OMG 2 Release : 11 अगस्त को रिलीज होगी OMG 2 , अक्षय की मूवी से हटी सेंसर बोर्ड की पाबंदी

Omg 1
OMG 2 Release
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:06 AM
bookmark
  OMG 2 Release : अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 के रिलीज होने में आ रही अड़चन दूर हो गई है। अब बॉलीवुड (Bollywood) के सुपर स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मूवी OMG 2 अपने निर्धारित समय पर 11 अगस्त को रिलीज हो पाएगी। जहाँ उसकी टक्कर एक और सुपरहिट सीक्वल मूवी गदर 2 से होगी। अक्की की बहु प्रतीक्षित फिल्म 'ओह माय गॉड 2' (OMG 2) विवादों में फंस गई थी। लेकिन सेंसर बोर्ड ने अब इसे कुछ शर्तों के साथ रिलीज करने की इजाजत दे दी है।

रिलीज होने पर लगी रोक हटी

OMG 2 फिल्म के रिलीज (Release) पर सेंसर बोर्ड (Censor Board) ने रोक लगा दी थी। लेकिन अब सेंसर बोर्ड ने फिल्म को कुछ कट के बाद A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की इजाजत दे दी है। जबकि फिल्म से जुड़े लोग इस फिल्म के लिए UA सर्टिफिकेट चाहते थे। इसलिए ये फ़िल्म के लिए एक झटका है। मूवी के टीज़र को देखने के बाद कुछ लोगों ने इसको खूब पसंद किया, तो वहीं कुछ लोगों ने मूवी के लिए खिलाड़ी कुमार को ट्रोल भी किया। अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर सफल नहीं रही हैं, इसलिए ये फ़िल्म उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

इस वजह से सेंसर बोर्ड ने लगाई गई थी रोक

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘OMG 2’ सेक्स एजुकेशन पर आधारित है। सेंसर बोर्ड की तरफ से खिलाडी कुमार की आगामी फिल्म OMG 2 पर रोक लगाने की वजह ये थी, कि सेंसर बोर्ड को इसके कई डायलॉग आपत्तिजनक लगे। उसे ये डायलॉग इतने ज्यादा आपत्तिजनक लगे, कि इन डायलॉग को उसने A सार्टिफिकेट देने के योग्य भी नहीं माना था, इसलिए उसने इस फिल्म को पास करने से इंकार कर दिया था। अब कुछ कट के बाद उसने इस मूवी को आ सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है।

फिल्म OMG का सीक्वल है OMG 2

जैसा कि इसके नाम से ही प्रतीत हो रहा है, ये 11 साल पहले 2012 में रिलीज हुई मूवी 'ओह माय गॉड' (OMG) का सीक्वल है। उस फिल्म ओह माय गॉड' में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल (Paresh Rawal) मुख्य भूमिका में थे। ये फिल्म विवादित होने के साथ-साथ काफी सफल भी रही थी। OMG 2 से भी उसी सफलता की उम्मीद की जा रही है, जो फिल्म 'OMG' को मिली थी। परेश रावल और अक्षय कुमार स्टारर OMG फिल्म को लेकर भी उस समय काफी विवाद हुआ था और OMG 2' भी रिलीज से पहले ही विवादों में आ चुकी है।

मूवी में इन कलाकारों की है मुख्य भूमिका

इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ में अक्षय कुमार के अलावा जाने-माने दिग्गज कलाकार पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। साथ ही अरुण गोविल और गोविंद नामदेव भी दिखाई देंगे। फिल्म के प्रोमो में अक्षय कुमार लंबी जटाएं और माथे पर भस्म लगाए भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं। वहीं यामी गौतम वकील बनी नजर आ रही हैं। फिल्म आगामी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जहाँ इसका कड़ा मुकाबला सन्नी देओल की गदर 2 से होगा।

Uttar Pradesh News: साइबर ठगों ने अपनाया ऐसा तरीका जिसे जानकर हो जायेंगे हैरान,इसलिए गलती से भी ना करें ये काम

अगली खबर पढ़ें

आर माधवन के बेटे वेदांत ने सीखी पोर्शे कार, बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चों से काफी अलग हैं वेदांत R Madhwan Son

21
R Madhwan Son
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Aug 2023 11:38 PM
bookmark

R Madhwan Son : आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन को एक वायरल वीडियो में ड्राइविंग सीखते हुए देखा गया। वेदांत के पोर्शे कार चलाने पर मजेदार प्रतिक्रियाएं शेयर की हैं। दुबई के ड्राइविंग स्कूल गैलादरी मोटर ड्राइविंग सेंटर की तरफ से साझा की गई वीडियो में वेदांत ड्राइविंग सीखते समय एक सफेद पोर्शे के अंदर बैठे हुए हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग वेदांत के पोर्शे चलाना सीखने से नाराज भी नजर आए।

R Madhwan Son

वेदांत जो अक्सर इवेंट में अपने पिता-अभिनेता आर माधवन के साथ जाते हैं, जब उन्होंने लक्जरी कार के अंदर कदम रखा तो वो सफेद टी-शर्ट और काले शॉर्ट्स पहने नजर आए। वीडियो में उन्होंने कहा, ''हाय, मैं वेदांत माधवन हूं और आज मैं गलादारी मोटर ड्राइविंग सेंटर पर हूं। मैंने अभी-अभी अपनी परीक्षा पास की है, और अब मैं गाड़ी चलाना सीखने के लिए अपने गाइड के साथ हूँ। मैं इस अद्भुत पोर्शे को चला रहा हूं और मैं अपना (ड्राइविंग) लाइसेंस प्राप्त करने के लिए इंतजार कर रहा हूं।

कैसे अलग हैं वेदांत ?

साल की शुरुआत में वेदांत ने मलेशिया इनविटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में अपने देश के लिए पदक जीते थे। आर माधवन ने स्विमिंग चैंपियनशिप जीतने के बाद अपने बेटे और पत्नी सरिता बिरजे की तस्वीरें भी शेयर की थीं। यह पहली बार नहीं था जब माधवन के बेटे वेदांत ने तैराकी टूर्नामेंट में बड़ी जीत हासिल की हो, उन्होंने पिछले कुछ सालों में कई पदक जीते हैं। इस साल फरवरी में, उन्होंने खेलो इंडिया 2023 टूर्नामेंट में टीम महाराष्ट्र को रिप्रेजेंट किया था और पांच स्वर्ण और दो रजत पदक जीते थे। पिछले साल उन्होंने 800 मीटर की फ्रीस्टाइल तैराकी में डेनिश ओपन में भी स्वर्ण पदक जीता था।

वेदांत के लाइफ में माता पिता का योगदान

वेदांत ने एक बातचीत में बताया था कि उनके माता-पिता दोनों कितने सपोर्टिव रहे हैं। जहां एक तरफ स्टार किड पार्टी और इवेंट करते दिखाई देते हैं, वहीं आर माधवन के बेटे वेदांत अपनी कलाओं और प्रतिभाओं से देश का नाम रोशन करते नजर आते हैं। नेटिजन्स भी वेदांत के अचीवमेंट पर उनको खूब बधाई देते हैं और आर माधवन के परवरिश की जमकर तारीफ भी करते हैं।

माधवन भी करते हैं वेदांत पर गर्व

एक बातचीत के दौरान माधवन ने कहा था, “ मैं वेदांत की सफलता से बहुत खुश हूं, उन्होंने अभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ प्रतियोगिताएं जीती हैं। सभी प्रतिभाशाली बच्चों को कोट करते हुए उन्होने कहा कि भारत में उनके बेटे के जैसे कई उनसे बेहतर छात्र हैं। उन्हें भी मनाया जाना चाहिए।"

माधवन ने यह भी कहा कि, ''मैं और मेरा बेटा दोनों जानते हैं कि उसे इस तरह का अटेंशन मिलता है क्योंकि वह मेरा बेटा है। उन्होने साथ में यह भी कहा कि वेदांत अभी कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण कर रहा है, अपने भोजन पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, एक एथलीट के रूप में, और हम अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इसका हम समर्थन करें।" R Madhwan Son

Heart of Stone Trailer :हॉलीवुड में फैंस को नहीं रास आईं आलिया भट्ट !

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Meena Kumari Birthday Special- अनाथालय में बीता बचपन, बेहद दर्द भरा है माहजबीं से मीना कुमारी बनने का सफर

Picsart 23 08 01 08 20 52 742
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:41 AM
bookmark
सुप्रिया श्रीवास्तव, 1 अगस्त, बॉलीवुड
Meena Kumari Birthday Special- मीना कुमारी एक समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर थीं। उनकी एक्टिंग की तो बात ही कुछ अलग थी। आज इन्हीं का जन्मदिन है। मीना का जन्म 1 अगस्त को 1932 में मुंबई में ही हुआ था। मुंबई के दादर में इनका जन्म हुआ था। इनके पैदा होने से पहले ही इनकी पिता की दो और बेटियां थीं जिसकी वजह से जब यह पैदा हुईं तो इनके पिता इन्हें न चाहते हुए भी अनाथालय छोड़ आए। इनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। पिता का नाम मास्टर अली बख़्श था। लेकिन फिर पैदा होने के बाद तो अनाथालय ही इनका घर हो गया था। इनकी माता ने इनका चांद से माथा चूमकर इनका नाम ‘माहजबीं’ रखा था। फिर यही माहजबीं ही बाद में फ़िल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री बनीं।

मीना का बॉलीवुड सफर-

1939 में मीना (Meena Kumari) को पहली बार फिल्मों में काम करने का मौका मिला। फ़िल्म का नाम था ‘लेदरफेस’। फिर 1952 में मीना को बैजू बावरा में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। दोनों ही फिल्मों का निर्देश विजय भट्ट ने किया था। बैजू बावरा के बाद ही मीना ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया। उनकी यह फ़िल्म काफी सफल रही थी। इसके बाद उन्होंने अशोक कुमार के साथ काफी सारी फिल्में की। उनकी जोड़ी अशोक कुमार के साथ खूब हिट हुई।

Meena Kumari Birthday Special-

कमाल अमरोही के साथ हुई शादी:-

मीना (Meena Kumari Marriage) ने कमाल अमरोही के साथ 1952 में शादी की। 1962 में मीना ने काफी सारी फिल्में की और यहीं से उनका जीवन और बदल गया। उन्हें इसी वर्ष सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के तौर पर फिल्म फेयर पुरस्कार से भी नवाजा गया। पहली बार फ़िल्म फेयर में किसी अभिनेत्री को तीन फिल्मों के लिए नॉमिनेट किया गया था। इसके बाद 1964 में मीना कमाल से अलग हो गईं और दोनों अकेले रहने लगे। कमाल से अलग होने के बाद भी उन्होंने फ़िल्म ‘पाकीजा’ की शूटिंग जारी रखी। और फ़िल्म रिलीज होने के कुछ समय बाद ही 29 मार्च, 1972 में उनका निधन हो गया। मीना 39 साल की कम उम्र में हीं दुनिया को अलविदा कह गईं।

Mandakini Birthday Special- 3 बार मिली रिजेक्शन, दो बार बदला नाम, कुछ ऐसा था मंदाकिनी का फिल्मी सफर

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें। Follow and subscribe us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo