Friday, 29 March 2024

UP Board Result 2022- इस दिन घोषित हो सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट, बड़ा अपडेट आया सामने

Education- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Result 2022) के परिणाम…

UP Board Result 2022- इस दिन घोषित हो सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट, बड़ा अपडेट आया सामने

Education- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Result 2022) के परिणाम जल्दी जारी हो सकते हैं। परीक्षा की कॉपियां चेक हो चुकी है, अब बोर्ड रिजल्ट तैयार करने के काम में जुटा हुआ है।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक –

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम (UP Board Result 2022) को घोषित करने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (UP CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई है। इस बैठक में परीक्षा परिणाम घोषित करने हेतु जरूरी प्रक्रिया को शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। बोर्ड को जल्द से जल्द रिजल्ट तैयार करने संबंधित जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करके, मार्कशीट जारी करने का आदेश दिया गया है।

गौरतलब है पिछले 2 वर्ष से कोविड महामारी के चलते बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी जा रही थी, और छात्रों को स्टेट बोर्ड द्वारा आगे की कक्षाओं में प्रमोट कर दिया जा रहा था। 2 साल बाद इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड पर आयोजित की गई हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षा के परिणाम को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब राज्य सरकार द्वारा परीक्षा फल निर्धारण प्रक्रिया की अनुमति मिलने के बाद जल्दी ही रिजल्ट जारी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

Bhojpuri OTT App- भोजपुरी के पहले ओटीटी ऐप ‘चौपाल’ की शुरुआत इस अभिनेता के वेबसीरीज के साथ

इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे इतने छात्र –

इस वर्ष उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में लगभग 48 हजार छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के लिए 51,90,689 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमें से मात्र 47,75,749 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए। इसमें से दसवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 25,25,007 थी, जबकि 12वी की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों की संख्या 22,50,742 थी। अब परीक्षा परिणाम (UP Board Result 2022) जारी होने के बाद यह पता चल पाएगा। की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों में से कितने छात्रों ने सफलता हासिल की है।

Related Post