धरने पर बैठा जिम्‍स का नर्सिंग स्‍टाफ, मरीज परेशान

14 5 e1697632453838
Greater Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Oct 2023 11:35 PM
bookmark
Greater Noida News  ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में तीन दिन से नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर है। नर्सिंग स्टाफ के धरने पर बैठने से अस्पताल में ओपीडी, इमरजेंसी सेवाएं ठप हैं। हर दिन हजारों मरीजों को बिना इलाज लौटना पड़ रहा है। नर्सिंग स्टाफ कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर अस्पताल प्रबंधन का विरोध किया। कोरोना काल से अस्पताल में तैनात नर्सिंग स्टाफ परमानेंट नौकरी की मांग को लेकर जमकर हंगामा विरोध कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

दरअसल ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स् अस्पताल में सोमवार सुबह 8 बजे अस्पताल के नर्सिंग के स्टाफ कर्मचारी धरने पर बैठ गए। जब इस बारे में कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाई थी। लेकिन अभी तक अस्पताल प्रबंधक द्वारा उन्हें परमानेंट नहीं किया गया है। जबकि परमानेंट स्टाफ के लिए वैकेंसी निकली जा रही हैं। यह सरासर नाइंसाफी है जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। नर्सिंग स्टाफ के धरने पर बैठने से अस्पताल में मरीज दूसरे अस्पताल में जाने लगे हैं, वहीं कुछ बीमार लोगों को इलाज ना मिलने के कारण वापस लौटना पड़ रहा है।

अपनी बातों से मुकर गया अस्पताल प्रबंधन

उन्होंने बताया कि अस्पताल के डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने नर्सिंग स्टाफ से वादा किया था कि कोरोना काल के बाद उनकी 25% तनख्वाह बढ़ा दी जाएगी लेकिन अभी तक हमारे पगार में कोई भी इजाफा नहीं हुआ है। जब इस बारे में राकेश गुप्ता से बात की गई तो वह अपनी बातों से मुकर गए। जिसको लेकर कर्मचारियों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। कर्मचारियों ने अस्पताल प्रबंधन पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद कर्मचारियों को समझ कर शांत कराया गया।

बातों में फंसाकर बदल दिया एटीएम कार्ड, निकाले 70 हजार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

धरने पर बैठा जिम्‍स का नर्सिंग स्‍टाफ, मरीज परेशान

14 5 e1697632453838
Greater Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Oct 2023 11:35 PM
bookmark
Greater Noida News  ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में तीन दिन से नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर है। नर्सिंग स्टाफ के धरने पर बैठने से अस्पताल में ओपीडी, इमरजेंसी सेवाएं ठप हैं। हर दिन हजारों मरीजों को बिना इलाज लौटना पड़ रहा है। नर्सिंग स्टाफ कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर अस्पताल प्रबंधन का विरोध किया। कोरोना काल से अस्पताल में तैनात नर्सिंग स्टाफ परमानेंट नौकरी की मांग को लेकर जमकर हंगामा विरोध कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

दरअसल ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स् अस्पताल में सोमवार सुबह 8 बजे अस्पताल के नर्सिंग के स्टाफ कर्मचारी धरने पर बैठ गए। जब इस बारे में कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाई थी। लेकिन अभी तक अस्पताल प्रबंधक द्वारा उन्हें परमानेंट नहीं किया गया है। जबकि परमानेंट स्टाफ के लिए वैकेंसी निकली जा रही हैं। यह सरासर नाइंसाफी है जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। नर्सिंग स्टाफ के धरने पर बैठने से अस्पताल में मरीज दूसरे अस्पताल में जाने लगे हैं, वहीं कुछ बीमार लोगों को इलाज ना मिलने के कारण वापस लौटना पड़ रहा है।

अपनी बातों से मुकर गया अस्पताल प्रबंधन

उन्होंने बताया कि अस्पताल के डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने नर्सिंग स्टाफ से वादा किया था कि कोरोना काल के बाद उनकी 25% तनख्वाह बढ़ा दी जाएगी लेकिन अभी तक हमारे पगार में कोई भी इजाफा नहीं हुआ है। जब इस बारे में राकेश गुप्ता से बात की गई तो वह अपनी बातों से मुकर गए। जिसको लेकर कर्मचारियों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। कर्मचारियों ने अस्पताल प्रबंधन पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद कर्मचारियों को समझ कर शांत कराया गया।

बातों में फंसाकर बदल दिया एटीएम कार्ड, निकाले 70 हजार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

लोन दिलाने वाले फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश,कोटक महिंद्रा और HDFC बैंक का कर्मचारी बनकर फंसाते थे

Fraud call centre
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:31 AM
bookmark
Noida News :  कोटक महिंद्रा तथा एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी बनकर लोन दिलवाने वाले गिरोह का नोएडा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह के 14 सदस्यों को थाना फेस-1 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी बाकायदा कॉल सेंटर चलाकर इस पूरे फर्जीवाडे को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में 6 महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 11 लाख रुपए, मोबाइल फोन, कॉलिंग डाटा सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।

पुलिस ने 14 लोगों को पकड़ा, बैंककर्मी बनकर फंसाते थे

नोएडा जोन के एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस वन प्रभारी धुु्रव भूषण दुबे को सूचना मिली कि सेक्टर-6 के सी ब्लॉक में चल रहे कॉल सेंटर के जरिए लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर हसीन, विकास, राजेश, आशीष, वारिस अली, सोहिल, सलमान, आशुतोष, निशा, सुगरा फातिमा, सुरभि, ट्विंकल, कुसुम, खुशबू आदिको गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 6 कीपैड मोबाइल फोन, 4 स्मार्ट मोबाइल फोन, 74 सेट कॉलिंग डाटा, 11 लाख रुपए बरामद किए। Noida News

पकड़े गए आरोपियों में 6 महिलाएं भी शामिल 

एडीसीपी ने बताया कि आरोपी मोबाइल के माध्यम से लोगों से संपर्क कर खुद को कोटक महिंद्रा व एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताते थे। आरोपी पॉलिसी पर मॉर्टगेज लोन दिलवाने का आश्वासन देते थे। इसके अलावा कस्टमर से पॉलिसी लैप्स होने की वजह से पॉलिसी की किस्त लोन एडवांस कि आरटीजीएस चार्ज लोन अप्रूवल करने के लिए फाइल चार्ज प्रोसेसिंग फीस व अन्य खर्च बातकर पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते थे। इसके बाद यह फर्जी लोन अप्रूवल की डिजिटल कॉपी ईमेल तथा व्हाट्सएप के माध्यम से कस्टमर को भेज देते थे। लोन अप्रूवल होने का दावाकर आरोपी लोगों से पैसे फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर करते थे। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया हसीन पहले इंश्योरेंस कंपनी में काम करता था। नौकरी छोडऩे के बाद वह वहां से कस्टमर का डाटा अपने साथ ले आया था। आरोपी हसीन ही इस पूरे फर्जीवाडे का मास्टरमाइंड है। आरोपी अब तक सैकड़ों लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुका है।Noida News

बड़ी खबर..पत्‍नी से पीडि़त हुआ युवक, लगाया अपहरण का आरोप

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।