National News : पाक सीमा पर बनी सुरंगों का पता लगाएंगे रडार युक्त ड्रोन

Drone
Radar equipped drones will detect tunnels built on Pak border
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:45 AM
bookmark
नई दिल्ली/जम्मू। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय सीमा पर आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ में इस्तेमाल की जाने वाली सुरंगों की मौजूदगी का पता लगाने को लेकर पहली बार रडार लगे ड्रोन तैनात किए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

National News

सुरक्षा बल द्वारा सुरंग का पता लगाने के अभ्यास के तहत हाल में इस मोर्चे पर स्वदेश में निर्मित तकनीकी उपकरण का इस्तेमाल किया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी आतंकवादी भारतीय क्षेत्र में घुसने और जम्मू-कश्मीर या देश के किसी अन्य स्थान पर हमले करने में सक्षम नहीं हो। इन सुरंगों का इस्तेमाल नशीले पदार्थों, हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी के लिए भी किया जाता रहा है।

National News : छत्तीसगढ़ : शिकारियों के बिछाए बिजली तारों की चपेट में आने से हाथी की मौत

बीएसएफ ने पिछले तीन वर्षों में जम्मू मोर्चे (भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा) के लगभग 192 किमी में कम से कम पांच सुरंगों का पता लगाया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दो ऐसी सीमा-पार सुरंगों का पता 2020 और 2021 में लगाया गया था, जबकि एक पिछले साल मिली थी और ये सभी जम्मू के इंद्रेश्वर नगर सेक्टर में पाई गई थीं।

National News

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय सीमा के जम्मू क्षेत्र में सुरंगों का आएदिन पता चलने के मद्देनजर खतरे का मुकाबला करने के लिए एक स्मार्ट तकनीकी उपकरण खरीदा है। पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ करने के लिए आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली इन गुप्त संरचनाओं की जांच के लिए क्षेत्र में एक से अधिक रडार युक्त ड्रोन तैनात किए गए हैं। क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में तैनात किए जा रहे रडार एक भारतीय निर्माता द्वारा विकसित किए गए हैं और ये सुरंगों की मौजूदगी का पता लगाने तथा उनकी लंबाई को मापने के लिए मजबूत रेडियो तरंगों का प्रयोग करते हैं। अधिकारियों ने कहा कि रडार के विशिष्ट विवरण का खुलासा नहीं किया जा सकता है, लेकिन नए उपकरण से सुरंग का पता लगाने में सैनिकों को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसकी प्रभावशीलता का अभी अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मोर्चे पर ऐसे इलाकों तक बेहतर पहुंच प्रदान करने के लिए ड्रोन पर रडार लगाए गए हैं, जहां तक जमीनी टीम का पहुंचना मुश्किल है। आमतौर पर छिपी सुरंगों की निगरानी सीमा बाड़ से लगभग 400 मीटर दूर तक की जाती है।

Mumbai News : मुंबई : रेस्टोरेंट में बम होने की झूठी खबर देने वाला गिरफ्तार

बीएसएफ के सुरंग रोधी निगरानी दल ड्रोन को दूर से नियंत्रित करते हैं, जब वे मोर्चे पर एक विशिष्ट क्षेत्र का पता लगाने के लिए बाहर जाते हैं और हाथ से इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के साथ ‘फ्लाइंग रडार’ की सहायता लेते हैं। एक अधिकारी ने कहा कि एक समस्या जो इन रडार के सामने आती है, वह धूल की मात्रा है, जो ड्रोन के उड़ने के कारण उत्पन्न होती है। वे नीचे जमीन को स्कैन करने के लिए रडार द्वारा उत्सर्जित होने वाली रेडियो तरंगों से टकराते हैं। यह एक शुरुआत है और नए उपकरण को अभी भी सटीक बनाया जाना है। जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा 192 किलोमीटर लंबी है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पंजाब, राजस्थान और गुजरात से भी लगी है, जिसकी कुल लंबाई 2289 किलोमीटर है। क्षेत्र में मिट्टी की ढीली संरचना के कारण सुरंग बनाए जाने का खतरा हमेशा बना रहता है। बीएसएफ ने पिछले एक दशक में यहां लगभग दस ऐसी संरचनाओं का पता लगाया है।
अगली खबर पढ़ें

Air India News : एअर इंडिया फ़्लाइट पेशाब केश में हुआ बड़ा खुलासा, नशे में धुत्त था पेशाब करने वाला

23 6
Air India News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 11:40 PM
bookmark

Air India News : एअर इंडिया में महिला यात्री पर पेशाब करने वाले मामले में एक चश्मदीद गवाह सामने आया है। जिसने दावा किया है कि पेशाब करने वाला शख्स पूरी तरह से नशे में धुत्त था। यह चश्मदीद गवाह न्यूयॉक से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उसी फ्लाइट में था, जिसमें यह घटना घटित हुई। यह चश्मदीद गवाह सौगात भट्टाचार्जी हैं। उन्होंने दावा किया यह वारदात लंच के बाद हुई थी।

Air India News

एअर इंडिया न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट के पैसेंजर सौगात भट्टाचार्जी ने बताया कि यह घटना लंच के बाद हुई थी। आरोपी शंकर मिश्रा ने 4 बार शराब का सेवन किया था। फिर वह भट्‌टाचार्जी से भी बार-बार सवाल पूछ रहा था। लंच खत्म करने के बाद भट्टाचार्जी ने फ्लाइट अटेंडेंट से शंकर पर नजर रखने को कहा था।

कौन हैं भट्‌टाचार्जी फ्लाइट में पेशाब कांड के चश्मदीद सौगात भट्टाचार्जी अमेरिका में डॉक्टर हैं। उस फ्लाइट में वे 8ए सीट पर थे, जबकि आरोपी की सीट उनके बगल में 8सी थी। सौगात के मुताबिक शंकर ने लंच के दौरान सिंगल माल्ट व्हिस्की के चार पैग लिए थे। लंच के पहले और बाद भी उसने शराब पी। उसकी चाल से ही पता चल रहा था कि वो नशे में धुत है।

भट्‌टाचार्जी ने बताया कि जिस महिला के साथ यह घटना हुई, वे काफी जेंटल थीं। शंकर के पेशाब करने के बाद दो जूनियर एयर होस्टेस ने उन्हें साफ किया। मैं उनकी सीनियर के पास गया और उनसे दूसरी सीट देने के लिए कहा, लेकिन उसने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकती थी, क्योंकि उन्हें पहले कैप्टन से परमिशन लेनी पड़ती।

पीड़ित के पास केवल एक विकल्प था कि उसे फर्स्ट क्लास में भेजा जाए, क्योंकि बिजनेस क्लास भरी हुई थी। फ्लाइट क्रू ने महिला की सीट को साफ किया और पेशाब की गंध वाली सीट पर कंबल रख दिए। वे चाहते तो महिला को शंकर मिश्रा की सीट दे सकते थे, लेकिन उन्होंने महिला की परेशानी को कम करने के लिए कुछ नहीं किया।

इस कांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

Air India : विमान में पेशाब करने की घटना में कैप्टन, चालक दल को बलि का बकरा न बनाएं : पूर्व पायलट

Air India Urine Case : एअर इंडिया के सीईओ ने विमान में पेशाब करने की घटना के लिए माफी मांगी

Air India Urine case : एअर इंडिया के विमान में ‘पेशाब’ करने की घटना : दिल्ली पुलिस ने आरोपी को बेंगलुरु से पकड़ा

Air India: एयर इंडिया 50 बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदेगा

अगली खबर पढ़ें

National News : छत्तीसगढ़ : शिकारियों के बिछाए बिजली तारों की चपेट में आने से हाथी की मौत

Hathi
Chhattisgarh : Elephant dies after coming in contact with electric wires laid by poachers
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:33 PM
bookmark
महासमुंद (छत्तीसगढ़)। शिकारियों द्वारा बिछाए गए बिजली के तारों की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई है। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

National News

संभागीय वन अधिकारी (महासमुंद) पंकज राजपूत ने बताया कि महासमुंद के जंगलों में कोडार बांध के पास यह घटना शनिवार रात को हुई। उस दौरान दो हाथी एमई-1 और एमई-5 इलाके में विचरण कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों हाथी पड़ोसी गरियाबंद जिले से छह जनवरी को महासमुंद आए और सिरपुर की ओर जा रहे थे।

Ayodhya Ram Mandir इस साल की सबसे बड़ी खुशखबरी, 10 जनवरी से खुलेंगे अयोध्या राम ​मंदिर से दरवाजे

अधिकारी ने बताया कि रास्ते में कोडार बांध के पास एमई-5 शिकारियों द्वारा बिछाए गए बिजली तारों की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बिजली की तार 11 किलोवाट की लाइन से जुड़ी थी।

International News : भारतीय छात्रों के लिए मुश्किल हुई विदेश में पढ़ाई

National News

अधिकारी के मुताबिक सूचना मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि तार बिछाने वालों की पहचान के लिए स्वान दस्ते की मदद ली जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पिछले पांच वर्षों में विभिन्न कारणों से 70 से ज्यादा हाथियों की मौत हुई है। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।