Site icon चेतना मंच

Noida / Greater Noida: फिसड्डी साबित हुए हैं नोएडा व ग्रेटर नोएडा के कॉलेज व यूनिवर्सिटी

Noida / Greater Noida: नोएडा/ग्रेटर नोएडा। ‘ऊंची दुकान तथा फीके पकवान’ वाली कहावत नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों पर सटीक बैठ रही है। हमारे पाठक जानते ही हैं कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में शिक्षा के नाम पर बड़ी-बड़ी भव्य इमारतों में ढेर सारी दुकानें चल रही हैं। इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा के 150 से अधिक संस्थान है। ये संस्थान देश भर में प्रचार करते हैं कि वे सर्वश्रेष्ठ शिक्षा देते हैं। इन विज्ञापनों से प्रभावित होकर देश भर के बच्चे यहां अपना भविष्य संवारने आते हैं। बहुत महंगी-महंगी फीस वसूल की जाती है। कई बच्चों के माता-पिता तो अपनी जमीन तक बेचकर बच्चों को यहां पढ़ाने भेजते हैं। भारत सरकार ने कल देश भर के शैक्षणिक संस्थानों की रैकिंग की सूची जारी की है। उस सूची में नोएडा, ग्रेटर नोएडा में चल रहा एक भी कॉलेज अथवा तथाकथित विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटी) का नाम प्रथम 10 (टॉप-10) में शामिल नहीं हुआ है।

दरअसल भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय देश भर के विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता को नापता है। विभिन्न पैमानों पर नापने के बाद रैकिंग की सूची जारी की जाती है। इस पूरी सूची में टॉप-10 में तो छोडि़ए नोएडा, ग्रेटर नोएडा का कोई विश्वविद्यालय पहले 25 में भी अपना स्थान नहीं बना पाया है।

11 श्रेणियों में दी जाती है रैंकिंग
रैंकिंग की 11 श्रेणियों में विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, कॉलेज, चिकित्सा, कानून, वास्तुकला, दंत चिकित्सा, अनुसंधान शामिल हैं। ओवरऑल यानी समग्र श्रेणी विश्वविद्यालयों और स्वायत्त संस्थानों को रैंक देती है। जबकि विवि श्रेणी विश्वविद्यालयों को रैंक देती है। इस वर्ष रैंकिंग में 7,254 संस्थान शामिल हुए थे।

 मेडिकल (Medical):  
एम्स दिल्ली, पीजीआई चंड़ीगढ़, क्रिश्चयन मेडिकल कॉलेज, एनआईएमएचएनसीएस बंगलुरू, बीएचयू वाराणसी।

 फार्मेसी (Pharmacy):
जामिया हमदर्द दिल्ली, एनआईपीईआर हैदराबाद, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, एनआईपीईआर मोहाली, बीआईटी पिलानी।

 डेंटल (Dental):
एसआईएमटीएम चेन्नई, मणिपाल कॉलेज मणिपाल, डीवाई पाटिल विद्यापीठ पुणे, मौलाना आजाद दिल्ली, केजीएमयू लखनऊ।

लॉ (Law) :
एनएलयू बंगलुरू, एनएलयू दिल्ली, सिम्बायोसिस स्कूल पुणे, नेलसर यूनिवर्सिटी हैदराबाद, वेस्ट बंगाल यूनविर्सिटी बंगाल।

 आर्किटेक्चर (Architecture:):
आईआईटी रुड़की, एनआईटी कालीकट, आईआईटी खडग़पुर, स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर, दिल्ली, एनआईटी तिरुचिरापल्ली

 विश्वविद्यालय (University):
आईआईएससी, बंगलूरू, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली, जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता, अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी, मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मणिपाल, कोलकाता यूनिवर्सिटी, कोलकाता, वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, हैदराबाद।

 इंजीनियरिंग कॉलेज (College of Engineering):
आईआईटी, मद्रास, आईआईटी, दिल्ली, आईआईटी, बॉम्बे, आईआईटी, कानपुर, आईआईटी, खडग़पुर, आईआईटी, रुड़की, आईआईटी, गुवाहाटी, एनआईटी, तिरुचिरापल्ली, आईआईटी, हैदराबाद, एनआईटी, कर्नाटक।

Exit mobile version