benefits of alum बड़े काम की चीज है फिटकरी, 11 परेशानियों को करती है दूर

benefits of alum : आपने फिटकरी (benefits of alum) का नाम तो सुना ही होगा। फिटकरी हर घर में आसानी से मिल जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फिटकरी कई परेशानियों को दूर कर सकती है। फिटकरी के प्रयोग से कई प्रकार की बीमारियों ने निजात पाया जा सकता है।
benefits of alum फिटकरी का इस्तेमाल
अगर आपके या आपके किसी भी घर में छोटे बच्चे के कान में चींटी या फिर कोई कीड़ा चला गया है तो फिटकरी को पानी में घोलकर कान में डालने से चींटी को तुरंत बाहर निकालने में मदद मिलती है।
जो खूनी बवासीर से परेशान हैं उन्हें फिटकरी को पानी में घोलकर अपनी गुदा में उसका सेंक लेना चाहिए या फिर आप साफ कपड़े को इस पानी में भिगोकर रख सकते हैं, जो कि खूनी बवासीर में लाभ प्रदान करता है।
जो पेशाब करते समय जलन की समस्या से अक्सर परेशान रहते हैं उन्हें 6 ग्राम पिसी हुई फिटकरी को एक गिलास पानी में घोलकर पीना चाहिए। ऐसा करने से पेशाब में जलन की समस्या से राहत मिलती है।
हाथ-पैरों की अंगुलियों में सूजन को दूर करने के लिए या फिर पानी में ज्यादा काम करने से हुई खाज की समस्या से राहत पाने के लिए पानी में फिटकरी उबाल लें और सुबह-शाम उससे हाथ धोएं।
गले में दर्द की शिकायत होने पर गर्म पानी में फिटकरी और नमक घोलकर उससे गरारे करें। ऐसा करने से टांसिल्स ठीक होते हैं और मुंह, गला और दांत भी साफ होते हैं।
बार-बार बुखार आने की स्थिति में एक ग्राम फिटकरी में दो ग्राम चीनी को मिला लें और उससे 2–2 घंटे बाद गरारे करते रहें। ऐसा करने से बार-बार बुखार आने से बचते हैं।
अगर आप मुंह के छाले से परेशान हैं तो आपके लिए ये सबसे सरल उपाय है कि फिटकरी को पानी में घोलकर उससे दिन में दो से तीन बार कुल्ला करें। ऐसा करने से मुंह के छाले जल्दी ठीक हो जाते हैं।
हैजा या बार-बार दस्त जैसी स्थिति में आपको सिर्फ आधा गिलास पानी में 6 ग्राम फिटकरी घोलकर कुछ दिन पीनी है और आपको इस स्थिति से जल्द से जल्द राहत पाने में मदद मिलती है।
गुम चोट लगने पर या फिर अंदरूनी चोट लगने पर आपको कम से कम 4 ग्राम फिटकरी पीसकर आधा किलो गाय के दूध में मिलाकर पीनी है। ऐसा करने से अंदरूनी चोट को भरने में तेजी से लाभ मिलेगा। से लाभ होता है।
खांसी कैसी भी हो फिटकरी उसमें राहत पहुंचाने का काम करती है। आपको सिर्फ आधा ग्राम पिसी हुई फिटकरी शहद में मिलाकर चाटनी है, जिससे दमा और खांसी में आराम मिलता है।
नकसड़ी या नकसीर चलने पर या फिर नाक से बेवजह खून निकलने पर दूध में थोड़ी-सी फिटकरी घोलकर 3–4 बूंद नाक में डालने से नाक में खून आना बंद हो जाता है।
benefits of alum : आपने फिटकरी (benefits of alum) का नाम तो सुना ही होगा। फिटकरी हर घर में आसानी से मिल जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फिटकरी कई परेशानियों को दूर कर सकती है। फिटकरी के प्रयोग से कई प्रकार की बीमारियों ने निजात पाया जा सकता है।
benefits of alum फिटकरी का इस्तेमाल
अगर आपके या आपके किसी भी घर में छोटे बच्चे के कान में चींटी या फिर कोई कीड़ा चला गया है तो फिटकरी को पानी में घोलकर कान में डालने से चींटी को तुरंत बाहर निकालने में मदद मिलती है।
जो खूनी बवासीर से परेशान हैं उन्हें फिटकरी को पानी में घोलकर अपनी गुदा में उसका सेंक लेना चाहिए या फिर आप साफ कपड़े को इस पानी में भिगोकर रख सकते हैं, जो कि खूनी बवासीर में लाभ प्रदान करता है।
जो पेशाब करते समय जलन की समस्या से अक्सर परेशान रहते हैं उन्हें 6 ग्राम पिसी हुई फिटकरी को एक गिलास पानी में घोलकर पीना चाहिए। ऐसा करने से पेशाब में जलन की समस्या से राहत मिलती है।
हाथ-पैरों की अंगुलियों में सूजन को दूर करने के लिए या फिर पानी में ज्यादा काम करने से हुई खाज की समस्या से राहत पाने के लिए पानी में फिटकरी उबाल लें और सुबह-शाम उससे हाथ धोएं।
गले में दर्द की शिकायत होने पर गर्म पानी में फिटकरी और नमक घोलकर उससे गरारे करें। ऐसा करने से टांसिल्स ठीक होते हैं और मुंह, गला और दांत भी साफ होते हैं।
बार-बार बुखार आने की स्थिति में एक ग्राम फिटकरी में दो ग्राम चीनी को मिला लें और उससे 2–2 घंटे बाद गरारे करते रहें। ऐसा करने से बार-बार बुखार आने से बचते हैं।
अगर आप मुंह के छाले से परेशान हैं तो आपके लिए ये सबसे सरल उपाय है कि फिटकरी को पानी में घोलकर उससे दिन में दो से तीन बार कुल्ला करें। ऐसा करने से मुंह के छाले जल्दी ठीक हो जाते हैं।
हैजा या बार-बार दस्त जैसी स्थिति में आपको सिर्फ आधा गिलास पानी में 6 ग्राम फिटकरी घोलकर कुछ दिन पीनी है और आपको इस स्थिति से जल्द से जल्द राहत पाने में मदद मिलती है।
गुम चोट लगने पर या फिर अंदरूनी चोट लगने पर आपको कम से कम 4 ग्राम फिटकरी पीसकर आधा किलो गाय के दूध में मिलाकर पीनी है। ऐसा करने से अंदरूनी चोट को भरने में तेजी से लाभ मिलेगा। से लाभ होता है।
खांसी कैसी भी हो फिटकरी उसमें राहत पहुंचाने का काम करती है। आपको सिर्फ आधा ग्राम पिसी हुई फिटकरी शहद में मिलाकर चाटनी है, जिससे दमा और खांसी में आराम मिलता है।
नकसड़ी या नकसीर चलने पर या फिर नाक से बेवजह खून निकलने पर दूध में थोड़ी-सी फिटकरी घोलकर 3–4 बूंद नाक में डालने से नाक में खून आना बंद हो जाता है।


