Friday, 29 March 2024

JEE Mains- जेईई मेंस के ऑनलाइन आवेदन शुरू , जनवरी व अप्रैल में होंगी परीक्षाएं

JEE Mains Exam- जेईई मेंस की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी बीते गुरुवार…

JEE Mains- जेईई मेंस के ऑनलाइन आवेदन शुरू , जनवरी व अप्रैल में होंगी परीक्षाएं

JEE Mains Exam- जेईई मेंस की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी बीते गुरुवार को ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन में जेईई मेंस एग्जाम 2023 की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। ज्ञात हो कि इस साल ये परीक्षा दो सेशन में होने जा रही है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि जेईई मेंस परीक्षा के लिए आवेदन 15 दिसंबर से शुरू किए जा चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2023 है। इच्छुक उम्मीदवार 12 जनवरी से पहले ही इसमें आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की यह प्रक्रिया सिर्फ सेशन 1 जनवरी के लिए शुरू की गई है। वहीं सेशन 2 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी से 7 मार्च के बीच जारी की जाएगी।

उम्मीद है कि इस साल जेईई मेंस परीक्षा (JEE Mains Exam) जनवरी में आयोजित की जाएगी। 24 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक सेशन 1 की परीक्षा होगी। 7 दिनों के अंतराल में ये परीक्षा 14 पारियों में आयोजित की जाएगी। वहीं सेशन 2 की परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित की जाने की उम्मीद है।

इस साल आवेदन शुल्क में हुई बढ़ोतरी-

जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस वर्ष जेईई मेंस की परीक्षा (JEE Mains Exam) में आवेदन करने के लिए आपको थोड़ा ज्यादा शुल्क जमा करना होगा। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के छात्रों को 800 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। वहीं एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी के छात्रों को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आवेदन शुल्क को बढ़ा दिया गया है। पिछले साल जनरल कैटेगरी के लिए यह शुल्क 600 रुपये थे। इस साल इसमें 200 रुपये बढ़ा दिए गए हैं।

13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी परीक्षा-

परीक्षा को 13 भाषाओं में आयोजित किया जाना है। इसमें आसामी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उडिया, पंजाबी, तमिल, तेलगु, अंग्रेजी, हिन्दी एवं उर्दू शामिल हैं।

CBSE Exam Date Sheet- सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए जारी हुई गाइडलाइंस

Related Post