Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1518
lang="en-US"> NTA NEET-UG 2021: रविवार की परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी - चेतना मंच
Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1518
Site icon चेतना मंच

NTA NEET-UG 2021: रविवार की परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी

neet

neet

12 सितंबर 2021 को 202 शहरों में ऑफलाइन होने वाली एनईईटी–यूजी (NEET-UG 2021) का प्रवेश पत्र एनटीए (NTA) की वेबसाइट neet.nta.ac.in पर जारी कर दिया गया है। इसेके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को एक पासपोर्ट साइज फोटो और एक पहचान पत्र अपने साथ लाना अनिवार्य है।
NEET की अवधि 3 घंटों की है जिसमे 2 सेक्शन होते हैं और 4 विषय – भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, प्राणीशास्त्र और वनस्पति विज्ञान सम्मिलित हैं।
2021 में पहली बार NEET को 13 भाषाओं में संचालित किया जाएगा जिसमें पंजाबी और मलयालम नई जोड़ी गई हैं।
इस बार मध्य पूर्व एशियाई देशों के भारतीय छात्रों की सुविधा के लिए कुवैत में नया सेंटर भी सम्मिलित किया गया है।
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कईं परीक्षा स्थगित कर दी गई थी जो अब कराई जा रही हैं जिससे छात्र व्यथित हैं किंतु उच्चतम न्यायालय द्वारा परीक्षा को टालने से सोमवार को ही इंकार कर दिया गया था। इसके पश्चात भी ट्विटर पर इसे स्थगित करने की चर्चा बरकरार है जैसा कि #PostponeNeetUG से देखा जा सकता है।
Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version