Thursday, 25 April 2024

Photography workshop : एक दिवसीय नेचर कनेक्ट फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन

Photography workshop : ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय के लिबरल एजुकेशन स्कूल में एक दिवसीय नेचर कनेक्ट फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन…

Photography workshop : एक दिवसीय नेचर कनेक्ट फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन

Photography workshop : ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय के लिबरल एजुकेशन स्कूल में एक दिवसीय नेचर कनेक्ट फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप के मुख्य अतिथि लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज भारत के प्रतिष्ठित फोटोग्राफर आलोक गोविंद शेवड़े थे। वर्कशॉप की शुरूआत दीप-प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना से हुई।

Photography workshop :

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० मल्लिकार्जुन बाबू ने सभागार को संबोधित करते हुए छात्रों को प्रकृति से जोड़ने वाले इस वर्कशॉप की सराहना की। विश्वविद्यालय की डायरेक्टर ऑपरेशन अराधना गलगोटिया ने कहा की इस एक दिवसीय वर्कशॉप से छात्रों को प्रकृति के बारें में जानने का अवसर मिलेगा।

प्रोफेसर डॉ० रेनु लूथरा ने इस तरह के वर्कशॉप की आज के समय में जरूरत और महत्व को रेखांकित किया और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

Photography workshop :

मुख्य अथिति आलोक शेवड़े ने छात्रों को प्रकृति में मौजूद विभिन्न प्रजाति के कीटों की फोटोग्राफी के गुर सिखाए और कैमरे की बारीकियों के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने उनके निर्देशन में अपने कैमरों व मोबाइल कैमरों की मदद से प्रकृति में मौजूद कीटों व तितलियों के फोटो लिए।

स्कूल ऑफ लिबरल एजुकेशन की डीन डॉ० अनुराधा पाराशर के निर्देशन में इस वर्कशॉप का आयोजन किया गया। डॉ० पाराशर ने इस वर्कशॉप में आये सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए विद्यार्थियों द्वारा लिये गए चित्रों का एलबम बनाने व उनकी प्रदर्शनी आयोजित करने पर जोर दिया।

इस वर्कशॉप में अलग-अलग विभागों के करीब २०० विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर विभाग के शिक्षक डॉ० अंबिका प्रसाद, डॉ० शिखा श्रीवास्तव, डॉ० मंजू, डॉ० अमृता, डॉ० श्रवण, डॉ० निक्की, डॉ० विभा और अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Bussiness News :  भारत के डेटा केंद्रों में 10 अरब डॉलर का निवेश

Related Post