नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के ‘सुपर 50’ कार्यक्रम के इस साल शानदार नतीजे रहे हैं। इस कार्यक्रम को भारतीय सेना की मदद से संचालित किया गया था। एचपीसीएल ने एक बयान में कहा कि कार्यक्रम के तहत पढ़न वाले 157 छात्रों में 128 का मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी में चयन हुआ है।
NEET Exam
UP News : ‘आदिपुरुष’ को लेकर सपा ने की भाजपा की आलोचना
भारतीय सेना के सहयोग से एचपीसीएल की पहल
एचपीसीएल ने अपनी सीएसआर पहल के तहत भारतीय सेना के साथ ‘प्रोजेक्ट सुपर-50 मेडिकल एंड इंजीनियरिंग’ की शुरुआत की थी। इसके तहत चार स्थानों- श्रीनगर, कारगिल, लद्दाख और राजौरी में आवासीय शिक्षा की व्यवस्था की गई। इसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कमजोर वर्गों के छात्रों को प्रवेश दिया गया।
NEET Exam
UP News : दिसंबर 2024 तक हर हाल में पूरा किया जाए गंगा एक्सप्रेसवे का काम : मुख्यमंत्री
सफल विद्यार्थियों में 74 लड़कियां और 54 लड़के शामिल
बयान के मुताबिक सफल छात्रों में 74 लड़कियां और 54 लड़के शामिल हैं। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट में इस प्रदर्शन के लिए एचपीसीएल और भारतीय सेना की सराहना की।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।