Breaking News : जम्मू में बड़ा हादसा: आईटीबीपी के जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 07 की मौत

WhatsApp Image 2022 08 16 at 12.25.18 PM
Curtsey Aaj Tak
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Aug 2022 06:00 PM
bookmark
Jammu : जम्मू। आईटीबीपी और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों को लेकर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। इसमें सात से अधिक लोगों की मौत हो गई। जबकि 32 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हालांकि मरने वालों के आंकड़ों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पर तैनात जवानों को लेकर एक बस चंदनबाड़ी से पहलगाम के लिए जा रही थी। बस में आईटीबीपी के 37 और जम्मू कश्मीर पुलिस के दो जवान सवार थे। बस जैसे ही फ्रिसलॉन पहुंची, ब्रेक फेल हो गई। इससे अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे बह रही लगभग 200 फीट गहरी नदी में गिर गई। शुरुआती खबर के मुताबिक इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे में जख्मी लोगों को नजदीक के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। अभी कुछ जवान लापता बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि बारिश के कारण नदी में पानी उफान पर है। इसमें कुछ जवानों के बह जाने की भी आशंका जताई जा रही है।  
अगली खबर पढ़ें

Death Anniversary : चौथी पुण्यतिथि पर अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Atal bihari vajpayee
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 06:06 PM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली। देश के तीन बार प्रधानमंत्री रहे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विनम्र श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक ‘सदैव अटल’ पर पुष्पांजलि अर्पित की। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा कई वरिष्ठ नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक ‘सदैव अटल’ पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। इस बीच, भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, करोड़ों कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं हमारे प्रेरणा स्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि। इसके अलावा पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य ने ‘सदैव अटल’ स्मारकर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। वर्ष 2014 में उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया गया था। 16 अगस्त 2018 को लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था। लंबे राजनीतिक करियर के अलावा वो अपनी कविताओं, हंसमुख मिजाज और अलग अंदाज के लिए काफी लोकप्रिय रहे।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शेयर बाजार की शुरुआत में हुई बढ़त, सेंसेक्स ने 212 अंक की लगाई छलांग

Images 11
Stock Market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Aug 2022 03:40 PM
bookmark
नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट (Stock Market) से शानदार संकेत मिलने के बाद बेहतर नतीजों के साथ मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी होना शुरू हो चुकी है। कारोबारी सत्र शुरू होने के साथ में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स और 50 अंक वाला न‍िफ्टी दोनों ही हरे न‍िशान पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्‍स 212.34 अंक बढ़ने के बाद 59,675.12 के स्‍तर पर पहुंचकर खुल गया था। शुरुआती कारोबार में देखा जाए तो सेंसेक्‍स 300 अंक से ज्‍यादा की तेजी करने के बाद 59,802.67 के स्‍तर पर बना हुआ है। वहीं, न‍िफ्टी करीब 100 अंक चढ़कर 17,797.20 अंक पर खुल गया था। कारोबार (Stock Market) की शुरुआत में देखा जाए तो सेंसेक्‍स के 30 में से 25 शेयर हरे न‍िशान के बाद कारोबार शुरू हो गया था। दूसरी तरफ न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में Mahindra & Mahindra, ADANI PORTS, EICHER MOTORS, NESTLE INDIA और ASIAN PAINT को शामिल किया गया है। वहीं, टॉप लूजर्स में GRASIM, HINDALCO, ONGC, TATA STEEL और JSW STEEL पहुंच गया है। ग्लोबल मार्केट में कैसा रहा हाल हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन देखा जाए तो ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिलना शुरू हो गई हैं। शानदार तेजी के साथ अमेरिकी बाजार साढ़े तीन महीने की ऊंचाई पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है। दिन के निचले स्तर से डाओ 300 अंक संभलने के बाद 150 अंक और नैस्डैक करीब 100 अंक की तेजी करने के बाद बंद हुआ था। SGX निफ्टी 17850 के करीब ट्रेड जारी है। FIIs ने शुक्रवार को कैश में 3040 करोड़ रुपये तक खरीदारी हो गया था। इससे पहले देखा जाए तो प‍िछले हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को 30 अंक वाला बीएसई सेंसेक्स 130 अंक की बढ़त करने के बाद बंद 59,462.78 अंक पर पहुंच गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगातार पांचवे दिन 39.15 अंक 0.22 प्रतिशत की मजबूती करने के साथ 17,698.15 अंक पर पहुंच गया था।