Gig Workers : अमेजन, उबर, जोमैटो के अस्थायी कर्मियों के लिए 200 करोड़ रुपये का कोष बनेगा

Screenshot 2023 02 10 154641
Gig Workers: Rs 200 crore fund to be created for temporary workers of Amazon, Uber, Zomato: Gehlot
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:02 AM
bookmark
Gig Workers : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को ओला, उबर, स्विगी, जोमैटो आदि कंपनियों के लिए काम करने वालों के लिये अस्थायी कर्मियों यानी 'गिग वर्कर्स' के लिए 200 करोड़ रुपये का कल्याण कोष स्थापित करने की घोषणा की है। गहलोत ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए यह घोषणा की।

Gig Workers :

  गहलोत ने कहा कि गिग वर्कर्स ओला, उबर, स्विगी, जोमैटो, अमेजन आदि कंपनियों के लिए काम करते हैं और उनकी संख्या तेजी से बढ़ रही है।उन्होंने कहा कि 'गिग इकॉनमी' का दायरा बढ़ रहा है और राज्य में 'गिग वर्कर्स' की संख्या बढ़कर 3-4 लाख हो गई है और इनकी सामाजिक सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है।गहलोत ने कहा "उन्हें उत्पीड़न से बचाने के लिए, मैं गिग वर्कर्स वेलफेयर एक्ट लाने का प्रस्ताव करता हूं, जिसके तहत गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के गठन के साथ, 200 करोड़ रुपये के साथ गिग वर्कर्स वेलफेयर फंड की स्थापना की जाएगी।’’

UP NEWS: पेंशन भुगतान में GDA को देना होगा 15 करोड़

अगली खबर पढ़ें

Trimbakeshwar Temple : त्र्यंबकेश्वर में ‘शिवलिंग’ पर बर्फ, जांच समिति ने तीन पुजारियों की करतूत बताया

Screenshot 2023 02 10 154054
Trimbakeshwar Temple
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 05:23 AM
bookmark
Trimbakeshwar Temple : महाराष्ट्र में नासिक जिले के प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पिछले साल जून में ‘शिवलिंग’ पर बर्फ के सिलसिले में पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल जांच समिति ने इस घटना को फर्जी करार दिया है और इस कृत्य के लिए तीन पुजारियों पर आरोप लगाया है।

Trimbakeshwar Temple :

  शिवलिंग पर बर्फ का वीडियो, जो कथित रूप से 30 जून, 2022 को पहली बार दिखा था, तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। हालांकि, विशेषज्ञों और अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ताओं ने इसके समय को लेकर सवाल उठाया क्योंकि यह गर्मी का महीना था और इस तरह के बर्फ के निर्माण के लिए अनुकूल जलवायु संबंधी दशाओं का अभाव था। एक पदाधिकारी ने कहा कि मंदिर न्यास की ओर से इस मामले में जांच के लिए गठित समिति सीसीटीवी फुटेज की छानबीन करने के बाद तीन पुजारियों तक पहुंची है जो इसमें कथित रूप से शामिल थे। इस घटना की जांच तब शुरू की गई जब अमरनाथ यात्रा चल रही थी।मंदिर के न्यासी प्रशांत गैधानी ने कहा, ‘‘तीनों पुजारियों ने बर्फ के टुकड़े को शिवलिंग पर रखा और इसका एक वीडियो प्रसारित किया। उन्होंने अमरनाथ गुफा मंदिर (जम्मू-कश्मीर में) के उद्घाटन के साथ-साथ यहां भी भक्तों को आकर्षित करने के लिए कथित तौर पर इस कार्य को अंजाम दिया था।’’

Uttrakhand News : देहरादून में परेड ग्राउंड के चारों तरफ निषेधाज्ञा लागू

उन्होंने विस्तार से बताया कि ‘पुरोहित’ मंदिर में अनुष्ठान और प्रार्थना करते हैं, जबकि ‘पुजारी’ पवित्र गर्भगृह के रखरखाव और प्रबंधन में शामिल होते हैं जिसमें ‘निर्मलया’ की सफाई शामिल है।त्र्यंबकेश्वर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि मंदिर के पदाधिकारी राशवी जाधव की शिकायत के आधार पर तीन पुजारियों के खिलाफ आठ फरवरी को पूजाघर में अपराध करने, ठगी और साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है और जांच जारी है। त्र्यंबकेश्वर मंदिर गोदावरी के मुहाने पर स्थित है जो देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।
अगली खबर पढ़ें

Rajyasabha : कैसे मिले रोजगार, भारत में बंद हो गई 1330 बहुराष्ट्रीय कंपनियां

12 8
RajyaSabha News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Feb 2023 08:36 PM
bookmark
Rajyasabha News : नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि देश में करीब 1,330 बहु-राष्ट्रीय कंपनियां (MNC) बंद हो गई वहीं 4,900 से अधिक नई कंपनियां खुली हैं जिससे रोजगार के नए अवसर खुले हैं।

Rajyasabha News

वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुछ बहुराष्ट्रीय कंपनियों का बंद होना और कुछ नयी कंपनियों का खुलना सामान्य बात है। उन्होंने कहा कि देश में 1,330 बहुराष्ट्रीय कंपनियां बंद हो गई हैं, जिनमें से 313 विदेशी कंपनियां हैं। प्रकाश ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी है कि इसकी तुलना में (बंद हुई कंपनियों) 4,906 नयी बहुराष्ट्रीय कंपनियां खुली हैं। इससे रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने हालांकि वह अवधि नहीं बताई कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां कब बंद हुईं और कब नई खुलीं।

UP Global Investors Summit: यूपी में 25,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा आदित्य बिड़ला ग्रुप

Sidharth Kiara Wedding: कियारा आडवाणी ने शेयर की पहली वीडियो

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।