पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर लाशें घर में दफन की

Deathbody
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Sep 2021 03:32 PM
bookmark
नोएडा (चेतना मंच)। थाना बिसरख क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह खौफनाक वारदात चिपयाना बुजुर्ग की पंच विहार कॉलोनी में हुई। मौके पर पहुंची ग्रेटर नोएडा और आगरा पुलिस ने जमीन में दफन किए गए तीन कंकाल खुदाई के बाद बरामद किए हैं। इनमें एक महिला व दो बच्चे शामिल हैं। एसीपी योगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों कंकालों को जाच के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चिपयाना बुजुर्ग गांव के पास पंच विहार कॉलोनी में रहने वाले राकेश का उसकी पत्नी रत्नेश के साथ काफी समय से अनबन चल रही थी। कई बार उसके बच्चे अश्वनी और अर्पित माता-पिता को लड़ाई शांत कराने के लिए कहते रहते थे। आसपास के लोगों ने भी बताया कि कई बार लोगों ने दोनों को शांत कराया। लेकिन किसी को क्या पता था कि एक दिन अपनी पत्नी और बच्चे के साथ ऐसा करेगा। जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया। वहीं वर्तमान में जनपद आगरा में तैनात ताजमहल की सुरक्षा में महिला कांस्टेबल से प्यार के मामले में यह वारदात घटित हुई। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद आरोपी ने शवों को ग्रेटर नोएडा अपने घर के अंदर बेस्ट में दफना दिया तथा किसी को पता ना चले इसके लिए बेसमेंट के ऊपर सीमेंट की दीवार भी बनवा दी गई। अब 3 वर्ष बाद जनपद कासगंज की पुलिस की सक्रियता के बाद हत्या का राज खुला। एसीपी योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी राकेश ने वर्ष (2018) में पत्नी और बच्चों की हत्या की थी। उसने खुद भी मौत का नाटक रचा था। मामले की जांच कर रही जनपद कासगंज और नोएडा पुलिस  ने मामले का खुलासा किया। एसीपी ने बताया कि राकेश की शादी वर्ष (2012) में एटा की रहने वाली रत्नेश के साथ हुई थी। राकेश उससे शादी नहीं करना चाहता था लेकिन परिवार में दबाव के चलते शादी करनी पड़ी । राकेश का पहले से ही गांव की रहने वाली रूबी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह यूपी पुलिस की कांस्टेबल के पद पर आगरा में ताजमहल की सुरक्षा में तैनात है। रूबी पुलिस में 2015 में भर्ती हुई थी। रूबी राकेश के शादी करने का दबाव बना रही थी राकेश ने 3 वर्ष पहले इसी के चलते वैलेंटाइन डे को परिवार को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में चिपयाना बुजुर्ग में स्थित अपने घर में पत्नी और दोनों बच्चों को मार डाला उस समय उसकी बेटी 2 वर्ष और बेटा अर्पित 3 वर्ष का था। वहीं राकेश ने 25 अप्रैल 2021 को अपने दोस्त की हत्या कर दी। उसके शव के पास अपना आधार कार्ड और अन्य कागज रख दिए। ताकि पुलिस को यह पता चले कि उसकी हत्या हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पहचान छिपाकर किसी दूसरे स्थान पर रहने लगा ।जांच के बाद एटा पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की तो उसने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या का भी राज कबूल कर लिया ।पुलिस ने राकेश  को गिरफ्तार कर लिया है।
अगली खबर पढ़ें

यूपी 112 के रेस्पॉन्स में गौतमबुद्घनगर फिर प्रथम स्थान पर

Up112
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:03 AM
bookmark
नोएडा (चेतना मंच)। यू0पी0 112 के रेस्पान्स टाईम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर लगातार दूसरी बार पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। माह अगस्त में पूरे प्रदेश के यू0पी0 112 के रेस्पान्स टाईम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। विगत माह में भी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर प्रथम स्थान पर ही रहा है। वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 450-500 इवेन्ट प्राप्त होते है। जिनको कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से डायल 112 से 66 चार पहिया पीआरवी व 51 दो पहिया पीआरवी द्वारा पहुॅचकर त्वरित सहायता प्रदान की जाती है। महिला की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये, कमिश्नरेट में 6 महिला पीआरवी चलती है, एवं हाईवे पर सुरक्षा एवं त्वरित रेस्पान्स के लिये 4 पीआरवी ईस्टन-पैरीफेरल तथा 2 पीआरवी यमुना एक्सप्रेस-वे पर संचालित रहती है, जिनके द्वारा हाईवे पर गश्त के साथ इवेन्ट की भी जानकारी प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही की जाती है। विगत 2 माह में प्रदेश के यू0पी0 112 के रेस्पान्स टाइम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा 10 बार 'पीआरवी ऑफ द डेÓ का खिताब प्राप्त किया गया है। सैक्टर-50 मे गोइंका पब्लिक स्कूल के पास रवि प्ले स्कूल की बिल्डिंग में आग लगने से फंसे 4-5 व्यक्तियों को पीआरवी 1853 द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सकुशल बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोट नहर के पुल के पास नहर में डूब रही एक महिला को पीआरवी 1869 द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त महिला को बडी मसक्कत से बाद तेज बहती हुई नहर से बाहर निकालकर उपचार हेतु दादरी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अगली खबर पढ़ें

26.58 करोड़ से ग्रेटर नोएडा में होगा विकास कार्य

Greater noida 300x100 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:30 AM
bookmark
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए तथा विभिन्न वर्क सर्किल में विकास कार्यों को पूरा करने के लिए प्राधिकरण ने लगभग 26.58 करोड़ की निविदाएं जारी की हैं। इस काम को दो माह के अंदर प्रारंभ कर दिया जाएगा। प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि वर्क सर्किल-1 में ग्राम चिपियाना बुजुर्ग में इंटरलॉकिंग टाईल्स एवं ड्रेन का कार्य, मिलक लच्छी में पोन्ड के साथ आरसीसी ड्रेन, ग्राम रोजा याकूबपुर में इंटर लॉकिंग टाईल्स तथा बारातघर की मरम्मत, ग्राम मिल्क लच्छी, रोजा जलालपुर, अच्छेजा एवं छपरौला व चिपियाना बुजुर्ग में पोन्ड इनलेट पर आरसीसी सेडीमेंटेशन चैंबरों का निर्माण, हैबतपुर के 10 फीसदी आबादी भूखंडों के अवशेष विकास कार्य, लुक्सर में 6 प्रतिशत आबादी भूखंडों का विद्युतीकरण, ग्राम सादुल्लापुर में सीसी रोड (संदीप टेंट हाउस से देवीराम शर्मा मकान तक) को ऊंचा उठाना, धूम मानिकपुर में सीसी रोड की मरम्मत, अल्फा-1 में 18 मीटर चौड़ी सडक के साथ-साथ आरसीसी ड्रेन का निर्माण, ग्राम रिठौरी में 60 प्रतिशत आबादी भूखंडों का शेष विकास कार्य, स्मार्ट विलेज अमीनाबाद उर्फ नियाना का विकास कार्य, ग्राम लुक्सर में 6 प्रतिशत आबादी भूखंडों के विद्युतीकरण का कार्य शामिल है।