Site icon चेतना मंच

West Bengal : ममता बनर्जी ने बेथ्यून स्कूल को दिया राज्य का शीर्ष ‘बंग रत्न’ सम्मान

West Bengal

Mamta Banerjee gives state's top 'Bang Ratna' award to Bethune School

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बेथ्यून कॉलेजिएट स्कूल की 175वीं वर्षगांठ पर उसे राज्य का सर्वोच्च सम्मान ‘बंग रत्न’ प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि यह विद्यालय एक दिन दुनियाभर के सभी स्कूलों में अव्वल स्थान हासिल कर लेगा।

West Bengal

NCRTC Corridor: वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास 2 टनल तैयार

साल 1849 में 21 छात्रों के साथ शुरू हुआ था स्कूल

वर्ष 1849 में 21 छात्रों के साथ जॉन ईडी बेथ्यून द्वारा उत्तरी कोलकाता में स्थापित इस स्कूल को शहर में लड़कियों के सर्वश्रेष्ठ बोर्डिंग स्कूलों में से एक माना जाता है। मध्य कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में एक समारोह के दौरान राज्य द्वारा संचालित इस स्कूल के छात्र, अभिभावक और शिक्षक मौजूद थे। बनर्जी ने शैक्षणिक संस्थान के प्रभारी शिक्षक सबरी भट्टाचार्य को एक ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र सौंपा।

Advertising
Ads by Digiday

West Bengal

Kanpur Crime News : बेटे ने किया बाप का कत्ल, पड़ोसी को फंसाया, हुआ खुलासा

स्कूल ने हर क्षेत्र में छोड़ी अमिट छाप

बनर्जी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि बेथ्यून स्कूल ने देश और दुनिया में इस तरह का मुकाम हासिल किया है। आप (स्कूल) एक दिन दुनिया के सभी स्कूलों में अव्वल स्थान पर काबिज होंगे। जब यह स्कूल अस्तित्व में आया था, उन दिनों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने उन दिनों नारी उद्धार का मार्ग प्रशस्त किया था। वर्षों से आपके विद्यार्थियों ने नारी शक्ति, मातृ शक्ति के सच्चे अवतार के रूप में अपनी छाप छोड़ी और हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version