Expressway Toll: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आज से शुरू होगा टोल टैक्स, यहां जाने वाहनों को दरे

Purvanchal expressway1 1 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 May 2022 03:26 PM
bookmark
नई दिल्ली: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Expressway Toll) पर टोल को लेकर बदलाव किया गया है। 1 मई से टोल टैक्स की शुरुआत हो चुकी है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के जैसे ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भी टोल टैक्स में 25 प्रतिशत छूट मिलना शुरू हो जाएगी। लखनऊ से गाजीपुर तक की बात करें तो दो मुख्य टोल प्लाजा सहित कुल 13 टोल प्लाजा होने जा रहे हैं। एक्सप्रेसवे पर बीच के एंट्री/एग्जिट पर 11 छोटे टोल प्लाजा होने जा रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Expressway Toll) पर देखे तो लखनऊ से गाजीपुर तक अलग-अलग गाड़ियों के लिए साल 2022-23 को ध्यान में रखकर टोल दरें (25 प्रतिशत की छूट के साथ) निर्धारित की जा चुकी है। कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 675 रुपये, हल्के व्यवसायिक वाहन, हल्के माल वाहन या मिनी बसों के लिए 1065 रुपये, बस या ट्रक के लिए 2145 रुपये टोल की दरें होने वाली है। ओवरसाइज्ड व्हीकल यानी 7 या अधिक पहिये वाले वाहनों को 4185 रुपये टोल टैक्स देने की जरूरत होगी। चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के संचालन, टोल कलेक्शन को लेकर चयनित एजेंसी को मंत्री परिषद की ओर से अप्रूवल मिलना शुरू हो गया है। उन्होंने जानकारी दिया है कि टोल प्लाज पर अलग-अलग जगहों पर आवश्यक कर्मियों सहित 6 एंबुलेंस और 12 पेट्रोलिंग वाहन भी होने जा रहे है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार टोल वसूली से राजस्व मिलने के अलावा वाहनों एवं यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करना शुरू किया जाएगा। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत चिकित्सा सुविधा भी देने की नसीहत दी गई है।

गाड़ियों से वसूला जाने वाला टोल टैक्स (रुपए में)

-कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन को लेकर 675 रुपये -हल्के व्यवसायिक वाहन, हल्के माल वाहन या मिनी बसों के लिए 1065 रुपये। -बस या ट्रक के लिए 2145 रुपये। -7 या अधिक पहिये वाले वाहनों के लिए 4185 रुपये देना होगा।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से संबंधित जानकारी

341 किलोमीटर लंबा ये प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे माना जाता है। यह लखनऊ के चांदसराय से शुरू होने के बाद गाजीपुर के हैदरिया गांव में खत्‍म हो जाता है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद राष्ट्रीय दिल्ली और लखनऊ से पूर्वी उत्तर प्रदेश सीधे जुड़ने वाला है, जिससे पूर्वांचल के लोगों के साथ-साथ बिहार के लोगों को भी सफर करने में काफी सुविधा होने वाली है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर देखा जाए तो उत्तर प्रदेश के 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर को जोड़ेगा. जुलाई 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की बुनियाद रख दिया था।      
अगली खबर पढ़ें

Kisan Samman Nidhi Yojana- खुशखबरी! 31 मई तक निपटा ले ये जरूरी काम, जल्द आने वाला है किसान योजना का पैसा

Picsart 22 05 01 09 45 20 585
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:47 PM
bookmark
Kisan Samman Nidhi Yojana- सरकार द्वारा किसानों के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं उन्हीं में से एक योजना है- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रतिवर्ष देश के गरीब किसानों को 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। 6 हजार की यह राशि किसानों को 3 किस्तों में दी जाती है। सरकार द्वारा अब तक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10 किस्तें दी जा चुकी है। अब जल्द ही योजना की 11वीं किस्त किसानों के खाते में आने वाली है।

11वीं किस्त के लिए e-KYC है अनिवार्य -

किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में 11वीं किस्त के लिए e-KYC को अनिवार्य कर दिया गया है। अतः e-KYC की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही किसान 11वीं किस्त का लाभ उठा सकेंगे। e-KYC की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए 31 मई 2022 तक का समय दिया गया है। किसानों से अनुरोध किया जा रहा है कि जल्द से जल्द वो अपनी e-KYC की प्रक्रिया पूरी कर ले। उम्मीद जताई जा रही है कि मई के पहले तथा दूसरे सप्ताह में किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त किसानों के खाते में आ जायेगी।

ऑनलाइन भी कर सकते है e-KYC -

किसान भाई 31 मई तक e-KYC की प्रक्रिया ऑनलाइन भी पूरी कर सकते हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in को पुनः खोल दिया गया है। इस वेबसाइट की मदद से घर बैठे ही e-KYC की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

कैसे करे ऑनलाइन e-KYC -

ऑनलाइन ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए सर्वप्रथम लाभार्थी को https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर फार्मर्स कॉर्नर के अंतर्गत e-KYC कॉलम पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सामने जो पेज खुलकर आएगा वहां पर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा इसके बाद सर्च टैब पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जनरेट होगी। इस ओटीपी को आपको वेबसाइट पर सबमिट करना होगा। इसके साथ ही आप के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Purvanchal Express Way- आज से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर देना होगा टोल टैक्स, ये दरें की गई हैं निर्धारित

ऑफलाइन भी कर सकते है e-KYC की प्रक्रिया पूरी-

ऑफलाइन e-KYC की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।
अगली खबर पढ़ें

Purvanchal Express Way- 1 मई से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर देना होगा टोल टैक्स, ये दरें की गई हैं निर्धारित

Picsart 22 04 30 22 24 41 701
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 1 मई से लगेगा टॉल टैक्स
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 May 2022 04:03 AM
bookmark
Purvanchal Express Way- 1 मई 2022 से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सफर करने वाले यात्रियों को टोल टैक्स भरना पड़ेगा। हालांकि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की तरह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भी टोल टैक्स में 25% की छूट मिलेगी लेकिन एक्सप्रेस वे पर कहीं से भी यात्रा शुरू करने पर यात्रियों को टोल टैक्स भरना अनिवार्य होगा।

लखनऊ से गाजीपुर के बीच में बने हैं 13 टोल प्लाजा -

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Express Way) पर लखनऊ से गाजीपुर के बीच में 13 टोल प्लाजा बनाए गए हैं। इसके अलावा बीच बीच में एग्जिट और एंट्री को ध्यान में रखकर 11 छोटे टोल प्लाजा बनाए गए हैं। लखनऊ से गाजीपुर के बीच में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अलग-अलग वाहनों के लिए 25% छूट के साथ साल 2022-23 की टोल दरें निर्धारित की गई है। हल्की सामान्य वाहन जैसे जी कार्बनिक याद के लिए ₹675 की शुल्क निर्धारित की गई है जबकि हल्के व्यावसायिक वाहनों के लिए ₹1065 की शुल्क तथा ट्रक एवं बसों के लिए 2145 रुपए की शुल्क निर्धारित की गई है। 7 या इससे अधिक पहियों के वाहनों के लिए 4185 रुपए का टोल टैक्स निर्धारित किया गया है।
Jacqueline Fernandez- जैकलिन फर्नांडिस पर ED की बड़ी कार्रवाई, जब्त हुई 7.23 करोड़ की प्रॉपर्टी

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़े हैं ये शहर -

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Express Way) उत्तर प्रदेश राज्य का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे है जो 340.82 किलोमीटर लंबा है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू होकर यह एक्सप्रेस वे गाजीपुर जिले तक बना हुआ है। यह एक्सप्रेस वे प्रदेश के 9 जिले को जोड़कर बना हुआ है जिसमें लखनऊ (Lucknow), बाराबंकी (Barabanki), अमेठी (Amethi), सुल्तानपुर (Sultanpur), अयोध्या (Ayodhya), अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar), आजमगढ़ (Azamgarh), मऊ (Mau) और गाजीपुर (Gazipur) जिले शामिल हैं।