Site icon चेतना मंच

Sociology समाजशास्त्र विभाग में किया गया नए छात्र—छात्राओं का स्वागत

Sociology

Sociology

Sociology मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के समाजशास्त्र विभाग में शुक्रवार को पुरातन छात्रों ने नए छात्र—छात्राओं का स्वागत किया। इस मौके पर कहा गया कि यह कोई साधारण मिलन नहीं या कोई मौज-मस्ती आनन्द-मनोरंजन तक सीमित रहने वाली रस्म भर नहीं है। समाजशास्त्रियों के लिए यह नए और पुराने के मध्य सेतु बनाने का संकल्प समारोह है।

पुरातन छात्रों ने विभागाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन में नए छात्र/छात्राओं का स्वागत समारोह “रिफ्रेशर पार्टी” के रुप में आयोजित किया। विभाग में नए सत्र का शुभारम्भ नए-पुराने छात्रों के मिलन की इस बेला पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियों से अविस्मरणीय बना। विभाग प्रो0 योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नवाचारों के साथ अपनी नित नयी पहचान बना रहा है।

Advertising
Ads by Digiday

इस अवसर पर प्रो0 योगेन्द्र ने विभाग के नए प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों संग पुरातन छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा “समाजशास्त्र के शिक्षकों, छात्र/छात्राओं और संस्थानों के लिए ऐसे स्वागत समारोह के कुछ अतिरिक्त अर्थ होते है। यह कोई साधारण मिलन नहीं या कोई मौज-मस्ती आनन्द-मनोरंजन तक सीमित रहने वाली रस्म भर नहीं है। समाजशास्त्रियों के लिए यह नए और पुराने के मध्य सेतु बनाने का संकल्प समारोह है। नए साथियों को अपनी विभागीय परम्पराएं बताने का सिखाने का सुअवसर है। इसलिए रिफ्रेशर पार्टियां हमारे समाजीकरण का माध्यम है। छात्र/छात्रों के अकादमिक समाजीकरण की बहुत सी विधियां/प्रविधियां इस काम में समाजविज्ञानी अपने ढंग से लेते हैं। चाहे वह मिस्टर फ्रेशर का चयन करना हो और चाहे ईयर ऑफ द स्कॉलर का। यह सब नयी पीढ़ी को तैयार करने के तरीके है।
ऐसे आयोजन उसका माध्यम है जो हमारे सबक जीवन में जीवंतता तो बनाए ही रखते है। साथ ही हमारे सामाजिक-अकादमिक शिक्षण का जरिया भी। ऐसे आयोजनों से छात्रों में व्यक्तित्व विकास होता हैं साथ ही सामाजिक दायित्वों के प्रति सचेत होते है और हम अपने व्यावहारिक ज्ञान का विस्तार करते हैं।“
इस अवसर पर नवागंतुक छात्र/छात्राओं का स्वागत परम्परागत ढंग से तिलक कर विभाग में प्रवेश कराकर किया गया। सबको अपने विचार और उद्गार प्रस्तुत करने का पूरा अवसर दिया गया। मिस्टर फ्रेशर का पुरस्कार एम0ए0 प्रथम वर्ष के विद्यार्थी रक्षित को दिया गया। मिस फ्रेशर बनी एम0ए0 की छात्रा दीपांशी। स्वागत समारोह में विभाग के सभी शिक्षक डा0 आलोक कुमार, वाई0पी0 सिंह और डा0 नेहा गर्ग शामिल रहे।

Exit mobile version