Site icon चेतना मंच

UP Polytechnic: सरकार के इस खास प्लान से पॉलिटेक्निक कॉलेजों में अब होगा 80% प्लेसमेंट

UP Polytechnic

UP Polytechnic: उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब पॉलिटेक्निक कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को कॉलेज में 80% प्लेसमेंट मिलना सुनिश्चित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए प्रदेश सरकार ने एक खास प्लान बनाया है, जिसके जरिए पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए 80% प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जा सकेगा।

तैयार किया गया है लक्ष्य –

कम से कम 80% पॉलिटेक्निक छात्रों को नौकरी देने के उद्देश्य से तकनीकी शिक्षा विभाग ने एक लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके अंतर्गत राज्य के लगभग सभी संस्थानों को छात्रों के लिए प्लेसमेंट बढ़ाने की दिशा में कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया है। योगी सरकार के इस नए प्लान का सकारात्मक प्रभाव पॉलिटेक्निक छात्रों के कैरियर पर पड़ेगा।

पिछले वर्ष राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लगभग 900 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिसमें अधिकतर छात्रों का प्लेसमेंट मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक विभाग में हुआ था। सिविल ग्रेड से पॉलिटेक्निक करने वाले छात्रों के हांथ कुछ खास नहीं लगा।

UP Polytechnic:

तकनीक शिक्षा विभाग ने ली नई जिम्मेदारी –

पॉलिटेक्निक छात्रों की मायूसी को देखते हुए अब तकनीकी शिक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश के सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्लेसमेंट ड्राइव को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी अपने कंधे पर ले ली है। इसके अंतर्गत तकनीकी शिक्षा विभाग प्लेसमेंट कंपनियों की मांग के मुताबिक पॉलिटेक्निक छात्रों को प्लेसमेंट के लिए भेजेगा इसके साथ ही संस्थानों के कैंपस में भी प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जाएगी, जिससे अधिक से अधिक छात्रों को प्लेसमेंट प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

Job Alert : SSC -CGL एवं BSF समेत पांच विभागों में नौकरी के लिए जल्द करें आवेदन।

Exit mobile version