Wednesday, 24 April 2024

Noida News : एमिटी व मलेशिया यूनिवर्सिटी के मध्य समझौता

Noida : नोएडा ।  भारत (India)और मलेशिया (Malasiya) के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों एमिटी विश्वविद्यालय(Amity University ) और यूनिवर्सिटी मलेशिया पर्लिस (University…

Noida News : एमिटी व मलेशिया यूनिवर्सिटी के मध्य समझौता

Noida : नोएडा ।  भारत (India)और मलेशिया (Malasiya) के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों एमिटी विश्वविद्यालय(Amity University ) और यूनिवर्सिटी मलेशिया पर्लिस (University Malaysia Perlis)के मध्य आकदमिक उत्कृष्टता और शोध को बढ़ावा देने के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौते पत्र पर मलेशिया की उच्च शिक्षा मंत्री सुश्री नोरैनी अहमद, एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डा असीम चौहान और एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश कीे वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला की उपस्थिती में एमिटी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा बी एल आर्या और यूनिवर्सिटी मलेशिया पर्लिस के वाइस चांसलर प्रो टीएस डा जालीमान सॉउली ने हस्ताक्षर किये।

मलेशिया की उच्च शिक्षा मंत्री सुश्री नोरैनी अहमद ने संबोधित करते हुए कहा कि यह एमओयू हमारी प्रतिब़द्धता और सहयोग को मजबूती प्रदान करेगा और छात्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। मलेशिया का उच्च शिक्षा मंत्रालय, एमिटी विश्वविद्यालय और यूनिवर्सिटी मलेशिया पर्लिस को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। आपसी ज्ञान और शोध को साझा करके हम विकास को बढ़ावा दे सकते है। हमें छात्रों को भविष्य की चुनौतियों का निवारण करने और अवसरों को पहचानने के लिए तैयार करना होगा और संस्थानों के मध्य आपसी सहयोग इस दिशा में एक बेहतरीन पहल है।

एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष व प्रसिद्घ शिक्षाविद डा. अशोक कुमार चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि एमिटी मे ंहम छात्रों को शोध एंव नवाचार के लिए प्रोत्साहित करते है और मलेशिया के संस्थान भी एमिटी की तरह छात्रों के सर्वागीण विकास और राष्ट्र की प्रगति में शोध नवाचार का सहयोग जैसे नीति पर कार्य करते है।

एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डा असीम चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत बड़ा ऐतिहासिक दिन है जब एशिया के दो सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय आपसी सहयोग के लिए आगे आये है। छात्रों का एक दूसरे विश्वविद्यालय में आवागमन और संयुक्त शोध व नवाचार आदि छात्रों को उनके सपनों को पूर्ण करने और उन्हे वैश्विक नेतृत्व करने की क्षमता को विकसित करने में सहायता करेगा।
इस अवसर पर एमिटी गु्रप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह, एमिटी सांइस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती ने भी अपने विचार रखे।

मलेशिया की उच्च शिक्षा मंत्री सुश्री नोरैनी अहमद के नेतृत्व में आये प्रतिनिधिमंडल में मलेशिया दूतावास के हाई कमीश्नर हिदायत अब्दुल हामिद, यूनिवर्सिटी मलेशिया पर्लिस के डिप्टी वाइस चांसलर डा मोहम्मद युसुफ बिन माशोर, एसोसिएट प्रोफेसर डा सयद जुल्कारनेन सैयद इड्रस, उच्च शिक्षा विभाग के महानिदेशक प्रो हुसैनी बी ओमर, मलेशियन क्वालीफिकेशन एजेंसी के सीईओ प्रो मुहम्मद शतर बिल साबरन, नीति और विशेषज्ञता विकास के वरिष्ठ निदेशक मोहम्मद दजाफिर बिन मुस्तफा, पब्लिक और इंटरनेशनल अफेयर के प्रमुख मुहम्मद हासफारीजल कमालुद्ीन आदि उपस्थित रहे।

Related Post