डा. अशोक चौहान का नेतृत्व प्रेरणादायक : डा. कामत
Noida News : नोएडा। एमिटी विश्वविद्यालय(Amity University ) में चल रहे दीक्षांत समारोह के अंर्तगत द्वितीय दिवस में इंजिनियरिंग एंड एलाइड सांइस के लगभग 4,490 छात्रों को डिग्री, डिप्लोमा, मेडल एवं ट्राफियंा प्रदान की गई। इस अवसर पर एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष व प्रसिद्घ शिक्षाविद् डा अशोक कुमार चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के चांसलर डा अतुल चौहान, रितनंद बलवेद एजुकेशन फांउडेशन के ट्रस्टी आनंद चौहान और एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला द्वारा डीआरडीओ के चेयरमैन व रक्षा विभाग के सचिव (शोध एवं विकास) डा समीर वी कामत और अपोलो अस्पताल समूह के संस्थापक चेयरमैन डा प्रताप सी रेड्डी को डाक्टरेट की मान उपाधि से सम्मानित किया गया।
Noida News :
डीआरडीओ के चेयरमैन और रक्षा विभाग के सचिव (शोध एवं विकास) डा समीर वी कामत ने छात्रों, अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि डा अशोक चौहान का नेतृत्व प्रेरणादायक है क्योंकि यह ना केवल युवा लोगों को प्रेरित करता है बल्कि उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित भी करता है। डा कामत ने कहा कि एमिटी युवाओं की क्षमता का विकास करके राष्ट्र निर्माण में सहायक बन रहा है। युवाओं के लिए आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उनके कैरियर का सबसे बेहतरीन प्रारंभ है। डीआरडीओं के संर्दभ में जानकारी देते हुए कहा कि यह संगठन प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत को पूरा करने में योगदान दे रहा है विशेषकर रक्षा के क्षेत्र में। जब हमारे देश का रक्षा तंत्र मजबूत होगा तभी देश वास्तव में आत्मनिर्भर बन सकता है। उन्होनें छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ कड़ी मेहनत करें, बड़े सपने देखें और पूरा करने में पूरे जोश और जूनून के साथ पूरा करें।
एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष व प्रसिद्घ शिक्षाविद् डा. अशोक कुमार चौहान ने अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति की अन्य देशों द्वारा अत्यधिक प्रशंसा की जाती है क्योंकि भारतीय बच्चे अपने माता पिता की बहुत अच्छी देखभाल करते है और सम्मान का व्यवहार करते है। आज भारत ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 40 वें स्थान पर है और हमें यह सुनिश्चित करना है कि शोध और नवाचार के माध्यम से हम शीर्ष पांच में शािमल हो। डा चौहान ने कहा कि दृढ़ निश्चय और लक्ष्य के प्रति ध्यान केद्रीत करने सहित आत्मविश्वास बनाये रखें।
इस अवसर पर एमिटी साइन्स टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती, एमिटी ऑनलाइन के उपाध्यक्ष अभय चौहान और एमिटी कैपिटल वेंचर लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अमोल चौहान उपस्थित थे।