Friday, 19 April 2024

Noida News : उत्तराखंड पब्लिक स्कूल को सील करने का मामला

नोएडा। हजारों अभिभावकों तथा नोएडा प्राधिकरण के साथ धोखाधड़ी करने वाला उत्तराखंड पब्लिक स्कूल का प्रबंधन मौज मार रहा है…

Noida News : उत्तराखंड पब्लिक स्कूल को सील करने का मामला

नोएडा। हजारों अभिभावकों तथा नोएडा प्राधिकरण के साथ धोखाधड़ी करने वाला उत्तराखंड पब्लिक स्कूल का प्रबंधन मौज मार रहा है तथा छात्र व अभिभावक परेशान मारे-मारे फिर रहे हैं।

Noida News

प्रबंधन समिति से हो बकाये रकम की वसूली

ऑल नोएडा स्कूल पैरेंटस एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेद्र कसाना का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर कराये तथा उनकी निजी संपत्तियों की कुर्की व नीलामी करके बकाये राशि की वसूली करे। उनका यह भी सुझाव है कि प्राधिकरण एक कमेटी बनाकर स्कूल का संचालन करे तथा छात्रों की पढ़ाई जारी रहे। अधिकांश अभिभावकों की भी यही मांग है।

Kanpur News :एक कलयुगी बाप बन बैठा बहु का दीवाना

स्कूल प्रबंधन ने किया अभिभावकों के साथ धोखा

मालूम हो कि 30 सदस्यीय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष हरीश पापनै हैं, जो सेक्टर-62 में रहते हैं। कैलाश चंद बुडाकोटी महासचिव हैं, जो सेक्टर-76 में रहते हैं। इसी तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामसिंह रावत सेक्टर-19 में तथा उपाध्यक्ष कैलाश जोशी सेक्टर-22 में रहते हैं। हरीदत्त भारद्वाज प्रबंधन कमेटी के ट्रेजरार हैं, जो सेक्टर-23 में रहते हैं। नोएडा प्राधिकरण का वर्ष-1991 से बकाया करीब 15.49 करोड़ रुपये की रिकवरी उक्त प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों की संपत्ति से की जाए।

Chhattisgarh News: बेहद दुखद दुर्घटना, छत्तीसगढ़ में 11 जवान शहीद

Noida News

हजारों विद्यार्थियों का भविष्य बचाए प्राधिकरण

उनका कहना है कि छात्र लगातार फीस दे रहे हैं। लेकिन, प्रबंधन ने छात्रों व अभिभावकों को धोखे में रखा और लगातार दाखिला लेते रहे। जबकि वर्ष-2020 में ही स्कूल की जमीन की लीज डीड रद्द हो गयी थी। इस गलती की सजा छात्रों को क्यों दी जा रही है। प्राधिकरण इसका विकल्प निकाले तथा हजारों छात्रों का भविष्य बचायें।

नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post