Demonetisation Part-II : नोटबंदी पर पर्दा डालने के लिए की गई ‘दूसरी नोटबंदी’, निष्पक्ष जांच हो : खरगे

13 18
'Second demonetisation' done to cover up demonetisation, fair investigation should be done: Kharge
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 May 2023 07:40 PM
bookmark
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा 2,000 रुपये के नोट को सितंबर 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा के बाद शनिवार को केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि क्या नोटबंदी रूपी गलत निर्णय पर पर्दा डालने के लिए यह ‘दूसरी नोटबंदी’ की गई है। उन्होंने कहा कि एक निष्पक्ष जांच से ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।

Demonetisation Part-II

27 Yogas in astrology : क्या होते हैं ज्योतिष के 27 योग जिनके होने पर बढ़ सकती है शुभता या हो सकता है विनाश 

नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था को दिया था गहरा जख्म खरगे ने ट्वीट कर कहा कि आपने पहली नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को एक गहरा जख्म दिया था, जिससे पूरा असंगठित क्षेत्र तबाह हो गया। एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) ठप हो गए और करोड़ों रोजगार गए। अब 2,000 रुपये के नोट वाली ‘दूसरी नोटबंदी।’ क्या यह गलत निर्णय के ऊपर पर्दा डालना है? एक निष्पक्ष जांच से ही कारनामों की सच्चाई सामने आएगी।

Demonetisation Part-II

Noida news : अकाउंट से जालसाजों ने निकाली नकदी

आरबीआई ने की नोट के चलन से बाहर होने का ऐलान उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट को सितंबर 2023 के बाद चलन से बाहर करने की शुक्रवार को घोषणा की। इस मूल्य के नोट को बैंकों में 23 मई से जाकर बदला जा सकता है। आरबीआई ने शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है। हालांकि, एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जा सकेंगे। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Congress government in Karnataka : सिद्धारमैया CM और डीके शिवकुमार Dy. CM

12 17
Siddaramaiah CM and DK Shivakumar Dy. CM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:58 PM
bookmark
बेंगलुरु। कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के बाद आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी डिप्टी सीएम की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में तीसरे मोर्चे के कई दिग्गज नेता इस शानदार शपथ ग्रहण समारोह के गवाह बने।

Congress government in Karnataka

IPL-2023 : आज खेले जाएंगे दो मुकाबले, CSK Vs. DC और KKR Vs. LSG के बीच होगी भिड़ंत

देशभर के दिग्गज बने गवाह कांटेरावा स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में भीड़ के अलावा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार, एमके स्टालिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, फारूख अब्दुला, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सीपीआई नेता सीताराम येचुरी, फिल्म अभिनेता कमल हसन सहित कई विपक्षी नेता मौजूद रहे।

Congress government in Karnataka

G7 News : संप्रभुता के सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहता है भारत : मोदी

इन विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ शपथ ग्रहण के दौरान 8 विधायकों ने भी मंत्रिपद की शपथ ली। इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जी. परमेश्वर, लिंगायत नेता एमबी पाटिल, केजे जॉर्ज, केएच मुनियप्पा, सतीश जर्कीहोली, जमीर अहमद खान, रामलिंगा रेड्डी, बीके हरिप्रसाद और प्रियांक खरगे शामिल हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Business News : सरकारी कंपनी NTPC ने जारी किए तिमाही नतीजे, खुश हुए शेयर होल्डर्स

11 18
Government company NTPC released quarterly results, shareholders happy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 May 2023 06:39 PM
bookmark
मुंबई। शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है। कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। सरकारी कंपनी NTPC ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 5672 करोड़ रुपये का तगड़ा मुनाफा हुआ है, जो सालभर पहले की समान तिमाही में 5618 करोड़ रुपये था। सरकारी कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजों के साथ धमाकेदार डिविडेंड को भी मंजूरी दी है।

Business News

Shiv Nadar University Murdercase : कहां से आई छात्र के पास पिस्टल, विश्वविद्यालय प्रशासन पर उठ रहे सवाल

मार्च तिमाही में कुल आय रही 41,318 करोड़ रुपये एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक मार्च तिमाही में कुल आय 41,318 करोड़ रुपये की रही, जोकि सालभर पहले की अवधि में 34,358 करोड़ रुपये रही थी। सालाना आधार पर Q4 में ग्रॉस जेनरेशन 8334 करोड़ यूनिट्स से बढ़कर 8967 करोड़ यूनिट्स रही। एनर्जी बिक्री में भी इजाफा हुआ है। मार्च तिमाही एनर्जी बिक्री 7695 करोड़ यूनिट्स से बढ़कर 8342 करोड़ यूनिट्स हो गया। बता दें कि Q4 में कैपटिव माइंस कोल आउटपुट सालाना आधार पर 43.6 लाख टन से बढ़कर 64.8 लाख टन हो गया।

Business News

Noida News : जेपी अमन सोसायटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ खोला मोर्चा

दमदार नतीजों के बाद तगड़े डिविडेंट को मंजूरी कंपनी ने दमदार नतीजों के साथ तगड़े डिविडेंड को भी मंजूरी दी है। इसके तहत निवेशकों को 10 रुपसे के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर तीन रुपये का डिविडेंड मिलेगा। यानी निवेशकों को हर शेयर पर 30 फीसदी तक का तगड़ा प्रॉफिट मिलेगा। हालांकि, डिविडेंड पर अंतिम मंजूरी AGM में मिलेगी। इसके 30 दिन के भीतर निवेशकों के खाते में डिविडेंड की रकम आ जाएगी। फिलहाल AGM की तारीख तय नहीं हुई है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।