Site icon चेतना मंच

Big News Greater Noida: अब बड़ी आसानी से सिडनी विवि में पढ़ेंगे हमारे युवा

Big News Greater Noida:

Big News Greater Noida:

Big News Greater Noida: ग्रेटर नोएडा। आने वाले दिनों में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों को वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने में और आसानी होगी। इसके लिए जीबीयू व वेस्टर्न सिडनी विवि के बीच करार हुआ है। छात्र वेस्टर्न सिडनी विवि से शहरी कृषि, शहरी वानिकी, ग्रीन सिटी, जल संरक्षण आदि विषयों पर कोर्स व रिसर्च कर सकेंगे।

Big News Greater Noida:

दरअसल, आगामी फरवरी माह में उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए ग्लोबल इनवेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए मंत्रियों व अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल कई देशों के दौरे पर है। कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी आस्ट्रेलिया व सिंगापुर के दौरे पर हैं।

Advertising
Ads by Digiday

सीईओ रितु माहेश्वरी आस्ट्रेलिया व सिंगापुर के कई फोरम पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा के विकास मॉडल को प्रदर्शित कर निवेशकों को यहां निवेश के लिए आकर्षित करने में सफल रही हैं। सीईओ ने निवेशकों का नोएडा-ग्रेटर नोएडा में निवेश करने के लिए आह्वान किया। ऑस्ट्रेलिया-इंडिया बिजनेस काउंसिल के जरिए उत्तर प्रदेश में निवेश के द्वार खुले हैं। कई निवेशक ग्लोबल इनवेस्टर समिट का हिस्सा बनकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में निवेश के लिए तैयार हैं।

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व सीईओ रितु माहेश्वरी की मौजूदगी में वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय और जीबीयू के बीच भी करार हुआ है। इसके जरिए जीबीयू के छात्र वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय से शहरी कृषि, शहरी वानिकी, ग्रीन सिटी, जल संरक्षण आदि विषयों पर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के बाद मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व सीईओ रितु माहेश्ववरी ने सिंगापुर में भी रोड शो किया। इस दौरान सिक्की (सिंगापुर-इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्श एंड इंडस्ट्री) के प्रतिनिधियों से मिले। उनको नोएडा-ग्रेटर नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर से अवगत कराया। निवेशकों को जमीन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के जरिए उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए सिक्की वहां के निवेशकों को सहयोग करेगी। इसके लिए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी व नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश सरकार व सिक्की के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए गए।

National News: संपत्ति बंटवारे पर आंध्र प्रदेश की याचिका पर जनवरी में होगी सुनवाई

Exit mobile version