में बढ़कर 1364 हो गईं। वहीं एग्जाम देने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी। UPSC हर साल वैकेंसी के हिसाब से ही मेंस एग्जाम और इंटरव्यू देने वालों की संख्या तय करता है। जैसे 100 पोस्ट की वैकेंसी है। तो तकरीबन इसके 12-13 गुना लोग मेन एग्जाम के लिए चुने जाएंगे। इसके बाद करीब 250 लोग इंटरव्यू के लिए चुने जाएंगे। इनमें से फिर फाइनल रैंक की लिस्ट के लिए लोग चुने जाएंगे। ध्यान रहे कि ये सिर्फ एक उदाहरण है। UPSC Exam

UP News : बाबा के यूपी में बेखौफ दबंग, बीच सड़क पर निकले तमंचे और राइफल, वीडियो वायरल

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।