Site icon चेतना मंच

Noida News : अच्छे कार्य के लिए आगे आने से मिलता है पुण्य : डा. चौहान

Noida News : Coming forward for good work gives merit: Dr. Chauhan

Noida News : Coming forward for good work gives merit: Dr. Chauhan

Noida News : (नई दिल्ली )नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा है कि शराब के नशे में लोग अपने शरीर, आत्मा और भविष्य को तबाह कर रहे हैं। अस्पतालों में लिवर के जितने भी मरीज आते हैं उनमें आधे शराब के कारण रोगी होते हैं। दिल्ली स्थित यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान में विश्व यकृत दिवस पर युवावस्था में लिवर को शराब के सेवन से बचाने और इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के लिए द्वितीय भारत लिवर स्वास्थय सम्मेलन का आयोजन डा एपीजे अब्दुल ऑडीटोरियम, आईएलबीएस में किया गया। इस सम्मेलन का शुभारंभ नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष व प्रसिद्घ शिक्षाविद् डा. अशोक कुमार चौहान, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के वाइस चेयरमैन डा दीपक कुमार श्रीवास्तव, दिल्ली स्थित यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान के निदेशक डा एस के सरीन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश सहित दिल्ली एनसीआर के विभिन्न एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सहित अन्य स्कूलों के छात्रों ने भी हिस्सा लिया।

Noida News :

 

इस लिवर स्वास्थय सम्मेलन के अवसर पर यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान द्वारा ‘‘प्ले सेंफ’’ अभियान को प्रारंभ किया गया जिसका उददेश्य समाजिक और पारिवारिक जागरूकता को बढ़ाकर यकृत या लिवर को शराब के दुरूउपयोग से बचाना है।
सम्मेलन में छात्रों को जागरूक करते हुए नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि शराब की लत से युवाओं को छुड़ाने के लिए एक मुहिम चलानी होगी जिसमें लोगों को जागरूक करना होगा और समस्या को दूर करने के लिए समस्या की जड़ में जाकर कार्य करना होगा।

उन्होंने कहा कि सरकारी आकड़ों के हिसाब से हर घंटे में पांच बच्चों का यौन शोषण होता है और अधिकतर केसों में ऐसा करने वाले शराब के नशे में होते है। श्री सत्यार्थी ने कई केसों को उदाहरण देकर बताया किे बढ़ रही शराबखोरी हमारा नैतिक पतन कर रही है।
उन्होनें छात्रों से कहा कि हर छात्र कम से कम 10 लोगों तक बात पहुंचाये और एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान के माध्यम से लाखों लोग जागरूक होगें। सोशियल मिडिया का उपयोग करें।

एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान ने कहा कि आज इस नेक कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग देश विकास में सहभागी बन रहे है। एमिटी अपने तमाम उच्च शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों और स्कूलों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा और इस अभियान में पूर्ण सहभागिता दी जायेगी। डा चौहान ने कहा कि किसी भी अच्छे कार्य के लिए आगे आओं तो पुण्य की प्राप्ति होती है।

इस अवसर पर नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने छात्रों सहित सभी को युवाओं में शराब के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता फैलाने, शराब से जुड़ी यकृत संबधित रोगों से बचाने, परिवार व समाज में शीघ्र जांच और इलाज के लिए जागरूकता फैलाने, प्रभावी नीति निर्माण में सहयोग करने और यह संदेश 10 लोगों तक पहुंचाने व श्रृखंला निर्माण करने की शपथ दिलाई।

Exit mobile version