benefits of alum बड़े काम की चीज है फिटकरी, 11 परेशानियों को करती है दूर

Fit
benefits of alum
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Feb 2022 06:26 PM
bookmark

benefits of alum : आपने फिटकरी (benefits of alum) का नाम तो सुना ही होगा। फिटकरी हर घर में आसानी से मिल जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फिटकरी कई परेशानियों को दूर कर सकती है। फिटकरी के प्रयोग से कई प्रकार की बीमारियों ने निजात पाया जा सकता है।

benefits of alum फिटकरी का इस्तेमाल

अगर आपके या आपके किसी भी घर में छोटे बच्चे के कान में चींटी या फिर कोई कीड़ा चला गया है तो फिटकरी को पानी में घोलकर कान में डालने से चींटी को तुरंत बाहर निकालने में मदद मिलती है।

जो खूनी बवासीर से परेशान हैं उन्हें फिटकरी को पानी में घोलकर अपनी गुदा में उसका सेंक लेना चाहिए या फिर आप साफ कपड़े को इस पानी में भिगोकर रख सकते हैं, जो कि खूनी बवासीर में लाभ प्रदान करता है।

जो पेशाब करते समय जलन की समस्या से अक्सर परेशान रहते हैं उन्हें 6 ग्राम पिसी हुई फिटकरी को एक गिलास पानी में घोलकर पीना चाहिए। ऐसा करने से पेशाब में जलन की समस्या से राहत मिलती है।

हाथ-पैरों की अंगुलियों में सूजन को दूर करने के लिए या फिर पानी में ज्यादा काम करने से हुई खाज की समस्या से राहत पाने के लिए पानी में फिटकरी उबाल लें और सुबह-शाम उससे हाथ धोएं।

गले में दर्द की शिकायत होने पर गर्म पानी में फिटकरी और नमक घोलकर उससे गरारे करें। ऐसा करने से टांसिल्स ठीक होते हैं और मुंह, गला और दांत भी साफ होते हैं।

बार-बार बुखार आने की स्थिति में एक ग्राम फिटकरी में दो ग्राम चीनी को मिला लें और उससे 2–2 घंटे बाद गरारे करते रहें। ऐसा करने से बार-बार बुखार आने से बचते हैं।

अगर आप मुंह के छाले से परेशान हैं तो आपके लिए ये सबसे सरल उपाय है कि फिटकरी को पानी में घोलकर उससे दिन में दो से तीन बार कुल्ला करें। ऐसा करने से मुंह के छाले जल्दी ठीक हो जाते हैं।

हैजा या बार-बार दस्त जैसी स्थिति में आपको सिर्फ आधा गिलास पानी में 6 ग्राम फिटकरी घोलकर कुछ दिन पीनी है और आपको इस स्थिति से जल्द से जल्द राहत पाने में मदद मिलती है।

गुम चोट लगने पर या फिर अंदरूनी चोट लगने पर आपको कम से कम 4 ग्राम फिटकरी पीसकर आधा किलो गाय के दूध में मिलाकर पीनी है। ऐसा करने से अंदरूनी चोट को भरने में तेजी से लाभ मिलेगा। से लाभ होता है।

खांसी कैसी भी हो फिटकरी उसमें राहत पहुंचाने का काम करती है। आपको सिर्फ आधा ग्राम पिसी हुई फिटकरी शहद में मिलाकर चाटनी है, जिससे दमा और खांसी में आराम मिलता है।

नकसड़ी या नकसीर चलने पर या फिर नाक से बेवजह खून निकलने पर दूध में थोड़ी-सी फिटकरी घोलकर 3–4 बूंद नाक में डालने से नाक में खून आना बंद हो जाता है।

अगली खबर पढ़ें

benefits of alum बड़े काम की चीज है फिटकरी, 11 परेशानियों को करती है दूर

Fit
benefits of alum
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Feb 2022 06:26 PM
bookmark

benefits of alum : आपने फिटकरी (benefits of alum) का नाम तो सुना ही होगा। फिटकरी हर घर में आसानी से मिल जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फिटकरी कई परेशानियों को दूर कर सकती है। फिटकरी के प्रयोग से कई प्रकार की बीमारियों ने निजात पाया जा सकता है।

benefits of alum फिटकरी का इस्तेमाल

अगर आपके या आपके किसी भी घर में छोटे बच्चे के कान में चींटी या फिर कोई कीड़ा चला गया है तो फिटकरी को पानी में घोलकर कान में डालने से चींटी को तुरंत बाहर निकालने में मदद मिलती है।

जो खूनी बवासीर से परेशान हैं उन्हें फिटकरी को पानी में घोलकर अपनी गुदा में उसका सेंक लेना चाहिए या फिर आप साफ कपड़े को इस पानी में भिगोकर रख सकते हैं, जो कि खूनी बवासीर में लाभ प्रदान करता है।

जो पेशाब करते समय जलन की समस्या से अक्सर परेशान रहते हैं उन्हें 6 ग्राम पिसी हुई फिटकरी को एक गिलास पानी में घोलकर पीना चाहिए। ऐसा करने से पेशाब में जलन की समस्या से राहत मिलती है।

हाथ-पैरों की अंगुलियों में सूजन को दूर करने के लिए या फिर पानी में ज्यादा काम करने से हुई खाज की समस्या से राहत पाने के लिए पानी में फिटकरी उबाल लें और सुबह-शाम उससे हाथ धोएं।

गले में दर्द की शिकायत होने पर गर्म पानी में फिटकरी और नमक घोलकर उससे गरारे करें। ऐसा करने से टांसिल्स ठीक होते हैं और मुंह, गला और दांत भी साफ होते हैं।

बार-बार बुखार आने की स्थिति में एक ग्राम फिटकरी में दो ग्राम चीनी को मिला लें और उससे 2–2 घंटे बाद गरारे करते रहें। ऐसा करने से बार-बार बुखार आने से बचते हैं।

अगर आप मुंह के छाले से परेशान हैं तो आपके लिए ये सबसे सरल उपाय है कि फिटकरी को पानी में घोलकर उससे दिन में दो से तीन बार कुल्ला करें। ऐसा करने से मुंह के छाले जल्दी ठीक हो जाते हैं।

हैजा या बार-बार दस्त जैसी स्थिति में आपको सिर्फ आधा गिलास पानी में 6 ग्राम फिटकरी घोलकर कुछ दिन पीनी है और आपको इस स्थिति से जल्द से जल्द राहत पाने में मदद मिलती है।

गुम चोट लगने पर या फिर अंदरूनी चोट लगने पर आपको कम से कम 4 ग्राम फिटकरी पीसकर आधा किलो गाय के दूध में मिलाकर पीनी है। ऐसा करने से अंदरूनी चोट को भरने में तेजी से लाभ मिलेगा। से लाभ होता है।

खांसी कैसी भी हो फिटकरी उसमें राहत पहुंचाने का काम करती है। आपको सिर्फ आधा ग्राम पिसी हुई फिटकरी शहद में मिलाकर चाटनी है, जिससे दमा और खांसी में आराम मिलता है।

नकसड़ी या नकसीर चलने पर या फिर नाक से बेवजह खून निकलने पर दूध में थोड़ी-सी फिटकरी घोलकर 3–4 बूंद नाक में डालने से नाक में खून आना बंद हो जाता है।

अगली खबर पढ़ें

Bloating बनती है गैस या पेट रहता है फूला, इन उपायों से तुरंत मिलेगा आराम

Gas
Bloating
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:59 PM
bookmark

Bloating : आजकल पेट फूलने (Bloating) की समस्या आम हो गई है और इसके कई कारण हो सकते हैं। अक्सर यह परेशानी तभी होती है, (Bloating) जब हम खाना खा चुके होते हैं और पेट भरा हुआ होता है। जब हमारा पाचन तंत्र अच्छी तरह काम नहीं करता और खाने को पचा नहीं पाता, तो पेट में गैस बनने लगती है। पेट में बैक्टीरिया और कम पाचन शक्ति के कारण पेट फूल सकता है। अगर आप बहुत जल्दी-जल्दी खाते हैं या तब खाते हैं, जब आप स्ट्रेस में हों तो भी पेट में गैस (Gas) बन सकती है. चलिए जानते इससे बचने के कुछ घरेलू नुस्खे।

Bloating

अजवाइन और जीरा आयुर्वेदिक चिकित्सकों के अनुसार अजवाइन और जीरे के पानी से आप पेट फूलने और गैस की समस्या से राहत पा सकते हैं। इसके लिए ड्राई और रोस्ट किए हुए जीरे और अजवाइन को एक पैन में डालें और उसमें एक गिलास पानी मिलाएं। फिर इसे कुछ देर के लिए उबलने दें और बाद में छानकर, खाना खाने के बाद इस ड्रिंक को पिएं।

सौंफ अगर आपको खाना खाने के बाद गैस बनने की परेशानी होती है, तो इससे बचने के लिए सौंफ को डाइट में शामिल कर सकते हैं। खाना खाने के बाद आप सौंफ जरूर खाएं। इसके अलावा, आप सौंफ की चाय बना सकते हैं और खाने के बाद इसे पी सकते हैं।

सोंठ खाना खाने के बाद आप सोंठ की चाय पी सकते हैं, जिससे पाचन तंत्र बेहतर बनता है। इसके लिए आप पानी गरम करें और उसमें सूखी अदरक डाल लें, अच्छी तरह चाय बनने के बाद छानकर इसे पिएं।

छाछ छाछ या मट्ठा का सेवन करने से खाने का स्वाद बढ़ जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे खाना खाने के बाद पिएं तो यह फायदेमंद होता है। छाछ में सेंधा नमक और हींग का पाउडर मिलाकर पीने आपकी पाचन शक्ति बढ़ सकती है। इसे पीने से आपके पेट फूलने की परेशानी भी दूर हो सकती है।